Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Friday 1 December 2023

देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक भागीदारी हो सुनिश्चित:-  विधायक राजेश नागर

देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक भागीदारी हो सुनिश्चित:- विधायक राजेश नागर

 

फरीदाबाद,01 दिसम्बर।  तिगावं के विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक भागीदारी सुनिश्चित हो।विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को गांव मंझावली में विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में की बतौर मुख्य शिरकत करते हुए कहा कि सरकार अन्तोदय योजना के तहत गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए प्रयासरत है। गरीब परिवारों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं लाभ दिया जा रहा है।   

उन्होंने कहा कि  पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2047 को जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। इसके लिये हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। 

विधायक राजेश नागर गांव मंझावली  में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि सरकार आपके द्वार आकर वहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है।

 विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से सम्बन्ध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है। यह यात्रा यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांव व  शहरी वार्डों में जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उस बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। हरियाणा के सभी गांवों और शहरों के सभी वार्डो में यह यात्रा पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 विधायक राजेश नागर ने कहा कि  केन्द्र में मौजूद मोदी  सरकार व हरियाणा में मनोहर सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए चहुक विकास के निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि आपके गांव में भी जो समस्याएं या विकास रूपी कार्य मेरे संज्ञान में लाए गये, मैने उन्हें करवाने का काम किया है। चाहे उन कार्यों में सडक़ों का निर्माण हो, सामुदायिक भवन  का निर्माण हो, बिजली, पानी का कार्य हो या अन्य कोई विकास कार्य हो। 

 उन्होंने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं,जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। 

 उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लोगों को भी मिल रहा है, चाहे उसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पैंशन या अन्य किसी प्रकार की पैंशन योजना शामिल हो। आयुष्मान योजना के तहत जिस व्यक्ति की आय 1.80 लाख से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है। इसका अब दायरा बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया है। जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, वह 1500 रुपये की राशि जमा करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। हरियाणा में चिरायु योजना के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।  ताकि यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो, तो उसका प्रारम्भिक चरण में पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नही है।

 विभागों द्वारा यहां पर स्टाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जो जानकारी दी जा रही है, उसका अवलोकन किया और उपस्थित सभी को कहा कि जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से किसी कारणवश वंचित रह गया है, उसका मार्गदर्शन करते हुए, उसे योजना का लाभी दिलवाएं। इस मौके  ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के 

 को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर कार्य करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश की तकदीर बदलने का काम करेंगे। हमें अपने देश को स्वर्णिम देश बनाने का काम करना है। उन्होने इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए

विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के लगभग 2.50 लाख गांवों में यह यात्राएं आयोजित करके आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, हमें संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। 

कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

 इस मौके पर उपस्थित सभी को कहा कि वे इस यात्राओं का लाभ उठाएं। यहां पर सभी विभागों के स्टाल लगाए गये हैं जहां पर लोगों को उनके विभाग से सम्बन्धित जो योजनाएं क्रियान्वित हैं।  उस बारे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को उन्होंने कहा कि वे लोगों को घरों से लाकर इन योजनाओं के बारे जानकारी उपलब्ध करवाएं और जो भी व्यक्ति जिस योजना के तहत पात्र है उसे योजना का लाभ दिलवाने में उसका सहयोग करें। यही यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य है।

 विधायक राजेश नागर का गांव मंझावली में पंहुचने पर सरपंच रमेश चन्द्र के नेतृत्व में स्वागत समिति व अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की भजन मंडली ने गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 लोगों को यह मिला लाभ:-

  इस मौके पर जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, चाहे उसमें आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजना का किसी किसान को लाभ मिला है, या स्वास्थ्य विभाग से जिस योजना का लाभ मिला है, उन लाभार्थियों ने योजना का लाभ मिलने का अनुभव सांझा करते हुए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

Tuesday 25 July 2023

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और एनसीबी के बीच समझौता

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और एनसीबी के बीच समझौता

फरीदाबाद, 265 जुलाई - विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद और राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद (एनसीबी), बल्लभगढ़ के बीच समझौता किया गया है। यह समझौता सिविल इंजीनियरिंग और संबद्ध विषयों में सहयोगात्मक अनुसंधान और विकास गतिविधियों के संचालन को सुविधाजनक बनायेगा। 


समझौते पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग और एनसीबी के महानिदेशक डॉ. एल.पी. सिंह ने कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर निदेशक (आरएंडडी) प्रो. नरेश चौहान, डीन एफईटी प्रो. राजकुमार, डीन (अकादमिक) प्रो. आशुतोष दीक्षित, सिविल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष (प्रभारी) डॉ. रजनी सग्गू और एनसीबी के प्रतिनिधि श्री कपिल कुकरेजा और श्री अंकुर मित्तल, तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

समझौते का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसरों को सुविधाजनक बनाना है। इसके अलावा, यह दोनों संस्थानों के बीच प्रयोगशाला संसाधनों, संयुक्त सेमिनारों, कार्यशालाओं और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलनों के माध्यम से आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेगा, जिससे शिक्षा और उद्योग विशेषज्ञों के बीच परस्पर ज्ञान साझाकरण और नेटवर्किंग को बढ़ावा मिलता है।

कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा समझौते को अनुसंधान-उन्मुख लक्ष्यों के साथ सम्बद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं पर बोलते हुए प्रो. तोमर कहा कि एनसीबी के साथ सहभागिता सिविल इंजीनियरिंग और संबद्ध क्षेत्रों में अनुसंधान को प्रेरित करेगी। प्रो. तोमर ने सहयोगात्मक अनुसंधान परियोजनाओं के माध्यम से प्रतिष्ठित फंडिंग एजेंसियों से अनुसंधान अनुदान हासिल करने की क्षमता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक अनुसंधान तथा नवाचारों को आगे बढ़ाने में वित्त पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए, दोनों संस्थाएं मिलकर अवसरों का लाभ उठाने की दिशा में काम कर सकती है।

एनसीबी के महानिदेशक डॉ. एल.पी. सिंह ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सहयोग की पेशकश करते हुए कहा कि इस साझेदारी से विश्वविद्यालय के छात्रों को एनसीबी की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में काम करने का अवसर मिलेगा। व्यावहारिक अनुभवों से छात्रों को अपने भविष्य के करियर के लिए कौशल हासिल करने में मदद मिलेगी। 

प्रो. सुशील कुमार तोमर और डॉ. एल.पी. सिंह ने दोनों पड़ोसी संस्थानों के बीच भौगोलिक लाभ को स्वीकार किया, जो दोनों संस्थानों के लिए संसाधनों, ज्ञान और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। उन्होंने औद्योगिक प्रासंगिकता के साथ संयुक्त अनुसंधान एवं विकास और नवाचार परियोजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला, जिन्हें फंडिंग एजेंसियों द्वारा साझेदारी में वित्त पोषित किया जा सकता है। डॉ. एल.पी. सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्रों को एनसीबी में उपलब्ध अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों को उन्नत अनुसंधान करने और सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
 स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली  में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद एक जुलाई को स्लोवेनिया (यूरोप) में वर्ल्ड एथलेटिक फेडरेशन द्वारा आयोजित की गयी मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लढोली गांव के लोकेश राजपूत ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है। 


इस मोके पर बधाई देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वर्ण पदक विजेता लोकेश को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा की फरीदाबाद और प्रदेश के लिए बड़ी ख़ुशी और गर्व की बात हैं की विदेशो में हमारे फरीदाबाद का डंका बज रहा हैं और युवा अलग अलग खेलो में स्वर्ण पदक ला रहे हैं जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति कों गर्व है, अभी हाल ही के महीने में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन द्वारा कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के शुभम बिसला ने भी शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था जिसको भी पूर्व मंत्री ने गांव में जाकर सम्मानित किया था।

यूरोप (स्लोवेनिया) से लौटने के बाद से ही लोकेश राजपूत के पैतृक गांव  में बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है। आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बधाई देने पहुँचने पर आसपास के गांव के कई पूर्व सरपंच भी मोके पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने इस मोके पर लोकेश की माता कमलेश देवी को बधाई दी और कहा की लोकेश की सफलता का श्रेय कमलेश देवी तथा उनके पिता वेदपाल थानेदार को जाता हैं ।

पूर्व मंत्री ने कहा की लोकेश की इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर जिले व प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे। विपुल गोयल ने लोकेश राजपूत को भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के बल पर और मेडल जीते और देश का नाम इसी प्रकार गौरवान्वित करते रहे। इससे पहले लहडोली गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं के साथ साथ पगड़ी बाँधकर स्वागत किया। सभी ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी के भाव थे।

इस मोके पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच बद्री, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व सरपंच सतपाकाश उर्फ़ ढल्लू, पूर्व सरपंच शाहपुर डॉक्टर जगदीश गोयल, पूर्व सरपंच हरिओम, रमेश पूर्व सरपंच, बीर सिंह, राजबीर, रत्न सिंह, वीरेंदर सिंह, रणवीर भगत, योगेश गर्ग व अन्य काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Wednesday 22 March 2023

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

 FARIDABAD : अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2023 को अग्रवाल महाविद्यालय के प्रागंण में महाविद्यालय की यूथ रैड क्रॉस इकाइयों के द्वारा थैलासैमिक्स इंडिया दिल्ली इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी केंद्रीय शाखा नई दिल्ली व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसैमिया, शिवलिक सी एस आर फ़ाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच शिविर का आयोजन किया गया l इसी टेस्ट से ही थेलासिमिया जैसी घातक बीमारी को भारत वर्ष  को थेलासिमिया मुक्त किया जा सकता है । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत जी का इस तरह के शिविरों के आयोजन की पीछे जो उद्देश्य है व सभी को स्वस्थ रखना है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकते हैं l फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के जनरल सेक्रेटरी श्री रविंद्र डुडेजा जी ने सभी को बताया कि अगर थैलेसीमिया कैरियर पुरुष की शादी थैलेसीमिया कैरियर महिला से हो जाए तो उनके बच्चे के थैलेसीमिया ग्रसित होने की संभावना बहुत अधिक होती हैं इसलिए ये शिविर मानव कल्याण के लिए एक वरदान साबित होगा l  

उन्होंने बताया की थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिनों में खून चढ़ाया जाता है और अब से पहले जागरूकता के अभाव के कारण ऐसे बच्चों की 10 से 12 वर्ष की उम्र में ही मृत्यु हो जाती थी l परन्तु आज थेलासिमिया ग्रस्त बच्चे एक साधारण जीवन जी रहे है जिसके लिए समय पर रक्त का मिलना व सूचित दवाइयों का मिलना । थैलेसीमिया की जांच व जागरूकता ही ऐसे बच्चों के जन्म को रोकने में मदद करती है l  शिविर के आयोजन में फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के प्रधान श्री हरीश रतरा, मेंबर श्री जे.के. भाटिया व कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुकरेजा जी का भी सहयोग रहा l शिविर में विशेष सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को शिवालिक सी एस आर फाऊंडेशन के द्वारा टी-शर्ट वितरित की गईं l गौरतलब है कि शिविर में 153 विद्यार्थियों ने जांच कराई l शिविर का आयोजन प्राचार्य जी की सद्प्रेरणा से हुआ व इसमें महाविद्यालय के यूथ रैड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ. जयपाल सिंह, काउंसलर श्रीमती पूजा,  श्री सुभाष कैलोरिया व श्री लवकेश की विशेष भूमिका रही l

Monday 28 November 2022

 जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर - रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन:- सीटीएम अमित मान

जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर - रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन:- सीटीएम अमित मान

 फरीदाबाद,28 नवम्बर। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के सौजन्य से जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं डीसी   विक्रम सिंह के  निर्देशानुसार सचिव बिजेंद्र सौरोत  के मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में विद्यालय प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पाँच दिवसीय  जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।  इस प्रशिक्षण शिविर मे खंड फरीदाबाद और खंड बल्लभगढ़ के विद्यालयों के  प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस शिविर का शुभारंभ अमित मान नगराधीश फरीदाबाद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रैड क्रॉस एक मानवीय संस्था है जो मानव कल्याण के विभिन्न कार्य करती है। जब भी कोई आपदा आती है तो रैड क्रॉस सोसाइटी सदैव तत्पर रहती है। नगराधीश अमित मान का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन है और अनुमानतः दो सौ देशों में रेड क्रॉस की शाखाएं मानवतावादी कल्याणकारी योजनाओं में सेवाएं दे रही है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि रेड क्रॉस ही एकमात्र ऐसी संस्था है जिसे परोपकारी और लोक हितार्थ समर्पित कार्यों के लिए चार बार नोबेल पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों से कहा की वे इस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य, सेवा और सहयोग के उद्देश्य के साथ, रेडक्रॉस के उद्देश्यों, सिद्धांतो, कार्यों तथा  रेडक्रॉस के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के विषय में विस्तृत ज्ञान प्राप्त करेंगे तथा इसी से सबंधित भाषण प्रतियोगिता और पेटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होगा। आज प्रथम दिवस पर शिविर के कार्यक्रम का प्रारंभ शुरुआत योगा एवं जूनियर रैड क्रॉस की प्रार्थना के साथ किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशाक कैशिक  ने रैड क्रॉस के इतिहास, जूनियर रैड क्रॉस की गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि रैड क्रॉस चिन्ह का प्रयोग एवं दुरुपयोग बारे जानकारी दी। 

सेवकों का समाज के लिए महत्व एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए जागरूक किया। आज रिसोर्स पर्सन के रूप में नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर मीनू कौशल, प्राथमिक चिकित्सा के वरिष्ठ प्रवक्ता पी सी गौड़, नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विभिन्न विद्यालय से आए हुए जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन नरेंद्र कुमार शास्त्री ने किया। विद्यालय प्राचार्य ने शिविर मे प्रतिभागिता कर रहे जिला रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों, रिसोर्स पर्सन्स, सभी जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों और अध्यापकों का स्वागत और अभिनंदन किया।

Sunday 30 October 2022

 छठ मईया के जयकारे से गूंज उठा प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति का प्रांगण

छठ मईया के जयकारे से गूंज उठा प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति का प्रांगण

फरीदाबाद :  प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया हम सबकी ‘अरज’ सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना की उसके बाद अस्त होते सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्घ्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार व प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के प्रधान गंगेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन प्रदीप राणा व मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंo मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद मौजूद थे। टिपर चंद ने कहाकि छठ पूजा का यह पर्व पूर्वांचल के लोगों का प्रमुख त्यौहार है। पूर्वांचल के परिवार की महिला व पुरुष इस दिन परिवार की मंगलकामना के लिए व्रत रखते है। उन्होंने सभी पूर्वांचल परिवार को छठ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उद्योगपति भुवनेश्वर शर्मा, भाजपा नेता अनिल प्रताप, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल,डॉ अजय तिवारी,बिजनेसमैन तपन रावत,मॉडल डॉ विंध्या गुप्ता, समाजसेवी राज साहनी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला,बीजेपी युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला समस्त भक्तों ने संत श्री राधे जी सरकार के साथ मिलकर मुजेसर थाने के पुलिसकर्मियो ने पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को दिया अर्घ्य 

राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार कहा कि जहां देश की पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की आराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को श्रद्धालु दिल से मनाते है। छठ माता की इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए निमंत्रण भी दिया।

Sunday 9 October 2022

 महाराजा अग्रसेन जयंती ओर प्रतिभा सम्मान समारोह अवसर पर नूँह पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

महाराजा अग्रसेन जयंती ओर प्रतिभा सम्मान समारोह अवसर पर नूँह पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

नूँह अग्रवाल कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को महाराजा अग्रसेन जयंती ओर प्रतिभा सम्मान समारोह मे मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित किया। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल कार्यकारिणी समिति द्वारा वैश्य समाज से चयनित सरकारी ओर गैर सरकारी पदों पर बैठे प्रतिभाशाली लोगो को सम्मानित भी किया ।

इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ओर महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए आयोजनकर्ताओं के साथ साथ सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई दी। 

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की  महाराजा अग्रसेन ने वैश्य समाज को तो एक नई दिशा देने का काम किया ही है ओर सर्व समाज् के लोगों के उत्थान मे भी महाराजा अग्रसेन ने अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को बताया की महाराजा अग्रसेन पौराणिक कर्मयोगी होने के साथ- साथ तपस्वी एवं महादानी भी थे जिन्होंने बाल्यकाल से ही संघर्षों से जूझते हुए अपने आदर्श जीवन कर्म से, सकल मानव समाज को महानता का जीवन-पथ दर्शाया ओर देवताओं के लिए दी जाने वाली पशु बलि जैसी प्रथा को बंद कराने का अहम काम किया।

पूर्व मंत्री ने महाराजा अग्रसेन की तुलना केंद्र की माननीय  मोदी- मनोहर सरकार से करते हुए कहा की आज भाजपा सरकार महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतो पर चलने वाली सरकार है जो अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभान्वित करने के उद्देश्य से काम कर रही है। 

अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में पहुँचने पर समिति के लोगों ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का बतौर मुख्यातिथि फूल मालाओं से स्वागत किया ओर स्मृति चिन्ह भेंट करने के अलावा महाराजा अग्रसेन का प्रतिक रूप में पटका गले में पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने सभी प्रतिभावान अग्रवाल बंधुओ को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया ओर भविष्य के लिए शुभकामनाये भी दी।

 इस मौके पर भानी राम गुप्ता, नरेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष नूह, फूल चंद सिंगला, जसवंत गोयल, रोहतास सिंगला, सूरजभान नांगल, यादराम गर्ग, नरेश चंद सिंगला, सुंदर लाल सिंगला, अमित सिंगला, सुधीर मंगला, महेश चंद जैन, सुनील गर्ग व समिति के लोगों के साथ साथ अन्य हजारों लोग उपस्थित थे।

Sunday 10 April 2022

 एकार्ड अस्पताल स्वास्थय जांच षिविर में 245 लोगों की जांच

एकार्ड अस्पताल स्वास्थय जांच षिविर में 245 लोगों की जांच

FARIDABAD :  एकार्ड सुपरस्पेषलिटी अस्पताल सैक्टर -86 फरीदाबाद द्वारा विष्व स्वास्थय दिवस के उपलक्ष्य में निषुल्क स्वास्थय जांच षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 245 लोगों ने अपने स्वस्थय की जांच करवाई ! एकार्ड अस्पताल की ओर से दिमाग रोग विषेपज्ञ डा0 रोहित गंुप्ता हडडी रोग विषेपज्ञ डा0 युवराज कुमार हदय रोग विषेपज्ञ डा0 सिम्मी मिनोचा न्यूरोसर्जन डा0 हिमांषु अरोडा बाल रोग विषेपज्ञ डा0 प्रभात वाजपेयी सर्जरी विभाग से डा0 राजीव गर्ग वरीप्ठ महिला रोग विषेपज्ञ डा0 सबिता कुमारी डा0 दिव्या कुमार  किडनी रोग विषेपज्ञ डा0 जितेन्द्र कुमार डा0 अनीष कुमार एंव मेडिसन स्पेषलिस्ट डा0 सुरेन्द्र मीना ने मरीजों की जांच की ! 

डा0 युवराज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में लगातार घर पर रहने के कारण बहुत से लोगों ने ना तो अपने षरीर की जांच करवाई और ना ही किसी प्रकार की एक्सरसाइस पर ज्यादा ध्यान दिया ! षिविर में आने वाले कुछ मरीज ऐसे भी थे कि जिनको बीमारी की षुरूवात थी जिसका समय पर इलाज होने पर बीमारी की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है ! उन्होने बताया कि वर्तमान में एकार्ड अस्पताल में सभी प्रकार की सर्जरी - भर्ती - डायलिसिस - लैब एंव रेडियोलौजी की सुविधाएं चालू हो चुकी हैं और जल्द ही बाकी की सभी चिकित्सा संबंधी सुविधांए भी षुरू कर दी जाएगी और आने वाले समय में भी एकार्ड अस्पताल समय-समय पर इस प्रकार के षिविर का आयोजन करता रहेगा !

Sunday 3 April 2022

 सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला :   निशा की तीन लाख की स्टोन डस्ट पेंटिंग लुभा रही पर्यटकों को

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला : निशा की तीन लाख की स्टोन डस्ट पेंटिंग लुभा रही पर्यटकों को

सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 3 अप्रैल। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में लकड़ी के फ्रेम पर बनी निशा की स्टोन डस्ट पेंटिंग पर्यटकों को लुभा रही है। मार्बल की कटिंग के दौरान निकलने वाली धूल को एकत्रित करके बनाई गई यह पेंटिंग कभी खराब नहीं होती। इस नई विधा में निशा को 2010 में राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका है।

निशा ने बताया कि 30 साल पहले उनके पति ग्लास पेंटिंग करते थे। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने स्टोन डस्ट पेंटिंग बनाने की ठानी। शुरू में छोटी सी पेंटिंग बनाने में ही उसे  महीनों लग गए थे। इसे बनाने के लिए मार्बल की कटिंग में निकलने वाले पाउडर को पहले छाना जाता है। इसके बाद बबूल के गोंद में मिलाकर मेहंदी लगाने वाली कीप में भरकर लकड़ी के फ्रेम पर टेक्स्ट पर लगाकर ड्राइंग की जाती है। इसके बाद आउटलाइन व फिलिंग का काम किया जाता है। इस प्रकार कई बार फिलिंग करने के बाद फाइनल आउटलाइन लगाई जाती है। अंत में इस पर नक्काशी करके फर्निशिंग सिंह के लिए ऑयल कलर प्रयोग किया जाता है।

उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग आउटडोर तथा इंडोर दोनों ही जगह पर रखी जा सकती है। यह कभी भी खराब नहीं होती। अपनी इस विधा के बारे में वह लगातार श्रम बस्ती में महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। उन्हें प्रशिक्षण देकर कौशल विकास के बाद रोजगार के साथ जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि साइज के हिसाब से इस पेंटिंग की कीमत अलग-अलग होती है। यहां पर तीन लाख तक की पेंटिंग मेले में रखी गई है। अगर कोई ग्राहक और भी बड़े प्रेम पर पेंटिंग बनवाना चाहता है तो उसी हिसाब से इसकी कीमत बढ़ती जाती है। ये पेंटिंग प्रदर्शनी में आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि उनकी बनाई गई यह स्टोन पेंटिंग बहुत ही मजबूत हैं। ये पानी, धूप तथा मिट्टी से खराब नहीं होती। पत्थर का पाउडर वर्षों तक ऐसे ही रहता है। इस पर किया गया ऑयल पेंटिंग इसे और अधिक मजबूत तथा आकर्षक बनाता है। उन्होंने बताया कि शुरू में स्टोन पेंटिंग पर लोगों का विश्वास नहीं था लेकिन अब धीरे-धीरे मार्केट में आने के बाद यह बड़ी-बड़ी कोठियों के ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा रही हैं।


 क्रिकेटर कपिल देव ने मानव रचना की एलुमनाई पुस्तक उत्कृष्ट - 'आइकॉन्स ऑफ मानव रचना' का विमोचन किया

क्रिकेटर कपिल देव ने मानव रचना की एलुमनाई पुस्तक उत्कृष्ट - 'आइकॉन्स ऑफ मानव रचना' का विमोचन किया

फरीदाबाद, 1 अप्रैल, 2022: मानव रचना में आज श्री कपिल देव जी की उपस्थिति में उत्कृष्ट - 'आइकॉन्स ऑफ मानव रचना बुक लॉन्च की गई, जिसमें मानव रचना के एलुमनाई की 25 परिवर्तनकारी कहानियां लिखी गई है।

इस महत्वपूर्ण अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में श्री कपिल देव ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्लाडॉ अमित भल्लाउपाध्यक्ष - MREI; डॉएम.एमकथूरियाट्रस्टी, MREI; डॉसंजय श्रीवास्तवएमडी, MREI; मानव रचना के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तिछात्रशिक्षक और एलुमनाई के परिवार की उपस्थिति में पुस्तक का अनावरण किया।

पुस्तक विमोचन का क्षण जोश और विभिन्न भावनाओं से भरा था। जब श्री कपिल देव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुस्तक का अनावरण किया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। इस पुस्तक का उद्देश्य मानव रचना के एलुमनाई की उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी अभूतपूर्व चुनौतियों के बारे में बताना है।

दर्शकों को संबोधित करते हुएश्री कपिल देव जी ने साझा किया कि कैसे उनका जुनून एक करियर में बदल गया और उन्होंने इस खूबसूरत यात्रा को शानदार ढंग से पूरा किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभागार में मौजूद सभी अभिभावकोंछात्रोंएलुमनाई और दिग्गजों के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने ‘प्रेशर’ की अवधारणा के बारे में बात की और कहा कि जीवन में कुछ भी करने के लिए जुनून होना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों व् कहानियों से ऑडियंस में बैठे छात्रों को प्रेरित किआ। उन्होंने  कहा, "जब कोई छात्र अपनी शिक्षा पूरी करता हैतो यह शैक्षणिक संस्थान की ज़िम्मेदारी है कि वह एक मजबूत चरित्र का भी निर्माण करे।"

संस्थापक डॉओ.पी. भल्ला के सपने को याद करते हुएडॉ अमित भल्ला ने कहा, “मानव रचना के छात्रों की आज पूरे विश्व में छाप है और डॉओ.पी. भल्ला के इस सपने के सच होने के साथमैं यह बात गर्व से कह सकता हूं कि मानव रचना का हर छात्र हमारी पहचान है और हमारी निरंतर सफलता का स्तंभ है।“ उन्होंने कहा कि इस शानदार पुस्तक के विमोचन के साथ, 'फाउंडर्स डे 2022' का जश्न बेजोड़ तरीके शुरू होता है।

डॉप्रशांत भल्ला ने मानव रचना की 25 साल की यात्रा को याद किया और कहा कि कैसे मानव रचना के हर एक संघ ने इस संस्थान को ऊंचा उठाने में योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से मानव रचना की सिल्वर जुबली का जश्न मनाया जा रहा हैजिसकी शुरुआत एजुकेशन लीडर्स समिट से हुई और आज यह भव्य बुक लॉन्च हुआ। 'मानव रचना के प्रतीक' (एलुमनाईको संबोधित करते हुए उन्होंने साझा किया कि कैसे वे मानव रचना को दुनिया के हर कोने में ले जा रहे हैं और अपने संस्थान को गौरवान्वित कर रहे हैं।

Monday 21 March 2022

 Manav Rachna Corporate 15th Cricket Challenge TCS & Metafab Won The Match

Manav Rachna Corporate 15th Cricket Challenge TCS & Metafab Won The Match

 

FARIDABAD : 3rd Match of  dated 19.03.22 Evening was played between TCS and KPMG .  The Chief guest of the day was Mr. Anil Singh Rawat & Mr. Abhishek Tyagi, Sports Officer, MRIIRS.. Mr. Rawat gave Good Luck Message to both the teams. Captain of  TCS won the toss and elected to Bat  first. TCS Scored 267/9 runs in 20 Overs. For TCS  team, Mr. Maneesh Deshwal played a brilliant inning he made 97 runs not out  in just 48 balls (9 fours, 7 Sixes), Anil Kumar  made 49 runs in 21 balls (2 Four, 6 Sixes), Prabh made 36 runs in 10 balls (3 fours, 4 Sixes), Vishal  made 31 runs  in 13 balls ( 5 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For KPMG team bowling  Mr. Sunny Acharya (4-0-63-3), Hemal Arora (4-0-48-3) Amit Kumar (4-0-42-2) Vishal (4-0-51-1)   for his team 

 

In reply KPMG  team made only 163/10  runs in 16  Overs and Loose the Match by 104 Runs.  For KPMG  team Mr. Pranshu  made 59 runs in 21 Balls (2 Fours, 8 Sixes), Udit Aggarwal made 36 runs in 25 balls (2 Fours, 3 Sixes), Ashish Chatap made 22 runs in 18 balls (2 Fours, 1 Six),  and Sunny Acharya made 17 runs in 11 balls ( 1 Fours, 1 Six)  for his team respectively.

 

For TCS Bowling Maneesh Deshwal (4-0-37-2), Amit Kumar (3-0-22-2), Vishal (4-0-37-2, Ritesh  (1-0-4-2), for his team.

 

Mr. Maneesh Deshwal of  TCS team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 97 runs not out  in 48 balls & took 2 important wicket for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 

 

4th Match of  dated 19.03.22 Day Night  was played between Metafab and Escorts Construction. The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.  Mr.Talwar, gave Good Luck Message to both the teams.

 

Captain of  Escorts Construction  won the toss and elected to Field  first. Metafab Scored 283/5 runs in 20 Overs. For Metafab team, Mr. Tarun Bhatt made 72 runs in 44 balls (12 fours,), Atul Shrama made 64 runs in 19 balls ( 5 Fours, 7 Sixes), Pratyush made 31 runs not out in 16 balls (4 fours, 1 Six), Jitender Chauhan made 30 runs not out  in 9 balls ( 1 Four, 4 Sixes) for his team respectively.

 

For Escorts Construction team bowling  Mr. Vickey (4-0-49-2), Dhananjay (4-0-69-1) Puneet Sharma (3-0-50-1)  for his team 

 

In reply Escorts Construction  team made only 248/5  runs in 20 Overs and Loose the Match by 35 Runs.  For  Escorts Construction team Mr. Deepak Bhardwaj played a brilliant inning he made 109 runs  in just 48 balls (9 Fours, 10 Sixes), Dhananjay made 44 runs  in 23 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vineet made 34 runs not out in 20 balls (3 Fours, 2 Sixes) and Sunny made 29 runs in 16 balls (4 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For Metafab team bowling Mr.Brijmohan(4-0-40-1),Deepak Tanwar (4-0-46-1),Anil Rawat (4-0-42-1) Atul (1-0-14-1  for his team.

 

Mr. Tarun Bhatt of  Metafab & Mr. Deepak Bhardwaj of Escorts Construction team both was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. Mr. Tarun Bhatt from Metafab scored 72 runs in 44 balls & Mr. Deepak Bhardwaj from Escorts team scored 109 runs in 48 balls.. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.

 

1st Match of  dated 20.03.22 Morning was played between Maruti Suzuki and Accord Hospital.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams. Captain of  Maruti Suzuki won the toss and elected to Bat  first. Maruti Suzuki  Scored 359/3 runs in 20 Overs. For Maruti Suzuki  team, Mr. Ankit Maini  played a brilliant inning he made 159 runs not out  in just 53 balls (10 fours, 16 Sixes), & Mr. Gagan Malhotra also played good inning he made 104 runs not out in 32 balls (4 Four, 13 Sixes), Vidur Kaushik made 24 runs in 14 balls (2 fours, 2 Sixes), Manoj  made 23 runs  in 15 balls ( 2 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For Accord Hospital team bowling  Dr. Rohit  (4-0-75-1), Anmol (4-0-49-1) Arun Kanojia (2-0-34-1   for his team 

 

In reply Accord Hospital team made only 180/7  runs in 20  Overs and Loose the Match by 179 Runs.  For Accord Hospital  team Mr. Devender made 58 runs not out in 28 Balls (5 Fours, 4 Sixes), Anmol made 32 runs in 18 balls (4 Fours, 2 Sixes), Arunesh made 29 runs in 23 balls (3 Fours, 1 Six),  and Somdutt  made 19 runs in 19 balls (1 Four, 1 Six)  for his team respectively.

 

For Maruti Suzuki Bowling Mr. Rohit (4-0-34-2),Vidur Kaushik(4-0-33-2), Gaurav (3-0-32-1, Manoj (2-0-21-1), for his team.

 

Mr. Ankit Maini of  Maruti Suzuki team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 159 runs not out  in just 53 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, Along with Sports staff of   MRIIRS.