Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Thursday 17 January 2019

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

फरीदाबाद 17 जनवरी: मानव रचना के छात्र एक बार फिर विदेश में भारत का झंडा लहराना के लिए तैयार हैं। बी.टेक सीएसई के छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप-2019 के सेमी फिनाल राउंड में जगह बनाई है। अब छात्र 12 फरवरी को सिडनी में होने वाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेंगे। छात्रों की ओर से एक ऐसा  स्मार्ट मास्क बनाया गया है जो प्रदूषण से बचाएगा साथ ही अस्थमा पेशेंट्स के लिए इन्हेलर का भी काम करेगा।  इस मास्क का नाम ‘कायली’ है।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बी.टेक सीएसई (छठे सेमेस्टर) के छात्रों वासू कौशिक, आकाश भड़ाना और भरत सुंदल ने यह मास्क अपने मेंटर उमेश दत्ता की देखरेख में पूरा किया है।

आपको बता दें, सेमी फाइनल में एशिया के 12 देशों का चयन हुआ है, जिसमें सिर्फ भारत ऐसा देश है जिसके तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं और इनमें से एक प्रोजेक्ट मानव रचना के छात्रों का है। माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप को जीतने वाले को एक लाख यूएस डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।

Sunday 13 January 2019

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

आकाश आंतिल की बदौलत से रावल क्रिकेट अकादमी ने जीता टी-20 मुकाबला

फरीदाबाद, 13 जनवरी I  जाजरू गांव में रविवार को आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले रावल क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला जीत लिया। ड्रीम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज मोहित ने 45 गेंद पर 52 रन बनाए। इसके अलावा सन्नी ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आकाश आंमिल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाज आकाश आंतिल ने 47 गेंद पर 74 रन बनाए। घनश्याम ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के आकाश आंतिल को मैन आफ द मैच दिया गया।
मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : मारुति सुजूकि और होंडा कार की टीम ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद 13 जनवरी ।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 12वें कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेज के दूसरे दिन मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन के बीच पहला मैच खेला गया। इस दौरान मारुति सुजूकि ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मारुति सुजूकि ने 20 ऑवर में पाँच विकेट खोकर 308 रन बनाए। एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन की टीम 16 ऑवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मारुति सुजूकि के अंकित मैनी बने।
दूसरा मैच
होंडा कार और एनएचएआई के बीच दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान एनएचएआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एनएचएआई ने 18 ऑवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसे होंडा कार टीम ने चार विकेट खोकर 13 ऑवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की। होंडा कार के प्रमोद ने मैन ऑफ द मैच की शील्ड अपने नाम की।

Saturday 12 January 2019

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

क्रिकेट : 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज

फरीदाबाद 12 जनवरी । मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी.) के बीच खेला गया। मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. ओपी भल्ला ने मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत आज से 12 साल पहले की थी। उनका मानना था कि, नौकरी के स्ट्रेस और पर्फॉर्मेंस को लेकर आजकल के युवा स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं, लेकिन क्रिकेट खेलकर सभी अपना स्ट्रेस रिलीज कर सकते हैं। ,

एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम टीसीएस और लीगल टाइटंस (एस.सी) का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पहले मैच में टॉस जीतकर टीसीएस ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। लीगल टाइटंस की टीम ने दस विकेट खोकर  18.1 ऑवर में 139 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, टीसीएस की टीम 20 ऑवर में सभी विकटें गंवाकर 133 रन ही बना पाई। पहला मैच बेहद रोमांचक रहा, लीगल टाइटंस की टीम के इरफान खान ने अंत के ऑवर्स के दौरान चार विकेट लेकर पूरा मैच बदल दिया और मैन ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया।

दूसरे मैच में जेसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। आकाशदर्शन की टीम 89 रन बनाकर आल आउट हो गई, जेसीबी ने 8.2 आवर में लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। जेसीबी के प्रदीप मैन ऑफ द मैच रहे। 

रविवार को पहला मैच मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच होंडा कार और एनएचएआई के बीच खेला जाएगा। 

Thursday 10 January 2019

 फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद 11 जनवरी ।  फरीदाबाद की छोरी ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक कर नेशनल गेम्स में दिलवाया हरियाणा को अव्वल स्थान। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम को फरीदाबाद की छोरी रिया ने तीरंदाजी में ना केवल अव्वल स्थान दिलवाया है, बल्कि रिया तेवतिया नामक एक छोरी ने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल इन राष्ट्र खेलों में झटका है। रिया इससे पहले भी एशियन गेम में अपना जलवा दिखा चुकी है।


 रिया तेवतिया, विजेता खिलाड़ी : गोल्ड और सिल्वर मेडल बल्लभगढ़ के डीएवी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली रिया तेवतिया के हैं जो उसने 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स के तीरंदाजी में झटके हैं। तीरंदाजी में रिया के जलवेेे रहे हैं। एशिया स्तर पर भी आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिया ने कई मेडल हासिल किए थे। रिया की मानेे तो इन नेशनल गेम्स में उसने 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। रिया की माने तो हरियाणाा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी भी मिली है और टीम को विजेता घोषित किया गया है।

 दीपक अहलावत, जिला तीरंदाज कोच व रिया के कोच :  रिया के कोच और खेल विभाग के जिला तीरंदाज दीपक अहलावत की माने तो रिया के तीन गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल के कारण ही हरियाणा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी मिली है। उनकी मानें तो दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दीपक की मानें तो इससे पहले भी दिया कई मेडल हासिल कर चुकी है।

Wednesday 9 January 2019

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद 10 जनवरी । 3 जनवरी से 8 जनवरी को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के प्रतिभागियों हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया जिसमें जूनियर कैटेगरी 61 किलोग्राम किक लाइट प्रतिस्पर्धा में योगीराज कृष्ण अकैडमी के आशू यादव ने महाराष्ट्र एवं वेस्ट बंगाल को पछाड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।।

फरीदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया गया आशू यादव के कोच राम चामलिंग राई ने बताया कि आशू यादव ने पहले भी कई प्रतिस्पर्धा में जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने इसका श्रेय उनके अकैडमी को दिया  विषम परिस्थितियों में भी इस खिलाड़ी ने हौसला नहीं आ रहा एवं अपने जिले राज्य का नाम रोशन किया आशू यादव का चयन एशियन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा स्वागत समारोह में अकैडमी संचालक मनीष आर्य संदीप आर्य श्याम आर्य  बाबा राम केबल आदि मौजूद रहे ।।।

Tuesday 8 January 2019

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

फरीदाबाद 8 जनवरी । किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद  की हरियाणा टीम ने उत्तराखंड देहरादुन में आयोजित प्रतियोगिता में 18 गोल्ड मैडल, 13 सिल्वर और 14 ब्रांस मैडलों पर कब्जा जमाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया यह जानकारी एसोसिएशन के उपप्रधान सुनील राजपूत ने दी।  उपप्रधान सुनील राजपूत ने बताया  लड़कियों के 1०-11-12 आयु वर्म में 47 किलोभार वर्ग में युवी राजपूत ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड, अम्बर सेहरावत ने सिल्वर और आरुषि पोपली ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। 42 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिया बजाज ने गोल्ड मैडल और नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया । 32 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में अंतरा बंसल ने गोल्ड, सिया बजाज ने सिल्वर, अविका मांगलिक और भाविका डुडेजा ने ब्रोंज प्राप्त किया। 32 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट अंशी अरोरा ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया किक लाइट इवेंट 42 किलो भार वर्ग में नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
 काजल सेठी ने 47 किलोभार वर्ग में किक लाइट और लाइट कांटेक्ट इवेंट में 2 गोल्ड मैडल और वान्या दलाल ने सिल्वर और ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। लड़कियों के 7-8-9 आयु वर्ग में शीरिन वाधवा ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिल्वर, अक्सरा और आदया वशिष्ठ ने ब्रांस  प्राप्त  किया। शिवांश ग्रोवर ने लडक़ों के 7-8-9 आयु वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के 1०-11-12 आयु में 32 किलो भार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग  और लाइट कांटेक्ट इवेंट में चित्तूर वेंकटेश्वरन ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 47 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग और लाइट कांटेक्ट इवेंट अंश झा ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। लड़कियों के 13-14-15 आयु में 55 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट और म्यूजिकल फार्म  इवेंट में वंशिका सेठी ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। नितिशा कैला ने 45 किलोभर वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड और लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। नीहारिका कैला ने 45 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। 55 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में हर्षिता जमदागिनी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के13.14.15 आयु में 47 किलोभार वर्ग में यश चौहान ने पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में गोल्ड और किक लाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 57 किलोग्राम में मोक्ष शर्मा ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।  

 विनायक वासुदेव ने लडक़ों के 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रोंज मैडल प्राप्त किये। पियूष शांडिल्य ने 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट में सिल्वर और अनमोल जोशी ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। जूनियर गल्र्स में 5० किलोभार वर्ग कोमल ने किक लाइट में सिल्वर और पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। 6० किलोभार वर्ग में निशा परवीन ने लाइट कांटेक्ट में गोल्ड और किक लाइट इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लक्ष्मी सैनी ने सीनियर गल्र्स में 45 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 

 कामिनी शेट्टी ने 55 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फ फाइटिंग इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मनीष ने सीनियर में 63 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में 2 ब्रांस मैडल प्राप्त किये। 53 गोल्ड मेडल्स के साथ उत्तराखंड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने 51 गोल्ड  मेडल्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र की टीम 47 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी, कोच संतोष, राजन, दिव्या ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Monday 7 January 2019

 कृष्णपाल गुर्जर ने 1 करोड  35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए

कृष्णपाल गुर्जर ने 1 करोड 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए

फरीदाबाद 8 जनवरी । कृष्णपाल गुर्जर ने गत साय लगभग 1 करोड  35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज फ़ज्जूपुर खादर में  50 लाख रुपए की लागत से  बने हुए सचिवालय का  उद्घाटन किया। तथा 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिम का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी की आलोचना करते हैं वह काम नहीं करते और काम करने वाले व्यक्ति कभी किसी की आलोचना नहीं करते। उन्होंने कहा कि विकास कार्य ढिंढोरा पीटने से नहीं बल्कि विकास कार्य तो अपने आप में दिखता है

 उन्होंने कहा कि पहली सरकार ने किसानों की नहीं सुनी और जब से केंद्र व प्रदेश में हमारी सरकार आई है तब से हमने किसानों की जमीन का मुआवजा 24 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए करवा दिया है ।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खादर को आने वाली सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण हो चुका है  व यमुना पर बनने वाले पुल की डीपीआर जल्द  हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सारी सड़के 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट कर दी गई हैं ।फरीदाबाद के तमाम गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा गई है ।उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पैरा फिल व  कुंडली मानेसर रोड तैयार हो चुकी हैं जिससे जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा की  जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे  हैं। 

केन्द्रीय मंत्री ने  कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल ,बिजली सप्लाई ,सड़कों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह,  भाजपा नेता  नयनपाल रावत,  राजेश रावत , राजेश भाटी,  अशोक तंवर, भगवान सिंह रघुवंशी,  नाहर सिंह, फज्जुपुर खादर की सरपंच  मंजू बाला  के अलावा  अनेकों गांव के सरपंच गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल : सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से जीत हासिल की

फरीदाबाद, 7 जनवरी। सेक्टर-56 में पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी टीमों के बीच मैच हुआ। गौड ब्राह्मण सभा के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले टॉस किया और पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में चार विकेट देकर 174 रन बनाए। 

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंदीला जी, बिज्जू चंदीला जी,  दीपक रावत का जी का सृष्टि बचाओ संगठन के पदाधिकारी संतोष शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने  किया। टूर्नामेंट मैच में न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट देकर केवल 166 रन ही बना पाई जिससे सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब को हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब हरिंदर  को मिला।  उन्होंने 25 बोलों में 45 रन बनाए। रमेश चंदीला जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। अगला मैच 13 जनवरी को होगा जिसमें पहला मैच सैफी स्पोट्र्स क्लब पर्वतीय कॉलोनी वर्सेस बाबा क्रिकेट एकेडमी नगला दूसरा मैच सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 वर्सेस राइजिंग स्टार 3 जवाहर कॉलोनी के बीच होगा।

इस अवसर पर रमेश चंदीला, बिज्जु चंदीला, दीपक रावत, राज सिंह तंवर हरवीर मावी जाहिद खान, रमेश छोकर, राजेंद्र शर्मा, संजय बघेल, चाहत चंदीला, रविंद्र ठाकुर, गगन चंदीला, डॉ यशपाल सोलंकी, सुदेश सक्सेना, अकबर, आशु, रिंकू दलाल, रविंद्र बघेल, मनोज, सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित, गोपू पंडित, सुरेश पंडित, सृष्टि बचाओ के पदाधिकारीगण  संतोष शर्मा, भगवान प्रसाद भारद्वाज सारांश वशिष्ठ तथा न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब के कैप्टन यशपाल सोलंकी, सुनील कुमार, राय, विकास, मोनू, राहुल सिंह, संतोष कुमार यादव, मदन सिंह, नेगी प्रमोद मंडोलिया, गौरव, शुभम, मनीष के अलावा सीनियर क्रिकेट क्लब के कप्तान सिमरनजीत सिंह सुजीत उमेश शिव कुमार अमित पाल अभिषेक महेश कांत कुमार पाल करण राणा विकास राणा विकास भट्ट मौजूद थे।

Saturday 5 January 2019

आईएमए ने एनएमसी बिल के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

आईएमए ने एनएमसी बिल के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा

फरीदाबाद  6 जनवरी।। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम द्वारा फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल द्धिवेदी को प्रधान डा. पुनीता हसीना के नेतृत्व मेें एनएमसी बिल के खिलाफ  देशव्यापी विरोध के बारे में अवगत कराया एवं एनएमसी बिल के नकारात्मक परिणमो के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा भी की एवं उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में डा. अजय कपूर उपाध्यक्ष, डा. शिप्रा गुप्ता सचिव, सहित डा् सुरेश अरोडा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आईएमए की अध्यक्ष डा. पुुनीता हसीजा ने कहा कि हम सभी को देशहित व प्रदेश हित में कार्य करने है और स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाना है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब, असहाय लोगों के तक पहुंचाने में आईएमए पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आईएमस समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, दवाईया वितरित सहित अन्य समाजसेवा के कार्यो में सदैव संलिप्त रहता है।
इस मौके पर उपायुक्त अतुल द्धिवेदी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह आपकी बात को पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करेंगे और आपपकी इस मांग को पूरा करने का भी प्रयास करेंगे। 


Thursday 3 January 2019

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : मुनेश पंडित

फरीदाबाद, 4 जनवरी। आज गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7 वा फुटबॉल टूनामेंट  मैच का  आयोजन डागर फुटबॉल क्लब झारसेतली द्वारा  कराया  गया जिसमें नंगला और घेंघोला टीम  के बीच  मैच हुआ नगला की टीम के प्लेयर पवन कर्मवीर विनोद कपिल नीरज तरुण रमेश इंदर मोहित सुरेश प्रमोद अनुज ने दूसरी  घेघोला टीम के प्लेयर साहिल दिनेश कपिल वेद प्रकाश हितेश चिंटू अशोक कुलदीप पदम मोहित सचिन के साथ फुटबाॅल मैचा खेला। इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्व. पं. षिवचरण लाल शर्मा जी के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित ने दोनों टीमों से हाथ मिला मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।  मैच की शुरूआत से पहले आनंद मेहता जी ( प्रधान जिला फुटबॉल संघ फरीदाबाद) की माता श्रीमती विमल मेहता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया। 

इस मौके पर समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है खेलों से सामाजिक समर सता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाड़ियों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है  भाई मुनेश पंडित जी के साथ रमेश डगर जी हरवीर मावी पारस पाहिल जी का गांव की सरदारी और युवा साथियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहां पर मौजूद सदस्य टेकचंद डगर जी महेंद्र डगर जी राजेंद्र डगर जी राजेश डागर जी इंद्रजीत डगर जी गिर्राज डागर जी संजय डागर दीपक डगर प्रदीप डागर सौरव धर्मेंद्र अनिल पंकज सोनू राजेश अनिल मौजूद रहे

Tuesday 1 January 2019

 बंधवाड़ी आश्रम में नए साल का दिन वृद्ध व बेसहारा लोगों के लिए खुशियाँ लाया

बंधवाड़ी आश्रम में नए साल का दिन वृद्ध व बेसहारा लोगों के लिए खुशियाँ लाया

गुरुग्राम 1 जनवरी ; बंधवाड़ी गाँव में स्थित गुरुकुल वृद्धाश्रम में  रहने वाले 475 बेसहारा व वृद्ध लोगों के लिए साल के पहले दिन SSB सशस्त्र सीमा बल 25th BN SSB के 100 से भी ज्यादा जवानो ने अपने बैंड की मधुर धुनो से सबका मन मोह लिया !

इस उपलक्ष्य में  एस॰एस॰बी॰ की महिला समिति "संदीक्षा" की सभी वरिष्ठ  अफसर व सहयोगी उपस्थित थी | उन्होने नए साल की बधाई देते हुए सभी वृद्ध व  बेसहारा लोगों को अपने हाथो से कंबल ,फल  और मिठाई बाँटी |

इस उपलक्ष्य  पर रवि कालरा ने SSB संदीक्षा की सचिव श्रीमति अमिता नेगी व उपस्थित SSB जवानो व संदीक्षा के सदस्यो का आभार प्रकट किया |

रवि कालरा ने बताया कि नए साल के इस समारोह मे यह बहुत ही भावुक क्षण हैं | SSB जवान जब धुन
बजा रहे थे तो सभी जवानो की आँखों में खुशी के आँसू दिख रहे थे |

गौरतलब है की सशस्त्र सीमा बल पिछले पाँच सालों से द अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन की हर संभव मदद 
निरंतर करती आ रही हैं |
मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

मानव रचना में 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2019 की ट्रॉफी का अनावरण

 फरीदाबाद 1 जनवरी : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 12 जनवरी 2019 को होने जा रहा है। इस साल कुल 28 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 28 टीमों के कैप्टन, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरईआई के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार समेत मानव रचना के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।



इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), टीसीएस (नोएडा), जेसीबी (फरीदाबाद), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), आकाश दर्शन (दिल्ली), लीगल टाइटन (एस.सी) (दिल्ली), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), होंडा कार्स (ग्रेटर नोएडा), आजतक, एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), एनडीटीवी (नई दिल्ली), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (दिल्ली), वेव इन्फ्राटेक (नोएडा), एनएचपीसी (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल्स (गुरुग्राम), एनएचएआई (दिल्ली), असेंचर (गुरुग्राम), आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली), सुप्रीम कोर्ट स्पोर्ट्स क्लब (नई दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम), नॉर-ब्रेम्सी (पलवल), डीडी न्यूज (दिल्ली) और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की टीम हिस्सा ले रही हैं।



आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी गई साथ ही मैच का ड्रा निकाला गया। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। दो महीने तक चलने वाले इस चैलेंज में करीब 55 मैच खेले जाएंगे और 30 मार्च 2019 को फाइनल होगा।
मानव रचना को नई ऊंचाइयो पर लेकर जाएं – सत्या भल्ला

मानव रचना को नई ऊंचाइयो पर लेकर जाएं – सत्या भल्ला

फरीदाबाद 1 जनवरी : सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ मानव रचना परिवार में नए साल की शुरुआत हवन और भंडारे के साथ की जाती है। कुछ इसी तरह साल 2019 की भी शुरुआत की गई। इस दौरान समस्त मानव रचना परिवार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई थी और आज (पहली जनवरी को) संस्थान में यज्ञ की पूर्णाहूति दी गई। जाने-माने गायक सिद्धार्थ मोहन के भजन से कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिए। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत सभी वीसी, डीन, डायरेक्टर्स, ईडी, फैकल्टी मेंबर्स और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के  डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन्स जज दीपक गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।  उन्होंने अपने संबोधन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में यज्ञ के साथ नए साल की शुरुआत कर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस कदम की बेहद तारीफ की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।

नए साल के मौके पर उन 92 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10 साल संस्थान में पूरे गए। चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की म्यूजिक टीचर चांदना कपूर की सीडी ‘सॉग्स ऑफ वाटर’ भी रिलीज की गई। यह सीडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ग्राउंड वाटर के सहयोग से बनाई गई है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी से आग्रह किया कि जिस तरह साल 2018 में हम सबने एकजुट होकर संस्थान को आगे बढ़ाने के कार्य किया है, वैसे ही हम नए साल में भी करेंगे।

अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया कि साल 2018 में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और  मुझे उम्मीद है कि इस साल में भी हमारे छात्र मानव रचना का परचम लहराएंगे।  डॉ. अमित भल्ला ने कहा, मैं आशा करते हूं की नया वर्ष सभी को एकजुट करते हुए मंगलमय और सेहत से परिपूर्ण रहे।

कार्यक्रम में  नवदीप चावला, एचके बत्रा जेबी गुप्ता और रवि वासदेव भी मौजूद रहे।
 पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक की माताजी का निधन

पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक की माताजी का निधन

फरीदाबाद : कांग्रेस पार्टी के फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व  अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस झज्जर प्रभारी बलजीत कौशिक बलजीत कौशिक की माताजी का आज दिनांक 01 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे अचानक निधन हो गया है। उनकी माता श्रीमती विष्णु देवी 91 वर्षीय थी। उन्होंने अपने निवास स्थान सेक्टर 22 घर पर लगभग 5 बजे अंतिम सांस ली। श्रीमती विष्णु देवी अपने पीछे तीन पुत्र पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ,बलजीत कौशिक, रमेश कौशिक, पौत्र व प्रपौत्र से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका दाह संस्कार कल दोपहर 2 बजे सेक्टर 22 के शमशान घाट में किया जाएगा । उनके निधन पर अनेक सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 


बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' की गूंज से नए साल का इस्तकबाल करेगा पूरा देश

बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' की गूंज से नए साल का इस्तकबाल करेगा पूरा देश

फरीदाबाद 1 जनवरी : फाॅग्सी की 'नेशनल वाॅकाथन' यानि 02 जनवरी 2019 को पूरा देश एक ध्येय और एक ही उद्देश्य के साथ दौड़ेगा'। नए साल का इस्तकबाल भारत में 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ गूंज के साथ होगा। 

फेडरेशन ऑफ  ऑफब्सटेट्रिकल एंड गायनेलाॅजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फाॅग्सी) और स्मृति संस्था के तत्वावधान में नए साल का आगाज देश की बेटियों को समर्पित होगा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक साथ, एक मंच और एक स्वर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए आवाज उठाएंगे। हर जगह इस मुहिम में शामिल होने के लिए स्थानीय संगठनों, स्कूलों एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।* 

फाॅग्सी कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि फॉगसी देश में स्त्री रोग विशेषज्ञों का सबसे बड़ा संगठन है। देश भर में इसकी 240 से अधिक शाखाएं और 35000 से अधिक व्यक्तिगत सदस्य हैं। 'बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' यह एक ऐसा विषय है  जिस पर फॉगसी लम्बे समय से काम कर रही है। वर्ष 2008 में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ' का नारा फॉगसी ने ही बुलन्द किया था।

 देश में महिलाओं की स्थिति को समझते हुए महिला स्वास्थ्य के अपने मिशन को फॉगसी ने आगे बढ़ाया और इस वर्ष इसे महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सम्मान तक लेकर आई है। फाॅग्सी पब्लिक अवेयरनैस कमेटी की चेयरपर्सन डा. अर्चना वर्मा ने बताया कि बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिला स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण से जोडते हुए इस रैली को 'वाॅक फाॅर अ काॅज' का नाम दिया गया है। 

फाॅग्सी की संयुक्त सचिव डा. निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि आगरा में यह रैली रेनबो हाॅस्पिटल से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक तकरीबन डाॅक्टरों, 1000 स्कूली बच्चों, विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों और आम शहरवासियों के साथ आयोजित की जाएगी, जबकि फाॅग्सी की लगभग 116 शाखाएं अपने-अपने ग्रह जनपदों में इसे आयोजित कर रही हैं। इस वाॅक को 'इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स' के लिए भी नामित किया गया है। फाॅग्सी के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि विगत 10 वर्षों से यह वाॅक बेटियों को समर्पित की है। इसका उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के संकल्प की पुनरावृत्ति कराना है, यह गूंज 02 जनवरी को देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में भी सुनाई देगी। अगर आप चाहें तो आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।

116 राज्य, शहर बने सहभागी
आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अकोला, अकुलुज, अलीगढ़, इलाहाबाद, अलवर, अंबाला, अमरावती, अमृतसर, औरंगाबाद, आजमगढ़, वर्धमान, बरेली, बड़ौदा, बंगाल सोसायटी, भरतपुर, भिलाई, भिवानी, भोपाल, भुज, बिदर, बीजापुर, बिजनौर, बीकानेर, बिलासपुर, बुलंदशहर, कालीकट, कैनानौर, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, देवली, धनबाद, फेजाबाद

 फरीदाबाद,

 फिरोजाबाद, गडग कर्नाटका, गडिंगलाज, गाजियाबाद, गोवा, गोरखपुर, ग्रेटर नोयडा, गुलबर्ग, ग्वालियर, गुडगांव, हल्द्वानी, इंफाल, इंदौर, इस्लामपुर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जामनगर, जमशेदपुर, झांसी, कडप्पा, ककिनादा, कानपुर, करीमनगर, करनाल, काशीपुर, कश्मीर, केरला, कोची, कोलापुर, लातूर, लखनउ, लुधियाना, मांडया कर्नाटका, मथुरा, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, मुजफफरनगर, मुजफफरपुर बिहार, मुंबई, नगरकोइल, नागपुर, नवसरी, नैलोर, उड़ीसा, ओसमानाबाद, पलवल, पटियाला, पटना, पुणे, राजपुर, राजकोट, रामपुर, रतलाम, सगर, सहारनपुर, सेवाग्राम सुरेखा, शाहजहांपुर, शिमला, सिक्किम, सोलापुर, सूरत, थैनी, त्रिशूर, त्रिची, उदयपुर, उज्जैन, उत्तराखंड, बलसाढ़, विजयबाडा, विशाखापटनम, यवतमल।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर  ने दिव्यांगों के साथ मनाया नया साल

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिव्यांगों के साथ मनाया नया साल

फरीदाबाद 1 जनवरी 2019 : नव वर्ष को दुनिया में लोग अपने सगे सम्बन्धियों और दोस्तों के साथ समय बिताकर और उपहार देकर मनाते है परन्तु कुछ लोग इस विशेष दिन को भी समाज कल्याण के नाम कर देते है।इस कड़ी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  अपने निवास पर  दिव्यांग जनों के साथ  नया साल  मनाया।  जिसमे  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर के निवास पर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर -8 में कॉकलियर इम्प्लांट योजना के तहत सुनने और बोलने की क्षमता को पाने वाले बच्चे मंत्री जी को फूल लेकर शुभकामनायें देने पहुंचे | बच्चों के साथ उनके माता -पिता और  साथ में सर्वोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता,सर्वोदय हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ई० एन० टी० एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट विभाग के वरिष्ठ विषेशज्ञ  डॉ रवि भाटिया एवं विषेशज्ञ डॉ. बिश्वजीत बनिक भी पहुँचे | 

मंत्री  ने भी इन बच्चों को निराश नहीं किया और सभी से एक परिवार की भांति मिले और उनके ईलाज की प्रगति जानी । केंद्रीय मंत्री ने आए हुए बच्चों के साथ नया साल मनाया और बच्चों को मिठाइयां खिलाकर व उपहार देकर उनके साथ नव वर्ष मनाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में खेल क्षेत्रों में भी अहम भूमिका रखते हैं ।उन्होंने कहा कि यह वह बच्चे हैं जो ताजीवन में सुनते थे ना बोलते सकते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की नई योजना के तहत कॉकिलर इम्प्लांट लगने के कारण अब यह बच्चे सुनने भी लगे हैं और बोलना भी शुरू कर दिया है। 

उन्होंने इस मौके पर सर्वोदय अस्पताल के सर्जन डॉक्टर रवि भाटिया  व उनकी पूरी टीम को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रवि भाटिया व उसकी पूरी टीम ने अब तक फरीदाबाद के लगभग 50 बच्चों को  इप्लांट लगाया है जो कि अपने आप में एक बेमिसाल  पहल है।उन्होने बताया की इन बच्चों में सभी बच्चे जन्म से गूंगे और बहरे थे परन्तु भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ए० डी० आई० पी०  स्कीम के तहत उन्हें निःशुल्क कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी के साथ साथ निःशुल्क स्पीच थेरपि भी मुहैया कराई गयी। जिसके कारण आज वो सामान्य बच्चों की भाँति ही पढ़ लिख रहे है और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है | 

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ए० डी० आई० पी०  स्कीम के तहत जो बच्चे जन्म से मूक - बधिर होते है और जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम और मासिक आय 15000 रूपये से कम होती है उनके लिए सरकार कॉकलियर इम्प्लांट निःशुल्क उपलब्ध करवाती है। साथ ही उसकी सर्जरी और स्पीच थेरपि की व्यवस्था भी निःशुल्क  प्रदान की जाती है | इस स्कीम को क्रियान्वित करने में जिला  रेड क्रॉस सोसायटी भी अहम् भूमिका निभा रही है | जिनकी मुख्य सदस्य श्रीमती सुषमा गुप्ता समय समय पर जाँच शिविर लगाती रहती  है। जिससे अधिक से अधिक बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकें | 

सर्वोदय हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ई० एन० टी० एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट विभाग के वरिष्ठ विषेशज्ञ  डॉ रवि भाटिया ने बताया कि हरियाणा में सर्वोदय हॉस्पिटल दूसरा हॉस्पिटल है जो सरकार की इस योजना के अंतर्गत सर्जरी करने की  मान्यता रखता है जिसका श्रेय हॉस्पिटल की आधुनिक मेडिकल तकनीक एवं कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों की टीम से सुसज्जित सेंटर फॉर ई० एन० टी० एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट विभाग को जाता है |  सर्वोदय हॉस्पिटल में अभी तक 54 से अधिक बच्चों के सफल  कॉक्लिअर इम्प्लांट  हो चुके है और ये बच्चे हॉस्पिटल की आधुनिक स्पीच थेरपि लैब में अपने आप को दिन प्रतिदिन और बेहतर बना रहे है | 

सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि ए० डी० आई० पी० स्कीम के तहत कॉकलियर इम्प्लांट उपलब्ध करवाकर भारत सरकार मूक - बधिर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है यदि कॉक्लिअर इम्प्लांट की सर्जरी किसी निजी हॉस्पिटल में करवाई जाये तो इस सर्जरी (जिसमे ऑपरेशन, इम्प्लांट और स्पीच थेरपि शामिल है) की लागत लगभग 8 से 9 लाख के बीच आती है जिसका खर्च किसी सामान्य या गरीब परिवार के लिए उठाना लगभग नामुमकिन होता है | परन्तु भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राज्य मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में विभाग अधिक से अधिक बच्चों को इस  योजना के अंतर्गत फायदा पहुँचा रहा है | अकेले सर्वोदय हॉस्पिटल में ही हरियाणा के साथ - साथ राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू तक के बच्चे इस योजना के अंतर्गत कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी करवा रहे है | 

आये हुए सभी बच्चों को मंत्री जी ने उपहार दिए और आने वाले साल में दिव्यांग बच्चों और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए और बेहतर योजनाओं के साथ कार्य करने का भरोसा दिया |

Sunday 30 December 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पुलिस को दी 384 आवास की सौगात

फरीदाबाद, 31 दिसंबर -फरीदाबाद में मेगा पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री जी, ने कहा कि एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टरों सहित एनजीओज़ को 4000 रुपये वर्दी भत्ता दिया जाएगा। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 3000 रुपये वर्दी भत्ते के रुप में प्रदान किये जाएगे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मोबाइल सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग में कॉलर्स यूजर ग्रुप (सीयूजी) बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सीयूजी नंबर सभी को दिया जाएगा और बिल का भुगतान पुलिस विभाग करेगा। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्ति के छह महीने पहले एग्जम्पटी सब-इंस्पेक्टर (ईएसआई) को आनरेरी इंस्पेक्टर बनाया जाएगा।


            उन्होंने पुलिसकर्मियों की दी जाने वाली राशन मनी 600 रुपये से बढाकर 1000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं व छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच की व्यवस्था की जाएगी और महिला पुलिसकर्मियों के लिए कार्यालयों में, जहां जरुरत होगी चेंजिंग रूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, साल के मध्य में स्थानांतरण के मामले में, पुलिस कर्मी 31 मार्च तक अपने पूर्ववर्ती जिले या नए स्थान का मकान किराया भत्ता क्लेम सकता है।


          उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए अतिरिक्त आवास के निर्माण के लिए हुडको के माध्यम से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को 1050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि इससे पुलिस आवास की संतुष्टि का स्तर और बढ़ेगा। इससे पहले, निगम को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी जिसके द्वारा विभिन्न जिलों में 3060 घरों का निर्माण विभिन्न स्तर पर जारी है।


             इसके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा दी जा रही मैचिंग ग्रांट की राशि 4 करोड रुपये से बढाकर 6 करोड रुपये प्रतिवर्ष करने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की। 


  श्री मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस विभाग में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।


         इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 384 घरों को पुलिस कर्मियों को समर्पित किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी कार्यशैली और व्यवहार में और सुधार लाने का आग्रह किया ताकि हरियाणा पुलिस को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि अगले साल पुलिस विभाग में लगभग 7000 और पदों पर भर्ती की जाएगी।

  इस अवसर पर बोलते हुए, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री एस.एस. प्रसाद ने मुख्यमंत्री को एक ही दिन में इस तरह के मेगा पुलिस आवास परिसर को पुलिसकर्मियों को समर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बल दिया।


  इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री बी.एस. संधू एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इन 384 घरों का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। श्री संधू ने राज्य पुलिस बल में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस साल हुई 4225 सिपाहियों की भर्ती में लगभग 2600 पुलिसकर्मी या तो स्नातकोत्तर या स्नातक हैं।


  डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष 2019 में जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के हित में कल्याणकारी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।

  हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री परमिंदर राय ने इस अवसर पर धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया।


श्रीमान पुलिस आयुक्त ने माननीय श्री मनोहर लाल खटटर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी.एस. संधू एवं कार्यक्रम में पधारे अन्य गण मान्य व्यक्त्यिों धन्यवाद किया।


इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, उद्योग मंत्री, श्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, नागेंद्र भड़ाना, मूलचंद शर्मा और टेक चंद शर्मा, महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) श्री केके मिश्रा, महानिदेशक (अपराध) श्री पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील, पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर।  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 के अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ''अद्वैता'' को 1 लाख नकद,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से निर्देशक मुनवर राणा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर मुकेश लखता,बेस्ट एक्ट्रेस स्तुति त्रिवेदी, बाल कलाकार सिया बिन्द्राणी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।  मुख्य अथिति के रूप  में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हरियाणवी सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार, टीवी एक्टर राहुल वर्मा, को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। अवार्ड के लिए चयनित शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो शामिल थी। 

नगर निगम सभागार में एनजीएफ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, पलवल द्वारा आयोजित इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अथिति पहुंचे।श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार  ने भी फिल्म नीति बनाकर अच्छी शुरुआत कर दी है। फिल्म नीति के अनुसार जो भी हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्म बनाएगा उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2.5 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल ने फरीदाबाद में फिल्म के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय समारोह के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलता है।देश व प्रदेश की सरकार फरीदाबाद को फिर से उसी गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाएगी जिसके लिए फरीदाबाद जाना जाता था। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की। समारोह का संचालन एमटीवी की एंकर रूबी और नमिता राकेश ने किया। 

फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई। उसके उपरांत पारुल द्वारा गजल  मौहब्बत करने वाले कम न होंगे, हरियाणवी पॉप सिंगर अक्की आर्यन द्वारा छोरी तू है बड़ी बिंदास की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनजीएफ कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत फैशंस शोस ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। शहर की उभरती हुई गायिका चारवी चावला और अनिशा अरोड़ा की सुरीली प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने फिल्म फेस्टिवल को इंद्रधनुषी रंगो से सराबोर कर दिया। 

निर्देशक मुनवर राणा की फिल्म 'अद्वैता' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया। हरियाणवी फिल्म ''रिगरेट'' गायक पूर्ण परदेशी के पंजाबी म्यूजिकल वीडियो ''गुनाह'' को प्रथम पुरुस्कार,पुष्पराज गुंजन के भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो को प्रथम, सोनोटक कंपनी की हरियाणवी म्यूजिकल वीडियो ''राम की सूं ''को प्रथम, हिंदी म्यूजिकल वीडियो ''इबादतों का सिला'' को प्रथम, श्रीमाली की अंग्रेजी फिल्म ''मिलानी'' को सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फिल्म का अवार्ड दिया गया। बेस्ट एडिटिंग मनवर राणा, साउंड डिजाईन जोश फ्रैंकली,बेस्ट साइलेंट फिल्म ''किस ऑफ़ लाइफ'' बेस्ट डॉक्यूमैंट्री ''एवोलुअशन ऑफ़ होमयोपैथी'' बेस्ट तमिल फिल्म ''93 नॉट आउट'' निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता और मुनवर राणा ने सवार्धिक अवार्ड जीते। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के महानिदेशक मुकेश गंभीर और निदेशक चंदन मेहता ने सभी  का स्वागत किया। चंदन मेहता ने बताया किअवार्ड के लिए चयनित की गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में ज्यूरी के रूप में निर्देशक माइक बैरी, फिल्म निर्देशक जतिन्द्र शर्मा, जाने-माने कार्टूनिस्ट उदय शंकर तथा फिल्म निर्देशक संजीव शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर प्रमुख कलाकारों में उत्तर कुमार, पवन नागपाल, टी वी आर्टिस्ट राहुल वर्मा, रूमा नैना घोष, हरभजन भट्ठी,रूबी माली, कविता वाक्सी,रूपचंद, शमीम आलम, दिनेश सहगल व समीर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के चंदन मेहता ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप एनजीएफ के सीईओ अश्वनी प्रभाकर, डॉ शरद कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर,एस सी सचदेवा, जगजीत सिंह बांगा, अमरजीत चावला,एम एल गोयल, अजय जुनेजा, एम एम कथूरिया, अजय गर्ग,एन के गर्ग, रूपचंद,चांदना कपूर, पूनम सिंघल,मदन लाल आजाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद को 700 करोड़ की घोषणाएं की

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद को 700 करोड़ की घोषणाएं की

फरीदाबाद, 31 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को फिर से बहाल किया जा रहा है। करीब 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर आगामी एक माह में काम शुरू हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री रविवार को सेक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में फरीदाबाद से विधायक व उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल द्वारा आयोजित शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़े भारी जनसमूह से मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री भी गदगद नजर आए। इस रैली का शंखनाद भी शंख की ध्वनि के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण की 115 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये, सेक्टर-12 में बहुमंजिला पार्किंग व खेल स्टेडियम में स्वींमिंग पुल के लिए 47 करोड़ रुपये तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगरों के बीच मैट्रो लाइन बिछाने की भी घोषणाएं की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है। पिछली सरकारों ने इस औद्योगिक नगरी की बहुत अनदेखी की, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को बहाल करने का प्रयास किया है। फरीदाबाद का वर्ष-2031 का जो विकास प्लान तैयार किया गया है, इसके तहत इस नगरी में 143 सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जोकि गुरुग्राम के 115 सेक्टर से काफी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 160 करोड़ रुपये की लागत से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित रह सके। शहर की सभी सडक़ों का 245 करोड़ रुपये की लागत से सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। शहर की बिजली की तार भी भूमिगत की जाएंगी, जिसपर 150 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बडख़ल सडक़ को 42 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा। 

इसी प्रकार नोएडा से सडक़ कनैक्टिवीटी सरल बनाने के लिए यमुना नदी पर गांव मंझावली के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बनने से नोएडा का सफर महज 15 मिनट का हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में पुलिस रिहायशी परिसर में 65 करोड़ रुपये की लागत से 384 मकान बनाए गए हैं। फरीदाबाद-दिल्ली मैट्रो लाइन का मुजेसर से बल्लभगढ़ तक 580 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास के लिए जब भी कोई नई मांग उनके सामने आएगी, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री की मोबाइल एप भी लॉच की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा, जिसके लिए दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। इसी प्रकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा 25 जनवरी 2019 के बाद प्रदेश में ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा, जिसके पास घरेलू गैस कनैक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन पर कार्य किया है। आज लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। अभी हाल ही में प्रदेश में पांच नगर निगमों के चुनाव हुए, जहां लोगों ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर लगाते हुए भाजपा के उम्मीदवार विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष नाम की चीज नहीं हैं और सभी पार्टियां में दलदल की तरह बन चुकी हैं। जनता भी उनके झूठे वायदों को पहचान गई है। 

शंखनाद रैली के आयोजक व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हरियाणा विपुल गोयल ने कहा कि इस रैली से मुख्यमंत्री वर्ष 2019 का शंखनाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की गति पर दौड़ रहा है। आज इस रैली में भारी संख्या में किसान, व्यापारी, खिलाड़ी, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में नई उद्योग नीति बनाई, जिसके कारण इज ऑफ डुईंग बिजनेस में प्रदेश देश में चौदहवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। फरीदाबाद एक बड़ा औद्योगिक हब है। पाकिस्तान की धरती पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जो बुलेटप्रुफ जैकेट पहनी थी, वह जैकेट फरीदाबाद में ही बनी थी। इसरो द्वारा अंतरिक्ष में जो मंगलयान उपग्रह छोड़े गए थे, उसके अधिकतम पाट्ïर्स इसी नगरी में तैयार हुए थे। उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है, जिसका कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे तथा फरीदाबाद विश्व के नक्शे पर चमकना शुरू हो जाएगा। करीब 22.5 एकड़ में बने इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25 हजार से बढक़र 40 हजार हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानों की दशा व दिशा सुधारने का कार्य किया। किसानों के लाभ के लिए फसल बीमा योजना व भावांतर भरपाई जैसी योजनाएं शुरू की हैं। आज गऊ माता की रक्षा व सुरक्षा की योजना भी सरकार ने बनाई है। 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार ने किसानों, ग्रामीणों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। स्वच्छता योजना में हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा है। आज किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल वितरित की जा रही हैं। आगामी वर्ष 2019 में 22 जिलों में प्रत्येक जिला को 4 ट्रेक्टर के हिसाब से 88 ट्रेक्टर किसानों को दिए जाएंगे तथा आढ़तियों व मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को भी ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में खप्त को देखते हुए यहां पर दूध, फल, सब्जी, व फूलों की मंडी विकसित की जा रही हैं, ताकि किसानों को अच्छी आमदनी मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 हजार 50