Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Wednesday 20 December 2017

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज पहला रिसेप्शन

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज पहला रिसेप्शन


नई दिल्ली(21 दिसंबर): क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज पहला रिसेप्शन है। दिल्ली में इसके लिए बड़े जश्न की तैयारी है। इटली में शादी के बाद ये पहला मौका होगा जब विराट कोहली अपने दोस्तों और करीबियों से खुलकर बधाई स्वीकार करेंगे। 


दिल्ली में होने वाली इस रिसेप्शन पार्टी में जिस खास मेहमान की जोर शोर से चर्चा है वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। विराट और अनुष्का ने दिल्ली में पीएम मोदी को अपने रिसेप्शन का न्योता दिया। दोनों ने पीएम मोदी को इको फ्रेंडली रिसेप्शन कार्ड दिया। मुलाकात के दौरान दोनों ने काफी देर तक प्रधानमंत्री से बातचीत की।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के रिसेप्शन पार्टी में ज्यादातर मेहमान विराट और अनुष्का के रिश्तेदार होंगे जो शादी में शामिल नहीं हो पाए। दोनों के दोस्त भी रिसेप्शन में शामिल होंगे।

दिल्ली के बाद दोनों मुंबई में भी एक बड़ी पार्टी देंगे जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे।
 पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम के कोच

पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम के कोच

फरीदाबाद, 20 दिसम्बर। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम कोच की पूर्व रणजी क्रिकेटर पंकज ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें अंडर-19 टीम का पहले गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन अब महिला क्रिकेटरों को भी संवारने के काम उन्हें दिया गया है। पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी जी का धन्यवाद किया है डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने भी पंकज को इस नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं। जबकि इंडिया ए कोच विजय यादव का कहना है कि पंकज को हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच के बाद महिला क्रिकेट को बेहतर करने का काम देना सराहनीय है।
पंकज काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। उनके अनुभव का इस उम्र के खिलाड़ियों काे काफी फायदा पहुंचेगा। जो आगे चलकर हरियाणा क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

पंकज ठाकुर का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ। लेकिन अब वह फरीदाबाद हरियाणा के निवासी है। यहीं से उनके क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। वह हरियाणा रणजी टीम के काफी लंबे समय तक ऑलराउंडर के तौर पर सदस्य रहे। 1992-93 में उन्होने रणजी में पदार्पण किया। ऑफ ब्रेक गेंदबाज पंकज ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 1298 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 42 मैचों में 44 हाई स्कोर के साथ 366 रन उनके नाम दर्ज है। गेंदबाजी की बात करे तों प्रथम श्रेणी में उनके नाम 217 विकेट दर्ज है। इसमें उन्होने 10 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए हैं। जबकि लिस्ट ए में उन्होने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। पंकज ठाकुर का कहना है कि उनकी कोशिश हरियाणा क्रिकेट को बेहतर  बनाने की है। और इसके लिए वह हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।

Wednesday 6 December 2017

4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने 8 विकेट से मैच जीता

4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने 8 विकेट से मैच जीता

फरीदाबाद :6  दिसम्बर।  4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फाइनल मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है इस  टूर्नामेंट  में 8 स्कूलों टीम  हिस्सा ले रही है  यह मैच 40_ 40 ओवर का है इस मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट रजत भाटिया ,सतीश फागना ओर  रावल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीबी रावल ओर रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने किया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव, रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह, कोच सुनील चौधरी धरमेंदर फागना  भी उपस्थित थे 
 हरियाणा रणजी कोच एव इंडिया ए के कोच विजय यादव ओर भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा साथ में रावल संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल , रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल मैच विजेता को ट्राफी देते हुए  हरियाणा रणजी कोच विजय यादव ने कहा कि टूर्नामेंट खेलने से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं 

फाइनल मैच रावल क्रिकेट स्कूल और डिवाइन क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया डिवाइन क्रिकेट स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डिवाइन  क्रिकेट स्कूल ने 31.2 ओवर में 10 विकेट पर 110 रन बनाएं  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अहान पोद्दार  ने 42 गेंदों पर 35 रन ,गौरव ने 14 रन ,शौर्य सिंह ने 13 रन बनाए रावल क्रिकेट स्कूल ने गेंदबाजी करते हुए हरीश ने 8 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ,फ़राज़  ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट ,नमन शर्मा  ने 2 विकेट ,दिपेश ओर हर्ष दलाल  ने 1-1 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट स्कूल ने 25.1  ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से तुषार पंघाल ने 40 रन ओर  हर्ष दलाल ने 25 रन बनाए,दिपेश ने 11 रन ओर योगेश 31 रन नाबाद  बनाए । डिवाइन क्रिकेट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ओर आकाशदीप भाकर ने 1-1 विकेट लिए । रावल क्रिकेट स्कूल ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया । तुषार पंघाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

बेस्ट बल्लेबाज : tushar panghal
बेस्ट बॉलर  faraz Ahmed
बेस्ट फील्डर   Vivek 
मैन ऑफ द टूर्नामेंट harsh Dalal 
Emerging player. Ahan Poddar

Monday 4 December 2017

प्रणव ढाका की घातक बल्लेबाजी से रावल अकादमी जीता

प्रणव ढाका की घातक बल्लेबाजी से रावल अकादमी जीता

फरीदाबाद: 4 दिसम्बर : पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रावल क्रिकेट अकादमी और टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया और रावल क्रिकेट अकादमी ने टाइगर स्पोर्ट्स क्लब को 163 रन से हराया I

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रावल क्रिकेट गुरुकुल टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 39.2 ओवर में 10 विकेट पर 253 रन बनाए। प्रणव ढाका ने 128 गेंदों में 181 रन बनाए और योगेश बेघल ने 15 रन बनाए I टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने गेंदबाजी करते हुए अनुराग सिंह 3 विकेट दीपक वर्मा और सचिन शर्मा ने 2 - 2 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर स्पोर्ट्स क्लब 25.1 ओवर 10 विकेट 90 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा  I

 टीम की और से विपिन 29 रन और अनुराग सिंह 14 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए फ़राज़ अहमद 7.1 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और दीपेश सैनी ने 2 विकेट प्रणव ढाका ,नमन और ने 1 - 1 विकेट लिए  I प्रणव ढाका  को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I


Saturday 2 December 2017

डिवाईन पब्लिक स्कूल ने महादेव देसाई स्कूल को 5 विकेट से हराया

डिवाईन पब्लिक स्कूल ने महादेव देसाई स्कूल को 5 विकेट से हराया

फरीदाबाद :2 दिसम्बर I  4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया ,यह मैच 40_ 40 ओवर का है दूसरा सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह ने किया और सुनील चौधरी और पूर्व हरियाणा रणजी खिलाडी धर्मेंदर फागना भी उपस्थित थे I स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह ने खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाए दी कहा कि खेल खेलने से आपस में भाईचारा बढता है दूसरा सेमी फाइनल मैच महादेव देसाई स्कूल और डिवाईन पब्लिक स्कूल  के बीच खेला गया महादेव देसाई स्कूल  ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  महादेव देसाई स्कूल ने 34.3 ओवर में 10 विकेट पर 165  रन बनाएं

 टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जय ने 45 गेंदों पर 29 रन ,आयुष ने 23 रन बनाए डिवाईन पब्लिक स्कूल  ने गेंदबाजी करते हुए मितुल और आयुष नेगी ने 3 - 3 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाईन पब्लिक स्कूल ने 34 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से आयुष नेगी ने 51  रन ओर गौरव ने 36 रन बनाए । और डिवाईन पब्लिक स्कूल ने यह मैच 5 विकेट जीत लिया ।डिवाईन पब्लिक स्कूल  के आयुष नेगी को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

 

हरियाणा स्टेट अंडर 16 कैंप में चयनित हुए फरीदाबाद के 6 खिलाडी

हरियाणा स्टेट अंडर 16 कैंप में चयनित हुए फरीदाबाद के 6 खिलाडी

फरीदाबाद :2 दिसम्बर Iअंडर 16 कैंप में फरीदाबाद से  हरियाणा स्टेट अंडर 16  कैंप में अन्नं तक्षित राव ,हर्षवर्धन सिंह ,अहान पोद्दार , फरीद खान ,नमन सिंह ,आकाशदीप भाकर शामिल है 

रोहतक में 2 दिसम्बर से लगने वाले हरियाणा अंडर 16 कैंप में फरीदाबाद के 6 खिलाडी को शामिल किया गए है।  जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने  बताया कि अन्नं तक्षित राव का चयन अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक में सबसे जायदा रन बनाने के चलते किया गया है। इसके अलावा इस कैंप में फरीदाबाद के 6 खिलाडी हर्षवर्धन सिंह ,अहान पोद्दार , फरीद खान ,नमन सिंह ,आकाशदीप भाकर । जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने कैंप के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी है।

 अन्नं तक्षित राव  राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज हैं। अन्नं तक्षित राव ने अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक और लोकल क्रिकेट में भी काफी छाप छोड़ रखी है। वह धमाकेदार पारी खेलने के लिए जाने जाते है। अन्नं तक्षित राव ,हर्षवर्धन सिंह ,अहान पोद्दार ,आकाशदीप भाकर ,द क्रिकेट गुरुकुल ए लेवल कोच अनिकेत उपाध्याय के अंडर में कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। उनसे पहले वह इंडिया ए टीम कोच विजय यादव से क्रिकेट के गुर सीखे हैं। विजय यादव का कहना है कि 6 खिलाडी हरियाणा स्टेट टीम में भी जगह बनाने की पूरी उम्मीद है। यह कैंप उनके आगे बढ़ने की सीढ़ी है। प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए सूचित कर दिया गया है। वह यहां से रवाना हो गए हैं। 


दा क्रिकेट गुरुकुल 
अन्नं तक्षित राव :- राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज है 
अहान पोद्दार :- राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज है  
हर्षवर्धन सिंह :- लेग सिपिनर 
आकाशदीप भाकर  :-लेफ्ट आम सिपिनर 

रावल क्रिकेट अकादमी 
 नमन सिंह :- लेफ्ट हैंड मध्यक्रम के बल्लेबाज 

महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी 
 फरीद खान :-  राइट हैंड मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज 

Friday 1 December 2017

हर्षवर्धन सिंह की घातक गेंदबाजी से दा क्रिकेट गुरुकुल ने मैच जीता

हर्षवर्धन सिंह की घातक गेंदबाजी से दा क्रिकेट गुरुकुल ने मैच जीता

फरीदाबाद: 1 दिसम्बर : पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच एम् के एम क्रिकेट अकादमी और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेला गया और दा क्रिकेट गुरुकुल ने एम् के एम क्रिकेट अकादमी को 185 रन से हराया I

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , एम् के एम क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दा क्रिकेट गुरुकुल टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। ओजस झाम्ब 47 रन , घनश्याम उपाध्याय ने 39 रन और अनिकेत सिंह ने 38 रन बनाए एम् के एम्  क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए लक्की भाटी ने  8 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट और पवन खुतेला 2 विकेट और शहीद ,ललित ने डाना  - ,विनय भडाना ,कमल गोयल ने 1 - 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट  विकेट लिए एम् के एम् क्रिकेट अकादमी ने 20. 1 ओवर में 10 विकेट पर 77 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा  I

 टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विक्रांत चौधरी ने 33 रन ,गजेंदर तंवर ने 15 रन बनाए और दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन सिंह ने 3.1 ओवर 7 रन देकर 5 विकेट लिए उदय कुंडू ने 6 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए दीपेश और राघव गोयल ने 1-1 विकेट लिए  I हर्षवर्धन सिंह  को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I



Thursday 30 November 2017

PCA HAILS SIDDHARTH KAUL’s CALL UPTO INDIA ODI SQUAD.

PCA HAILS SIDDHARTH KAUL’s CALL UPTO INDIA ODI SQUAD.

Punjab : 1 December I Mr. R.P. Singla Honorary Secretary, PCA hailed the selection of Punjab’s medium pacer Siddharth Kaul in the Indian ODI squad for the upcoming 3 match one day series against Sri Lanka staring from 10th December,2017.  Mr. Singla stated that the rise of Siddharth Kaul has been steady as he has been doing exceedingly well in the on going Ranji Trophy matches and has also performed creditably during his stint with India-A squad earlier.   He was also the member of the Under 19 World Cup winning team in 2008 under the present India skipper Virat Kohli.   It would also be great opportunity for young Siddharth to show case his talent before his home crowd at PCA I.S. Bindra Stadium Mohali on 13th December,2017.  Mr. Singla further stated that Punjab’s other two young under 19 players Shubman Gill and Abhishek Sharma are performing with India Under 19 squad.  
रावल इंटरनेशनल स्कूल ने डी ए वी स्कूल को 9 विकेट से हराया ,रावल इंटरनेशनल स्कूल फाइनल में

रावल इंटरनेशनल स्कूल ने डी ए वी स्कूल को 9 विकेट से हराया ,रावल इंटरनेशनल स्कूल फाइनल में

फरीदाबाद, 30 नवम्बर । 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया ,यह मैच 40_ 40 ओवर का है पहला सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह ने किया और सुनील चौधरी भी उपस्थित थे I स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह ने खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाए दी कहा कि खेल खेलने से आपस में भाईचारा बढता है सेमी फाइनल मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल और डी ए वी स्कूल के बीच खेला गया डी ए वी स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डी ए वी स्कूल ने 27  ओवर में 10 विकेट पर 63 रन बनाएं 
 टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने 26 गेंदों पर 9  रन ,वासु ने 8 रन बनाए रावल स्कूल ने गेंदबाजी करते हुए फ़राज़ ,हर्ष और नमन  ने 2 - 2 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल इंटरनेशनल स्कूल ने 9 ओवर में 1  विकेट पर 64 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से योगेश ने नाबाद 32 रन ओर नमन ने 17 रन बनाए । और रावल इंटरनेशनल स्कूल ने यह मैच 9 विकेट जीत लिया । और रावल इंटरनेशनल स्कूल टीम फाइनल मैच में पहुचा रावल इंटरनेशनल स्कूल के योगेश बघेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।



सदभावना सदन ने किया ट्राफी पर कब्जा

सदभावना सदन ने किया ट्राफी पर कब्जा

फरीदाबाद 30 नवम्बर। दीक्षा पब्लिक स्कूल सेक्टर 91 सेहतपुर में आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच भी खेला गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि सोहनपाल खटाना एसएचओ सराय ख्वाजा सैक्टर 37 एवं पार्षद गीता रैक्सवाल ने खिलाडियो से परिचय लिया।

प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए चेयरमैन ओमप्रकाश रक्षवाल ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियेागिता का फाईनल मैच अर्पणा एवं सदभावना के बीच खेला गया। जिसे सदभावना ने 9 विकेटो से यह मैच जीता। उन्होंने बताया कि सदभावना सदन ले टॉस जीतकर पहले गेंंदबाजी की जिसमें अर्पणा सदन ने 10 विकेट खोकर मात्र 65 रन बनाये जिसमें अजय वर्मा ने 12 और आनंद झा ने सबसे अधिक 23 रन बनाये। 

  सदभावना क्लब की और से  पारस ने सबसे अधिक 39 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति बनायी। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा देने में वर्तमान भाजपा सरकार में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रखी है बस खिलाडी अपने खेल को संवारने में मेहनत करे। उन्होंने छात्र छात्राओं से भी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी अपनी भागीदारी निभाने के लिए कहा ताकि वह शिक्षा और खेल दोनो में परिपक्व हो जाये।

इस अवसर पर सोहनपाल खटाना ने कहा कि अच्छा खिलाडी और शिक्षित व्यक्ति तभी बन पाओगे जब आप इसे ग्रहण करने में पूरी ईमानदारी बरते।


Monday 27 November 2017

नमन सिंह की घातक बल्लेबाजी से रावल क्रिकेट अकादमी जीती

नमन सिंह की घातक बल्लेबाजी से रावल क्रिकेट अकादमी जीती

फरीदाबाद: 27 नवम्बर I पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  रावल  क्रिकेट अकादमी और महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया और रावल क्रिकेट अकादमी ने महाराजा उमेद सिंह  क्रिकेट अकादमी को 70 रन से हराया I

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , रावल  क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए। नमन सिंह 94 रन , तुषार पांघर ने 41 रन और अहान पोद्दार ने 39 रन बनाए महाराजा उमेद सिंह  क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए जावेद ज़ैद ने 8 ओवर में 50 रन देकर 6 विकेट और दीपक भडाना ,विनय भडाना ,कमल गोयल ने 1 - 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम ने 36 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 179  रन बना कर हार का सामना करना पड़ा  I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक सिंह ने 85 रन ,ध्रुव पराशर ने 32 रन बनाए I रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक भडाना 4 विकेट फ़राज़ अहमद ने 2 विकेट ,और आकाशदीप भाकर और नमन सिंह ने 1 - 1 विकेट लिए I नमन सिंह को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I


Thursday 23 November 2017

एम् के एम्  क्रिकेट अकादमी ने पी एस एम् क्रिकेट अकादमी  को 5 विकेट से हराया

एम् के एम् क्रिकेट अकादमी ने पी एस एम् क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया

फरीदाबाद : 23 नवम्बर I पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच एम् के एम्  क्रिकेट अकादमी और पी एस एम् क्रिकेट अकादमी के  बीच खेला गया और  I एम् के एम्  क्रिकेट अकादमी ने पी एस एम् क्रिकेट अकादमी  को 5
स्केट से हराया 

रविंदर फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , पी एस एम् क्रिकेट अकादमी  ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7  विकेट पर 2०2 रन बनाए। मानव मालिक ने 49 रन , मोहित सिंह ने 46 रन , एम् के एम् क्रिकेट अकादमी  ने गेंदबाजी करते हुए लक्की भाटी ने 3 विकेट और कपिल और ललित ने 1 - 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  एम् के एम्  क्रिकेट अकादमी  की टीम ने 32.2 ओवर मैं 5  विकेट पर 206  रन बना कर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विक्रांत चौधरी ने 90 रन और पवन ने 48 रन बनाए पी एस एम् क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए   चैतन्य शर्मा ने 2 विकेट ,मोहित ,शुभम और कार्तिक ने 1 - 1 विकेट लिया I विक्रांत चौधरी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 


 अरावली क्रिकेट अकादमी ने डीएवी  क्रिकेट स्कूल को 8 विकेट से हराया

अरावली क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट स्कूल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद : 22 नवम्बर I पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  अरावली  क्रिकेट अकादमी और डी ए वी क्रिकेट स्कूल सेक्टर 14 के बीच खेला गया और अरावली क्रिकेट अकादमी ने डीएवी  क्रिकेट स्कूल को 8 विकेट से हराया I

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , डीएवी  क्रिकेट स्कूल ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 169 रन बनाए। आदित्य चौधरी ने 59 रन ,जतिन शर्मा 26 रन अरावली क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए दीपक नैन और सिद्धार्थ प्रताप ने 2 - 2 विकेट लिए आशीष ,सचिन, शुभम और सौरभ ने 1 - 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  अरावली क्रिकेट अकादमी की टीम ने 16.3 ओवर मैं 2  विकेट पर 170  रन बना कर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपक नैन ने 105 रन और सिद्धार्थ प्रताप 52 रन बनाए डीएवी  क्रिकेट स्कूल  की और से गेंदबाजी करते हुए फरहान और आदित्य चौधरी ने 1 - 1 विकेट लिए I दीपकनैन को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 



Wednesday 22 November 2017

इंडिया ए कोच विजय यादव ने 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

इंडिया ए कोच विजय यादव ने 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

फरीदाबाद, 19 नवम्बर । 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेला जा रहा है इस  टूर्नामेंट  में 8 स्कूलों टीम  हिस्सा ले रही है  यह मैच 40_ 40 ओवर का है इस मैच का उद्घाटन हरियाणा रणजी कोच एवं इंडिया ए कोच विजय यादव , रावल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीबी रावल ओर रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने किया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव, रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह, कोच सुनील चौधरी  भी उपस्थित थे और चेयरमैन सीबी रावल ने इंडिया ए कोच विजय यादव का फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया I 

चेयरमैन सीबी रावल ने खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाए दी कहा कि खेल खेलने से आपस में भाईचारा बढता है 

 हरियाणा रणजी कोच विजय यादव ने कहा कि टूर्नामेंट खेलने से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं 

पहला मैच एमराल्ड क्रिकेट स्कूल और महादेव देसाई क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया एमराल्ड क्रिकेट स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एमराल्ड क्रिकेट स्कूल ने 37.2 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाएं 

 टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत चोपड़ा ने 23 गेंदों पर 11 रन ,लक्ष्य ने 15 रन ,शोबित ने 35 नाबाद रन बनाए महादेव क्रिकेट स्कूल ने गेंदबाजी करते हुए जय ने 6 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट ,मोहित ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट ,कपिल ने 2 विकेट ,आशीष ओर सुरजीत ने 1-1 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महादेव देसाई क्रिकेट स्कूल ने 26.4 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से रोहन ने 59 रन ओर जय ने 26 रन बनाए । एमराल्ड  क्रिकेट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2 विकेट ओर मुकल ने 1 विकेट लिए । महा देव देसाई स्कूल ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया । जय को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

Tuesday 21 November 2017

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने रॉयल क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने रॉयल क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद : 21 नवम्बर I पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच  रॉयल  क्रिकेट अकादमी और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया और कौशिक क्रिकेट अकादमी ने रॉयल क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया I

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , रॉयल क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 28.2  ओवर में 10 विकेट पर 105 रन बनाए। एजाज़ अहमद ने 52 गेंदों पर 37 रन , वाजिद खान ने 11 रन I कौशिक क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए आर्यन बैसोया  ने 7 ओवर 13 रन देकर 5 विकेट लिए और पियूष श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  कौशिक क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9.4 ओवर मैं 1 विकेट खोकर 106  रन बना कर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राजू रंजन ने 49 रन बनाए सिद्धार्थ कौशिक ने 39 रन I कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए इकबाल खान ने 1 विकेट लिया I आर्यन बैसोया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I



Monday 20 November 2017

काव्या यूनाईटिड-11 ने दिल्ली-आईटी को हराया

काव्या यूनाईटिड-11 ने दिल्ली-आईटी को हराया

फरीदाबाद 21 नवम्बर । नचौली स्थित क्रिकेटर्स ऐरिना मैदान में काव्या यूनाईटिड 11 एवं दिल्ली आईटी के बीच मैच खेला गया जिसमें काव्या यूनाईटिड-11 ने यह मैच जीता। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए काव्या यूनाईटिड-11 ने 19.3 ओवरो में 153 रनो का लक्ष्य दिल्ली आईटी के समक्ष रखा। काव्या यूनाईटिड-11 की तरफ से नीरज व हन्नी ने 35-35 रनो का स्कोर अपनी टीम को देकर मजबूती प्रदान की। दिल्ली आईटी की तरफ से फैजान, जुनैद व पियूष ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिये। 

दिल्ली आईटी ने 153 रनो का पीछा करते हुए 126 रनो को ही जुटा पायी ओर वह यह मैच 27 रनो से हार गये। दिल्ली आईटी की तरफ से फैजान ने 40 और देवेन्द्र ने 30 सबसे अधिक रनो का स्कोर अपनी टीम के लिए जुटाया। काव्या यूनाईटिड-11 की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 3 विकेट लिये और अपनी टीम को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच ऑफ द मैच दीपक को दिया गया। 

Sunday 19 November 2017

वशिष्ट विद्या सदन ने ओक्स्यमाउंट xl को 45 रन से हराया

वशिष्ट विद्या सदन ने ओक्स्यमाउंट xl को 45 रन से हराया

फरीदाबाद 19 नवम्बर।  - दूसरी रविंदर फागना टी 20 सन्डे क्रिकेट लीग का फाइनल मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट लीग के फाइनल मैच वशिष्ट विद्या सदन और ओक्स्यमाउंट xl के बीच खेला गया इस मैच का उद्घाटन पार्षद मनोज नासवा ने किया और देवेंदर भडाना भी उपस्थित थे रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 20 -20 ओवर का था ओक्स्यमाउंट xl टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया ,वशिष्ट विद्या सदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 171  रन बनाए । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोल्डी ने 51 रन बनाए और आजम खान ने 86 रन बनाए I  ओक्स्यमाउंट xl ने गेंदबाजी करते हुए ललित  दीपांश ने 2 विकेट और अमित शर्मा ने 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ओक्स्यमाउंट xl की टीम ने 20 ओवर 7  विकेट पर 126 बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए क्षितिज कुमार 48 रन और हिमांशु चोधरी ने 19 रन बनाए ,वशिष्ट विद्या सदन की और से गेंदबाजी करते हुए निर्माण अत्री 2 विकेट और दिवेश खन्ना 3 विकेट लिए और कपिल राजपूत ,दीपक शर्मा ,ललित वशिष्ट ने 1 - 1 विकेट लिए I आजम खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया I बेस्ट बैट्समैन गोल्डी को दिया गया और बेस्ट ललित वशिष्ट को बेस्ट बोलिंग दिया गया बेस्ट फील्डिंग रमण दीप शुक्ला ,मैन ऑफ़ सीरीज निर्माण अत्री को दिया गया 
इस मोके पर गोपाल शर्मा ,प्रेम कपूर ,राजू शेओरण उपस्थित थे 

Saturday 18 November 2017

आदित्या के आतिशी नाबाद 286 रनो से महाराज उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी विजयी

आदित्या के आतिशी नाबाद 286 रनो से महाराज उमेद सिंह क्रिकेट अकादमी विजयी

फरीदाबाद, 18 नवम्बर। नचौली स्थित ऐरेना किकेट गंाउड  पर खेले गये एक मैच में महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट एकेडमी के आदित्या ने ताबडतोड 286 रनो की बारी खेली। वाई सी क्लब के खिलाफ खेले गये मेच में आदित्या ने 26 चौको और 17 छक्को की मदद से 286 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाकर हिमंाशु 79, फरीद 68, सक्षम 38 रनो की बदौल्त विशाल 531 रनो का लक्ष्य दिया।  

वाई.सी.क्लब की और से गुन्सज बांगा , सहनवाज और अेाम नागर ने एक एक विकेट लिये। लक्ष्य का पिछा करने उतरी वाई सी की टीम 66 रन पर ऑल आऊट हो गयी। महाराज उमेद सिंह की तरपु से मधुर गुप्ता ने पांच विकेट चटकाई। इसके अलावा फरीद, संदीप ने भी एक एक विकेट अपने नाम किया। सारांश ने काफी किफायती बाल करते हुए 4 ओवर में एक रन दिया। खेल को औरगनाईज कर रहे योगेश चौळान ने आदित्या को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया।


Wednesday 15 November 2017

 तुषार पंघाल की नाबाद शतकीय पारी से रावल अकादमी जीता

तुषार पंघाल की नाबाद शतकीय पारी से रावल अकादमी जीता

फरीदाबाद :15 नवम्बर I  दा क्रिकेट गुरुकुल मैंदान पर अंडर 16 टीम क्रिकेट का मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और दा क्रिकेट गुरुकुल और रावल क्रिकेट अकादमी के टीम के बीच खेला गाया और रावल क्रिकेट अकादमी ने दा क्रिकेट गुरुकुल को 112 रन से हराया I  यह मैच 40 - 40 ओवर का था I दा क्रिकेट गुरुकुल टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया और रावल क्रिकेट अकादमी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए रिशु कुमार ने 18 रन ,नमन शर्मा ने 40 रन बनाए और तुषार पंघाल ने 74 गेंदों 101 नाबाद रन बनाए दा क्रिकेट गुरुकुल और से गेंदबाजी करते हुए देव ने 8 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए शिद्धार्थ ने 8 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट और लक्ष्य और शिवम् ने 1 - 1 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल की टीम ने 25.2 ओवर 10 विकेट पर 117  रन बना कर हार का सामना करना पड़ा ,टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय ने 29  रन और तक्षित और गुन्स्हज ने 15 -15 रन बनाए और रावल टीम की और से गेंदबाजी करते हुए नवनीत ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए हरीश भडाना ने 2 विकेट ,हर्ष फागना ने 3 विकेट लिए तुषार पंघाल की धमाकेदार बल्लेबाजी से रावल क्रिकेट अकादमी टीम ने जीत हासिल की ।

Tuesday 14 November 2017

एनसीसी ने 85 रन से जीत हासिल की

एनसीसी ने 85 रन से जीत हासिल की

फरीदाबाद 14 नवम्बर। टीम चाणक्य एवं काव्या यूनाईटिड-11 के बीच मैच का आयोजन क्रिकेटर्स एरिना गांव नचौली मैदान में खेला गया। जिसमें काव्या यूनाईटिड-11 ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। टीम चाणक्य ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 156रनों का लक्ष्य काव्या यूनाईटिड-11 को दिया। टीम चाणक्य की तरफ से नीरज ने 42, जाहिर ने 39,  व राजू ने 31 रनो का सहयोग अपनी टीम को देकर मजबूती प्रदान की। काव्या यूनाईटिड-11 की तरफ से अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिनेश ने दो विकेट, गोतम ने 1 ने लिये।

काव्या यूनाईटिड-11 ने 156 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवरो में भी अपने सभी विकेट खोकर मात्र 131 रनो को 19 ओवरो में ही बना पायी। जिसमें सी के ने 37रन, आसिफ ने 24 रनो का सहयोग दिया। टीम चाणक्य ने यह मैच अपने खाते में डाला। 

इसी तरह दूसरे मैच में स्पाटन एवं एनसीसी के बीच खेला गया। एनसीसी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 205 रनो का लक्ष्य स्पाटन को दिया। एनसीसी की तरफ से राज ने 77 रनो बिना विकेट गवाये बनाये।  स्पाटन ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 120 रनो को ही अपने लिये जोड पाये और यह मैच एनसीसी ने अपनी झोली में डाल लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज को दिया गया। एनसीसी ने यह मैच 85 रनो से जीता।