Tuesday, 14 November 2017

एनसीसी ने 85 रन से जीत हासिल की


फरीदाबाद 14 नवम्बर। टीम चाणक्य एवं काव्या यूनाईटिड-11 के बीच मैच का आयोजन क्रिकेटर्स एरिना गांव नचौली मैदान में खेला गया। जिसमें काव्या यूनाईटिड-11 ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। टीम चाणक्य ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 156रनों का लक्ष्य काव्या यूनाईटिड-11 को दिया। टीम चाणक्य की तरफ से नीरज ने 42, जाहिर ने 39,  व राजू ने 31 रनो का सहयोग अपनी टीम को देकर मजबूती प्रदान की। काव्या यूनाईटिड-11 की तरफ से अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिनेश ने दो विकेट, गोतम ने 1 ने लिये।

काव्या यूनाईटिड-11 ने 156 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवरो में भी अपने सभी विकेट खोकर मात्र 131 रनो को 19 ओवरो में ही बना पायी। जिसमें सी के ने 37रन, आसिफ ने 24 रनो का सहयोग दिया। टीम चाणक्य ने यह मैच अपने खाते में डाला। 

इसी तरह दूसरे मैच में स्पाटन एवं एनसीसी के बीच खेला गया। एनसीसी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 205 रनो का लक्ष्य स्पाटन को दिया। एनसीसी की तरफ से राज ने 77 रनो बिना विकेट गवाये बनाये।  स्पाटन ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 120 रनो को ही अपने लिये जोड पाये और यह मैच एनसीसी ने अपनी झोली में डाल लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज को दिया गया। एनसीसी ने यह मैच 85 रनो से जीता।

Share This News

0 comments: