फरीदाबाद : 22 नवम्बर I पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच अरावली क्रिकेट अकादमी और डी ए वी क्रिकेट स्कूल सेक्टर 14 के बीच खेला गया और अरावली क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट स्कूल को 8 विकेट से हराया I
रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , डीएवी क्रिकेट स्कूल ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 169 रन बनाए। आदित्य चौधरी ने 59 रन ,जतिन शर्मा 26 रन अरावली क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करते हुए दीपक नैन और सिद्धार्थ प्रताप ने 2 - 2 विकेट लिए आशीष ,सचिन, शुभम और सौरभ ने 1 - 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अरावली क्रिकेट अकादमी की टीम ने 16.3 ओवर मैं 2 विकेट पर 170 रन बना कर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपक नैन ने 105 रन और सिद्धार्थ प्रताप 52 रन बनाए डीएवी क्रिकेट स्कूल की और से गेंदबाजी करते हुए फरहान और आदित्य चौधरी ने 1 - 1 विकेट लिए I दीपकनैन को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
0 comments: