Wednesday 22 November 2017

इंडिया ए कोच विजय यादव ने 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ


फरीदाबाद, 19 नवम्बर । 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेला जा रहा है इस  टूर्नामेंट  में 8 स्कूलों टीम  हिस्सा ले रही है  यह मैच 40_ 40 ओवर का है इस मैच का उद्घाटन हरियाणा रणजी कोच एवं इंडिया ए कोच विजय यादव , रावल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीबी रावल ओर रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने किया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव, रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह, कोच सुनील चौधरी  भी उपस्थित थे और चेयरमैन सीबी रावल ने इंडिया ए कोच विजय यादव का फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया I 

चेयरमैन सीबी रावल ने खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाए दी कहा कि खेल खेलने से आपस में भाईचारा बढता है 

 हरियाणा रणजी कोच विजय यादव ने कहा कि टूर्नामेंट खेलने से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं 

पहला मैच एमराल्ड क्रिकेट स्कूल और महादेव देसाई क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया एमराल्ड क्रिकेट स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एमराल्ड क्रिकेट स्कूल ने 37.2 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाएं 

 टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत चोपड़ा ने 23 गेंदों पर 11 रन ,लक्ष्य ने 15 रन ,शोबित ने 35 नाबाद रन बनाए महादेव क्रिकेट स्कूल ने गेंदबाजी करते हुए जय ने 6 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट ,मोहित ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट ,कपिल ने 2 विकेट ,आशीष ओर सुरजीत ने 1-1 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महादेव देसाई क्रिकेट स्कूल ने 26.4 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से रोहन ने 59 रन ओर जय ने 26 रन बनाए । एमराल्ड  क्रिकेट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2 विकेट ओर मुकल ने 1 विकेट लिए । महा देव देसाई स्कूल ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया । जय को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
Share This News

0 comments: