Monday, 4 December 2017

प्रणव ढाका की घातक बल्लेबाजी से रावल अकादमी जीता


फरीदाबाद: 4 दिसम्बर : पहला रविंदर फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रावल क्रिकेट अकादमी और टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया और रावल क्रिकेट अकादमी ने टाइगर स्पोर्ट्स क्लब को 163 रन से हराया I

रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 40 ओवर का था , टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रावल क्रिकेट गुरुकुल टीम की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 39.2 ओवर में 10 विकेट पर 253 रन बनाए। प्रणव ढाका ने 128 गेंदों में 181 रन बनाए और योगेश बेघल ने 15 रन बनाए I टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने गेंदबाजी करते हुए अनुराग सिंह 3 विकेट दीपक वर्मा और सचिन शर्मा ने 2 - 2 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर स्पोर्ट्स क्लब 25.1 ओवर 10 विकेट 90 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा  I

 टीम की और से विपिन 29 रन और अनुराग सिंह 14 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए फ़राज़ अहमद 7.1 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और दीपेश सैनी ने 2 विकेट प्रणव ढाका ,नमन और ने 1 - 1 विकेट लिए  I प्रणव ढाका  को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I


Share This News

0 comments: