Monday, 4 December 2017

2018 तक पृथला क्षेत्र के लोगों को मिलेगा रेनीवेल परियोजना का पानी : टेकचंद शर्मा


फरीदाबाद : 4 दिसम्बर ।  पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जनौली में ग्रामीणों द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में क्षेत्रीय विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। समारोह में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक श्री शर्मा का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं एवं सम्मानरुपी पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक टेकचंद शर्मा के समक्ष गांव में व्याप्त बिजली की समस्या, गांव टूटी सडक़ें सहित अन्य समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को बुलवाकर उनका समाधान करवाया। श्री शर्मा ने इस दौरान गांव में तेवतिया पाल चौपाल बनाने के लिए 5 लाख रुपए व गांव की गलियों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए राशि देने की घोषणा भी की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एक जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है और पिछले तीन वर्षाे के दौरान उन्होंने अपने इस दायित्व का निर्वाह पूरी ईमानदारी व तत्परता से किया है। 

उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या का आगामी वर्ष 2018 में पूरी तरह से निराकरण हो जाएगा क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गत 24 अप्रैल 2017 को दूधौला गांव में 185 करोड़ की रैनीवैल परियोजना की आधारशिला रखते हुए विभाग को सख्त निर्देश दिए के वर्ष 2018 के अन्त तक इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, पृथला क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने सदैव दिल खोलकर ग्रांट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया है। विधायक टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भगीरथ की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र को दी गई विकास की सौगातों के चलते क्षेत्र की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेंगी और मौका मिला तो उनके इस ऋण को ब्याज सहित चुकाएगी।  

उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है और रैनीवेल परियोजना के 75 प्रतिशत कार्याे के टैंडर हो चुके है व कुछ कार्य प्रगति पर है और उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता को जल्द ही यमुना का शुद्ध पानी पीने को उपलब्ध हो जाएगा। इस अवसर पर चिन्टू भारद्वाज, डॉ. तेजपाल शर्मा, रघुनाथ बोहरे, यादी मैम्बर, ज्वाहर सिंह तेवतिया, राज सिंह तेवतिया, नत्थू मैम्बर, जगदीश तेवतिया नेता जी, डॉ. वेद, कन्हैया, सुखबीर तेवतिया पूर्व सरपंच, राजेन्द्र तेवतिया पूर्व ब्लॉक समीति सदस्य, पं. यादराम, पं. रिछपाल, अंजू तेवतिया, गुल्लू पहलवान, रघुनाथ तेवतिया बाबू जी, पं. सुकन मौसा, पं. हरदत्त, पं. श्याम लाल, सुरेन्द्र वश्ष्ठि अलावलपुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share This News

0 comments: