Saturday, 2 December 2017

डिवाईन पब्लिक स्कूल ने महादेव देसाई स्कूल को 5 विकेट से हराया


फरीदाबाद :2 दिसम्बर I  4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया ,यह मैच 40_ 40 ओवर का है दूसरा सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह ने किया और सुनील चौधरी और पूर्व हरियाणा रणजी खिलाडी धर्मेंदर फागना भी उपस्थित थे I स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह ने खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाए दी कहा कि खेल खेलने से आपस में भाईचारा बढता है दूसरा सेमी फाइनल मैच महादेव देसाई स्कूल और डिवाईन पब्लिक स्कूल  के बीच खेला गया महादेव देसाई स्कूल  ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  महादेव देसाई स्कूल ने 34.3 ओवर में 10 विकेट पर 165  रन बनाएं

 टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जय ने 45 गेंदों पर 29 रन ,आयुष ने 23 रन बनाए डिवाईन पब्लिक स्कूल  ने गेंदबाजी करते हुए मितुल और आयुष नेगी ने 3 - 3 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाईन पब्लिक स्कूल ने 34 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से आयुष नेगी ने 51  रन ओर गौरव ने 36 रन बनाए । और डिवाईन पब्लिक स्कूल ने यह मैच 5 विकेट जीत लिया ।डिवाईन पब्लिक स्कूल  के आयुष नेगी को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

 

Share This News

0 comments: