नई दिल्ली : 2 दिसम्बर I भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने एक टी वी डिबेट में कहा कि राहुल गांधी को अपने आप को हिन्दू बनाये रखने के लिए मात्र 16 दिन शेष रह गए हैं।
18 दिसम्बर के बाद वो अपने मूल धर्म मे वापिस लौट जाएंगे। जेटली ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने इमाम बुखारी से मुलाकात कर कहा था कि मोदी को हराने के लिए सभी मुसलमान एक हो जायें उसी के चलते राहुल अपनी माता जी का यह स्वप्न पूरा करने के लिए गुजरात मे नकली हिन्दू चोला धारण कर हिन्दू समाज को जातीयों के नाम पर तोड़ने की मुहिम चलाये हुए हैं। राजीव जेटली ने कहा कांग्रेस की हिंदुओं को जातियों के नाम पर तोड़ने की छुपी हुई नीति अब खुल कर सामने आ गयी है। अगर राहुल हिन्दू होते तो हिन्दू समाज को जोड़ने के लिए वही एलान करते जो उनकी माता सोनिया ने मुसलमानों को एकजुट करने के लिए की है।
0 comments: