Monday, 20 January 2025

महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया l



एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया l 

फरीदाबाद : एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच गुलिया क्रिकेट अकादमी और महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और गुलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 201  रन का लक्ष्य  दिया । गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रौनक गुलिया 53 ने  गेंद पर 5 चौके की मदद से 44 रन, और अजय कुमार ने 50 गेंदों पर 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांश  शर्मा ने 6 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट, दिव्यम, रुद्र अत्रि ने 2–2 विकेट, साहिल शर्मा ओर  अनमोल चौधरी ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने 38.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर जीत हासिल की। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए यश कौशिक ने 112 गेंद पर 6 चौके 2 छक्के की मदद से 86 रन बनाए,अंशुल नागर ने 22 गेंदों में 2 चौके, 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते दीपक ने 8 ओवर में 1 मेडन 34 रन देकर 2 विकेट, कुनाल, यशवर्धन, ओर प्रियांशु यादव ने 1–1 विकेट लिया। 
मैन ऑफ द मैच यश कौशिक व फाइटर ऑफ द मैच दीपक को घोषित किया गया।
Share This News

0 comments: