Monday 6 August 2018

पीडि़त किसानों को मुआवजा देने को लेकर कांग्रेस नेता राजेश तेवतिया ने सीएम को दिया ज्ञापन


फरीदाबाद 6 अगस्त । बाढ़ से बर्बाद हुए किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस नेता राजेश तेवतिया एडवोकेट के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने सिटी मजिस्टे्रट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेता राजेश तेवतिया ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बाढ़ प्रभावित किसानों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि मोहना, शाहजहांपुर, छायसां, दूल्हेपुर, पंचायती झुगगी छायसां की हजारों एकड़ जमीन बाढ़ की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इनमें से अनेक किसानों ने पट्टे पर जमीन लेकर खेती की थी। इन किसानों ने दिन रात मेहनत कर पट्टे की जमीन का किराया चुकाकर खेती की और फसल उगाई। लेकिन इस आपदा ने उनकी मेहनत से उगाई गई फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इस कारण ये किसान  ना केवल बर्बाद हो गए हैं कि बल्कि कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने जैसी हालत में पहुंच गए है। 

कांग्रेस नेता राजेश तेवतिया ने कहा कि यदि इन हालातों में सरकार ने किसानों को समय रहते सहायता नहीं दी तो वह दिन भी दूर नहीं, जब हरियाणा विशेष तौ पर फरीदाबाद जिले के किसान आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे। इसका कारण सभी के सामने है, एक तो उनकी फसल बर्बाद होन से वह कर्ज के नीचे दब गए और दूसरा यह है कि अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इनके द्वारा उगाई गई हर प्रकार की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। राजेश तेवतिया ने कहा कि यदि सरकार ने उनके ज्ञापन पर जल्द संज्ञान नहीं लिया तो वह हजारों पीडि़त किसानों के साथ संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।  ज्ञापन देने के अवसर पर राजेश तेवतिया के साथ किशन सिंह चहल,  प्रहलाद, सिंधू, ओमप्रकाश, देवीराम, सोनू, श्रीराम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
Share This News

0 comments: