Wednesday 4 July 2018

बिजली कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमे व निलम्बन के आदेश वापिस लिये --लेखराज चौधरी


फरीदाबाद 4 जुलाई : एचएसईबी वर्करज यूनियन का हिसार सर्कल से अपने पाँच कर्मचारियों के निलंबन व उन पर दर्ज एफआईआर के मामले के विरोधाभास को लेकर समर्थन में जारी पूरे दक्षिण हरियाणा बिजली निगम समेत फरीदाबाद सर्कल में पिछले कई दिनों से चल रहे कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को राज्य केन्द्रीय कमेटी के कहा कि बिजली निगम मैनेजमेंट की ओर से बिजली कर्मचारियों की सभी माँगों को मान लिया गया है जिसके चलते यह धरना स्थगित कर इस आन्दोलन को वापिस लिया जाता है । वहीं हिसार धरने में पहुँचे हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के प्रान्तीय प्रधान कंवरसिंह यादव, प्रदेश महासचिव बालकुमार शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल जाखड़, उपमहासचिव जसवन्त सिंह व पहलवान महावीर बघोत आदि संग अन्य उच्चस्तर के कर्मचारी नेताओं के कुशल नेतृत्व सहित हिसार सर्कल ज़ोन के अधिकारी निगम प्रबंधक एसके बंसल, चीफ इंजीनियर, हिसार डिवीजन नम्बर-दो के एक्शन बिजेन्द्र लाम्बा व एसडीओ सातरोड संजय सांगवान ने धरने पर बैठे उन तमाम कर्मचारियों से कथिततौर कहा कि आंदोलनरत कर्मचारियों की सभी माँगों को मान लेने का आश्वासन दिया व आपसी मनमुटाव भुलाकर पुनः यथास्थितिनुसार बहाल कर कर्मचारियों के निलंबन, दर्ज एफआईआर व मुकदमों को वापिस लिया जाता है । 

वहीं हिसार सातरोड एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों की इस जीत को सच्चाई की जीत करार देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी एचएसईबी वर्कर यूनियन के साथियों व यूनियन के पदाधिकारी साथियों का आभार व्यक्त किया । निर्दोष कर्मचारियों की बहाली तथा सच्चाई की इस जीत पर आप सभी साथियों का क्रान्तिकारी धन्यवाद, सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील खटाना, प्रधान लेखराज चौधरी, कर्मवीर यादव, बलबीर कटारिया, जयभगवान आंतिल, मदनगोपाल शर्मा, बृजपाल तँवर ने फरीदाबाद सर्कल के सभी बिजली कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर पुनः अपने-अपने काम पर लौटने को कहा व आमजन के पेन्डिंग वर्क जितनी जल्दी हो सके पूरा करें ताकि पब्लिक को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये बेहतर सेवायें दें व हम आशा करेंगे कि भविष्य में अधिकारी वर्ग भी अपना सहयोग कर्मचारी हित मे देंगे तथा छुटमुत बातों को दरकिनार कर कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से संज्ञान में लेकर उन्हें समय रहते हल कराने का प्रयास करें ताकि ऐसे किसी तरह का वादविवाद अधिकारियों व यूनियन के नेताओं  में उत्पन्न ना हो सके । 

बिजली कर्मचारियों को गेट मीटिंग के माध्यम से सूचित करते यूनियन के पदाधिकारियों सहित आजाद सिंह, नरेश, ईश्वर, विनोद शर्मा, सुनील, जगदीश, धीरज भगत, जिलेसिंह, हुकुमसिंह, प्रेमचन्द, महावीर, मुकेश, श्रीचन्द, मौजेलाल, महेन्दर, मोनिका, श्रीपाल, पवन, बिसनदेव, अजय, मोहरपाल विजय कुमार, श्रवण, चन्दर मोहन चमोली आदि अनेक वक्ताओं ने अपने एचएसईबी संगठन के प्रति एकजुट रहने का आव्हान करते हुए आगामी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये अग्रसर रहने को कहते हुए सभी कर्मियों का अभिवादन किया । 

Share This News

0 comments: