Monday, 2 July 2018

पाँच बिजली कर्मचारियों को सस्पेंड किये जाने के विरोध में तीनों डिवीजनों में धरना प्रदर्शन


फरीदाबाद,2 जुलाई । एचएसईबी वर्करज यूनियन सम्बंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी बिजली विभाग की हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स कर्मचारी यूनियन ने फरीदाबाद सर्कल के सभी डिवीजनों में प्रदर्शन किये जिसमे यूनिट ओल्ड फरीदाबाद जोन की सबडिवीजन मथुरा रोड के प्रधान विजय कुमार तथा सबयूनिट तिलपत के प्रधान श्रवण कुमार की अध्यक्षता में दरी पर बैठ रोष प्रदर्शन के माध्यम से सैंकड़ों कर्मचारियों ने विरोध जताकर बिजली विभाग में अपनी मनमानी करते उन अडिय़ल अधिकारीयों व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों के इस धरने को सम्बोधित करने पहुँचे पूर्व उपमहासचिव सुनील खटाना ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली निगम ने जिन पाँच कर्मचारियों को झूठ का सहारा लेकर निलम्बित व झूठे आधार पर एफआईआर दर्ज किये जाने के विरोध में अपना बिगुल बजा दिया है । जिसे बिजली कर्मचारी किसी भी कीमत पर हरगिज बर्दाश्त नही करेगा । ऐसे अधिकारी जानबूझ कर अव्यवस्था फैलाने का काम कर सरकार व कर्मचारियों में टकराव कराने स्थिति पैदा कर रहे हैं । 

निलम्बित पाँच कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में झूठे मामले को दर्ज किये जाने की हम घोर निन्दा करते हैं व बिजली निगम प्रबन्धन से आग्रह करते हैं कि निलंबित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पुन: काम पर लेकर उनकी सेवाएँ बहाल की जायें व उन पर दर्ज एफआईआर को निरस्त कराया जाये व इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच किसी ऐसे उच्च स्तर के एचसीएस अधिकारी से कराई जाए। अपने वक्तव्य में ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी ने कहा कि झूठे आरोपों का सहारा लेकर हिसार सात रोड के एसडीओ संजय सांगवान व डिवीजन नम्बर दो के कार्यकारी अभियंता बिजेन्द्र लाम्बा व अन्य जो दोषी हैं

 उनके खिलाफ विभागीय जाँच गठित कर उन्हें निलंबित कर पुलिस में मामला दर्ज कर ठोस कार्यवाही की जाए व यूनियन माँग करती है कि यदि 4 जुलाई 2018 तक मामले को हल नही किया गया तब तक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी सबडिवीजनों में धरना प्रदर्शन कर विरोध जाहिर करेंगे यदि फिर भी मैनेजमेंट नही चेता तो पूरे राज्य में आरपार की लड़ाई लडऩे के लिये कोई नई रणनीति तैयार करने को यूनियन बाध्य होगी। इस रोष प्रदर्शन पर तीनों जोनों के सैंकड़ों बिजली कर्मचारियों में मोनिका राणा, प्रीति, जिनेश जुनेजा, सुनील, जिलेसिंह, हुकुमसिंह राणा, मोहरपाल, वीरसिंह रावत,धर्मसिंह, सत्यप्रकाश आदि सैंकड़ों कर्मियों सहित सभी ने विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताया।
Share This News

0 comments: