Saturday 21 July 2018

पॉलिथीन का प्रयोग अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ :आयुक्त मोहम्मद साइन


फरीदाबाद 21 जुलाई । नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साइन ने जिले भर की स्वयंसेवी संस्थाओं का आव्हान किया है कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक जन आंदोलन बनाने में फरीदाबाद नगर निगम एवं सरकार का सहयोग करें निगमायुक्त के अनुसार आज यह बात किसी को समझाने की जरूरत नहीं है कि पॉलिथीन का प्रयोग अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ है 

निगमायुक्त मोहम्मद शाइन आज फरीदाबाद नगर निगम सभागार में जिले भर की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे मोहम्मद साइन का कहना था कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक आम आदमी उसमें स्वयं रुचि ना लें पॉलिथीन रोकने का अभियान भी कुछ इसी प्रकार का बयान है और इस अभियान की सफलता के लिए यह जरूरी है कि हर आदमी इसको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सबसे पहले इस अभियान को अपने ऊपर लागू करें और यदि हर व्यक्ति केवल एक प्रण ले ले कि वह स्वयं पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेगा तो इस अभियान की सफलता तय है निगमायुक्त ने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा की पॉलिथीन रोकने के लिए हम सभी को मिलकर एक जन जागरण अभियान चलाना होगा जिसके तहत लोगों को यह बताया जाए कि पॉलिथीन एक ऐसा तत्व है

 जो कभी नष्ट नहीं होता और यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नासूर बन कर रह जाएगा निगमायुक्त के अनुसार इस जन जागरण अभियान के साथ-साथ निगम का पॉलिथीन रोको अभियान शक्ति के रूप में भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि निगम अब सब्जी मंडियों में उन दुकानदारों के खिलाफ चालान अभियान भी चलाएगा जो कि पॉलिथीन का प्रयोग करते हैं इस मौके पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने निगम द्वारा चलाए जा रहे पॉलिथीन रोको अभियान को 11 अच्छा वह जनप्रिय आंदोलन बताते हुए निगमायुक्त की इस बात के लिए तारीफ भी की कि उन्होंने इस अभियान में शहर भर की स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने का निर्णय लिया है इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने निगमायुक्त को आश्वस्त किया कि पॉलिथीन के कुप्रभावों के खिलाफ वह अपने अपने स्तर पर जन जागरण अभियान चलाएंगे और कहीं भी उनको निगम की सहायता की जरूरत पड़ी तो वह निगम अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित करेंगे
Share This News

0 comments: