Saturday, 18 November 2017

पूर्व मंत्री ने सडक़ निर्माण को लेकर जताया रोष, कहा बरती जा रही है अनियमितता


फरीदाबाद, 18 नवम्बर । पूर्व मंत्री ए. सी. चौधरी ने शनिवार को एन.एच.5 में के एल मेहता महिला विश्वविद्यालय के सामने से एन.एच.5 मैन मार्किट की ओर जाने वाली सडक़ को लेकर प्रदर्शन किया और सडक़ निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से इस सडक़ निर्माण को कम चौड़ा करके बनाया जा रहा है। जबकि पहले यह सडक़ 35 फुट थी और अब निगम अधिकारी इसको 22 फुट चौड़ा करके बना रहे हैं, जिसकी वजह से इसके दोनंो तरफ गहरे-गहरे गड्ढे हो चुके हैं और लोगों को यहां से गुजरने में भारी मशक्कत हो रही है। जो एक बार सडक़ से नीचे उतर जाए, उसका दोबारा सडक़ पर चढऩा मुश्किल हो जाता है, 

जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सडक़ निर्माण की वजह से साइड में गड्ढे हो जाने की वजह से घायल कई लोग पूर्व मंत्री श्री चौधरी से मिले, जिसको लेकर उनको सडक़ निर्माण को लेकर रोष प्रकट करना पड़ा। उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी भाजपा सरकार को वो इस रोष प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं कि आम जनता के साथ इस तरह से दोगला व्यवहार न किया जाए,

 इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों ने सडक़ निर्माण में इस प्रकार से अनियमितताएं बरती हैं कि कहीं से सडक़ 3 इंच तो कहीं से 6 इंच ऊपर उठी हुई है। कहीं तो निगम अधिकारियों ने मलबा भरकर सडक़ को ऊंचा उठा दिया है, जिससे सडक़ निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री कम लगे। ए सी चौधरी ने जब इस बाबत एक्सईएन, नगर निगम से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह सडक़ मुख्यमंत्री घोषणा के कोटे से बन रही है, तो इस पर श्री चौधरी ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री फंड में पैसा है और अगर पैसा है, तो यह सडक और क्यो नहीं चौड़ाई जा सकती। 


Share This News

0 comments: