Monday, 9 October 2017

सरपंच ने गांव में बुग्गी पर सवार होकर चाईनिज समान के खिलाफ निकाली रैली


फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news) गांव बडौली के ग्रामवसियो ने बुग्गी भैसा पर सवार होकर चाईना निर्मित सामान का बहिष्कार करो स्वदेशी अपनाओ के नारे लगाए सभी के हाथो में चाईना समान की विरोधी पट्टीकाए लिए हुए और ग्रामवासियो से अपील की कि आने वाली दिवाली पर गांव के लोग व महिलाए व बच्चे चीनी उत्पाद का कोईघ्भी सामान नही खरीदेगे वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि यह अभियान शहर के साथ साथ गांवो में भी जोर शोरो से चलाने की जरूरत है। चीन भारत में अलग अलग सामान बेच कर जो धन कमाता हैघ्उससे पाकिस्तान की अर्थीक मदद करता है। इस मदद का इस्तेमाल पाकिस्तान के जरिये भारत विरोधी गतिविधियो में किया जाता हैघ्इसलिए चीन को भारत की ताकत दिखाने का समय आ गया है।

 गांव बडौली की सरपंच संतोष देवी व पंच अन्नु वशिष्ठ ने ग्रामवसियो को संकल्प दिलाया कि कोईघ्भी चीन निर्मित सामान नही खरीदा जाएगा और ना ही बेचा जाएगा भारत में बना सामान ही प्रयोग में लाया जाएगा। और कोई भी व्यापारी चीन से बना हुआ सामान बेचता हैघ्तो उसका बहिशकार किया जाना चाहिए।घ्बुग्गी पर सवार होकर महिलाओ व बच्चे नारे लगाते चल रहे थे कि चाईना सामान का बहिष्कार करो और स्वदेशी अपनाओ। इस मौके पर सीमा वशिष्ठ, फुलवती राजो निरोज नरेन्द्र मोनिका सुमन बाला सुषमा महेन्द्री दीपिका शिमला बिमला कमला किरन सरोज सुनिता जिवांन आशरी अनुप कपील आदि मौजूद थे।


Share This News

0 comments: