Sunday, 29 October 2017

जैन एसोसिएशन फॉर पीस एंड सर्विसेज के द्वारा तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


फरीदाबाद 29 अक्तूबर। जैन एसोसिएशन फॉर पीस एंड सर्विसेज (जैप्स) और एस.एस.जैन सभा सैैक्टर 15 फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में  महावीर भवन सैक्टर 15 फरीदाबाद में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री सोहनपाल छौकर उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 

इस अवसर पर श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिसमें हम सभी को अपना अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिये गये थोडे से रक्त से अगर किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने का कि वह जेैप्स एवं एसएस जैन सभा सैक्टर 15 का संस्थाओ का आभार जताते है जिन्होंने इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी इस तरह की शिविरो का आयोजन करना चाहिए ताकि समय रहते किसी की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन शिविरो में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी लेनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक रक्त एकत्रित किया जा सके और किसी जरूरतमंद को मिल सके।

इस अवसर पर जैप्स के प्रधान ललित जैन, सचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुरेश जैन, विनोद जैन, गोल्डन जैन, संजीव जैन, सुरेश जैन एवं  एसएस जैन सभा सैक्टर 15 के पवन जैन प्रधान, अजीत जैन वरिष्ठ उपप्रधान, एस.एन.जैन सचिव, भारतीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान, महासचिव कुलदीप साहनी,मनोहर पुनयानी सैक्टर 15 प्रधान, टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान महेश शर्मा, चन्द्रभान मदान श्री कृष्ण सेवा सदन के चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 



Share This News

0 comments: