Tuesday 24 October 2017

विधायक टेकचंद शर्मा ने विधानसभा में उठाया सैम पीडि़त गांवों का मुद्दा


चंडीगड़ 24 अक्तूबर (National24news) हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज पृथला क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने सैम (उच्च खारा जलस्तर) समस्या (प्रश्र सं. 2153) को उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के गांव कबूलपुर बांगर, फिरोजपुर कलां, लधियापुर, जखोपुर, बिजोपुर, सिकरौना, हरफला, मोहला व भनकपुर सहित दर्जनों गांवों में यह समस्या विकराल बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां पेश आती है इसलिए सरकार को इस समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य करने चाहिए। विधायक टेकचंद शर्मा की इस समस्या का जवाब देते हुए कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस समस्या के समाधान पर पहल हो चुकी है। गौंछी ड्रेन की सफाई एक बार कराई जा चुकी है तथा पीडि़त क्षेत्र में बड़े ट्यूबवैल लगाकर वहां की समस्या का समाधान किया जाएगा। 

टेकचंद शर्मा ने इसी संदर्भ में पूरक प्रश्र में जहां पहले हुई गौंछी ड्रेन की सफाई को नाकाफी बताया तथा मंत्री से पूछा कि ट्यूबवैल प्रक्रिया कब तक पूरी होगी तो कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि आगामी वर्षाकाल से पूर्व ही इस क्षेत्र में ट्यूबवैल लगाकर समस्या का समाधान प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी वहीं गौंछी ड्रेन की सफाई हेतु 1.65 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है, शीघ्र ही पुन: उसकी अच्छी तरह से खुदाई व सफाई की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक टेकचंद शर्मा ने पलवल गन्ना मिल की क्षमता दोगुनी करने एवं क्षेत्र में गिरते जलस्तर के मुद्दे पुरजोर तरीके से उठाए थे, जिसके समाधान के लिए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने उन्हें आश्वस्त भी किया था। 

Share This News

0 comments: