Tuesday 24 October 2017

अग्रवाल पी.जी.काॅलेज में विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन


फरीदाबाद 25 अक्तूबर (National24news) स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एंवम विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य विज्ञान एंवम प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा सरकार विभिन्न विज्ञान लोकप्रिय स्कीमें जैसे बाल विज्ञान काग्रेंस, विज्ञान निंबध लेखन प्रतियोगिता, विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना, अनुसंधान फैलोशिप, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन कर रहा है।  विज्ञान प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल एवं मनोरंजन के माध्यम से विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना एवं वैज्ञानिक जागरुकता पैदा करना है।

 विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर, जोन स्तर एंवम राज्य स्तर पर स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन संबंधित जिले के प्रिसिंपल  द्वारा किया जाता है जिसमें प्रत्येक जिले से पांच-पांच टीमों का चयन किया जाता है जो जोनल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेती है। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शैक्षिणक संस्थाओं के निपुण शिक्षाविदों के सहयोग से किया जाता है।

डाॅ. कृष्णकांत, प्रिसिंपल, अग्रवाल पी.जी.काॅलेज, बल्लभगढ़ और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के श्री रविन्द्रा, योजना अधिकारी ने बताया कि गुंडगांव जोन की काॅलेज विद्यार्थियों की विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दिंनाक 24.10.2017 को अग्रवाल पी.जी.काॅलेज, बल्लभगढ़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गुडगांव, मेवात, रेवाड़ी, नारनौल, फरीदाबाद तथा पलवल जिले की जिला स्तरीय विजेता 21 टीमों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 125 प्रतिभागी विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित थे । इन 21 टीमों से एक घंटे की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के द्वारा 8 टीमों का चयन किया गया ।

 इन आठ टीमों में से प्रश्नोत्तरी के चार राउंड को पार कर जोनल स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन होगा । जो राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगी । इस प्रतियोगिता के क्विज़ मास्टर राजकीय महाविद्यालय गोहाना के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉण् डीण् सीण् स्पाह थे । अग्रवाल महाविद्यालय के विज्ञानं फोरम से सम्बद्ध  डॉण् पूनम आनंदए डॉण् रवींद्र जैन और डॉण् संजीव गुप्ता ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अपना योगदान दिया ।

जोनल स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमें निम्न प्रकार से हैः-
1ण् सूरज डिग्री कॉलेजए महेन्दरगढ़ के सौरव यादव ए हेमलता और साहिलराज   
2ण् केण्एलण्पीण् कॉलेजए रेवाड़ी के आकृतिए अर्पित - श्वेता  
3ण् गवर्नमेंट कॉलेजए सेक्टर.9ए गुरुग्राम के रौनकए पंकजए नवदीप राणा
उपरोक्त विजेता टीमें राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगी जिन्हें जोनल स्तर, राज्य स्तर के निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाऐंगेः-
जोनल स्तरीय

प्रथम पुरस्कार रु. 40,000/-
द्वितीय पुरस्कार रु. 30,000/-
तृतीय पुरस्कार रु. 20,000/-

राज्य स्तरीय

प्रथम पुरस्कार रु. 1.00/- लाख ़ ट्रªाफी
द्वितीय पुरस्कार रु. 80,000 /-
तृतीय पुरस्कार रु. 60,000/- 


Share This News

0 comments: