Tuesday 24 October 2017

पौधेरोपण करना एक पर्यावरण संस्कार भी है-एडवोकेट रेखा यादव


महेन्द्रगढ़: 24अक्टूबर (National24news) सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब से प्रेरित होकर गांव सुरजनवास स्थित एसआरटीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल में बेटी अंशी पुत्री नीरज सुरजनवास के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर एक बेटी -एक पौधा मिशन के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को बेटी बचाओ-पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएमडी क्लब महिला कन्वीनर एडवोकेट रेखा यादव ने शिरकत की | विशिष्ठ अतिथि बीएमडी क्लब के प्रमुख लक्की सीगड़ा थे जबकि अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन विनोद यादव ने की | इस कार्यक्रम के सयोंजक समाजसेवी नम्बरदार भूपेन्द्र थे | मुख्य अतिथि रेखा यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की पौधारोपण कर मनाया गया बेटी का जन्म दिवस जिन्दगी के लिए यादगार पल बनेगा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अहम् योगदान रहेगा।पौधेरोपण एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा ही नहीं है बल्कि यह पर्यावरण संस्कार है। बेटी के जन्म पर भी समाज में फैली गलत धारणाओं को मिटाकर हम एक सुदृढ़ समाज व सकारात्मक सोच के साथ जीवन व्यतीत कर सकते है। जिस प्रकार बेटी ही समाज के उत्थान का कारण बन सकती हैं। उसी प्रकार बिना पेड़-पौधों के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए बीएमडी क्लब के प्रमुख लक्की सीगड़ा एवं स्कूल चेयरमैन विनोद यादव ने सयुंक्त रूप से कहा की अपने जन्मदिवस पर तो अवश्य पौधरोपण कर प्रकृति को उपहार देना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों से हम समाज को बेटी बचाओ और प्रकृति संरक्षण दोनों का ही संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। आज पेड़ पौधों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। मनुष्य अपनी सुविधा के लिए पेड़-पौधों को काटकर कंकरीट का जंगल बिछाता जा रहा है। ऐसे में हमारा क‌र्त्तव्य बनता है कि हम पर्यावरण की रक्षा करे। अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों व खुद के जन्मदिन पर पेड़ लगाए तो पर्यावरण में सुधार हो जाएगा। इस कार्यक्रम में अन्जू यादव,धीरज,सत्यपाल मास्टर,कक्षा दसवीं की छात्रा कामिनी ,लक्ष्मी,मोनिका,प्रियंका ,सोनल,राजेश,निकिता,नेहा ,निधी,ज्योति सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

Share This News

0 comments: