फरीदाबाद 13अक्तूबर(National24news) सदगुरू परमपुज्य सुधांशु जी महाराज का फरीदाबाद में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमती सुमन बाला महापौर फरीदाबाद, श्री एस के बतरा उद्योगपति, बी के सिंह, जे पी अग्रवाल, श्री दहिया, भाटिया, रमाकांत, तिवारी, संदीप, योगेश कमार, श्री सुभद्रा शर्मा, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश मलिक, प्रीतम नागपाल, एल डी अरोडा, खन्ना, हीरा लाल शर्मा, सतीश विरमानी, डा. सुदेश नागपाल, के एल खन्ना ने परमपुज्य महाराज श्री सुधांशु जी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सुभद्रा जी द्वारा 11 बच्चो को गोद लिया गया। इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा, कविन्द्र चौध्ेारी ने भी महाराज का स्वागत किया।
0 comments: