Friday 15 September 2017

रावल इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस मनाया गया


फरीदाबाद : 15 सितंबर (National24news) रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हिंदी दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने काव्य – गोष्ठी तथा काव्य सम्मेलन का आयोजन किया| 

इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों के हिन्दी भाषा के ज्ञानवर्धन के लिए एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रामकुमार ( ए. एस. आई, हरियाणा पुलिस) थे| राम कुमार ने शिक्षकों को 1967 में हुए हिंदी वर्तनी के संशोधन से अवगत कराते हुए हिंदी वर्णमाला के वर्णों का सही उच्चारण तथा प्रयोग विधि के विषय में अनेक जानकारियाँ दी| हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1949 में राजभाषा का दर्जा दिया गया| हिंदी अपने आप में ही एक गौरवशाली भाषा है| इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की यह अनेक भाषाओँ के शब्दों को अपने में समाहित किए हुए है| इसमें अंग्रेजी, पुर्तगाली, फ्रांसीसी, चीनी, तुर्की, अरबी आदि भाषा के शब्द ऐसे प्रयोग किए गए है जैसे ये इसकी अपनी उपज हो, जबकि ये सभी आगत होते हैं |

ASI राम कुमार ने उन संशोधित शब्दों के विषय में भी विस्तार से चर्चा की, जिनका संशोधन तो किया जा चुका है किंतु अज्ञानतावश हम आज भी पठन – पाठन के समय शुद्ध प्रयोग नहीं करते जैसे कृप्या – कृपया, आर्शीवाद– आशीर्वाद, सम्बन्ध – संबंध आदि शब्दों में संशोधन किया गया |

अंत में उन्होंने बताया की हमें अपनी भाषा के उत्थान के लिए प्रचार – प्रसार करना चाहिए | ताकि अधिक से अधिक देशवासी लाभान्वित हो | इस संगोष्ठी में प्रधानाचार्य सी. वी. सिंह सहित सभी अध्यापक –अध्यापिकाओं ने भाग लिया |

Share This News

0 comments: