Saturday 19 August 2017

हदयगति रूकने से फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति सरदार परमजीत चावला का निधन


फरीदाबाद:19 अगस्त (National24news)शहर के जाने माने उद्यमी एवं फ्रैंडस ऑटो इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार परमजीत सिंह चावला का शनिवार की दोपहर हदयगति रूकने से निधन हो गया। 47 वर्षीय परमजीत चावला के निधन की खबर सुनते ही औद्योगिक नगरी स्तब्ध रह गई। उन्हें जानने वाले हजारों लोग शोक की लहर में डूब गए। 
श्री चावला सैक्टर 23 स्थित अपनी फैक्ट्री से आज दोपहर करीब तीन बजे खाना खाने के लिए सैक्टर 15 स्थित निवास पर गए थे। उसी समय उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। तकलीफ होते ही श्री चावला की धर्मपत्नी उन्हें मैट्रो अस्पताल ले गईं। जहां डाक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह खबर सुनते ही अस्पताल में उनके रिश्तेदार एवं मित्र काफी संख्या में एकत्रित हो गए। स्वर्गीय चावला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडक़र गए हैं। उनके परिवार में उनकी माताजी, पत्नी, दो बच्चे, बड़े भाई सरदार अमरजीत सिंह चावला एवं उनका परिवार है। सैक्टर 15 में रहने वाले चावला परिवार में दोनों भाई सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। इनमें से सरदार अमरजीत सिंह चावला एनआईटी नंबर 1  स्थित शहीदों के गुरूद्वारे में चेयरमैन हैं तो परमजीत चावला भी सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। 

सरदार परमजीत सिंह चावला के  निधन की खबर सुनते ही उनके परम मित्र श्याम सुंदर कपूर अपने परिवार सहित मेट्रो अस्पताल पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। श्री चावला के बच्चे आज सुबह ही सरदार अमरजीत सिंह चावला के बच्चों के साथ गोवा घूमने गए थे। पंरतु गोवा पहुंचने से पहले ही उन्हें यह दुखद समाचार मिलाा। इस दुखद खबर के मिलते ही वह वापिस फरीदाबाद के लिए प्रस्थान कर गए। 

श्री परमजीत चावला सामाजिक , धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहे हैं। प्रदेश के सभी प्रमुख राजनेता, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से उनके प्रगाढ़ दोस्ताना संबंध रहे हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठन एवं राजनैतिक दलों के नेताओं में शोक व्याप्त हो गया है। उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

श्री परमजीत चावला के पार्थिव शरीर को उनके सैक्टर 15 स्थित निवास पर रखा गया है। रविवार की सुबह दस बजकर तीस मिनट पर उनकी शवयात्रा सैक्टर 15 से निकलकर  करीब 11 बजे अजरौंदा चौक स्थित स्वर्ग आश्रम पर पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 





Share This News

0 comments: