फरीदाबाद:17अगस्त (National24news) युवा भाजपा नेता साहिल नंबरदार ने आज अपना जन्मदिन राजीव कॉलोनी के सरकारी स्कूल में गरीब बच्चों के साथ केक काटकर जश्न मनाया इस मौके पर नंबरदार ने स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को मिठाइयां एवं केक खिलाकर उनके साथ जन्मदिन की खुशियों को साझा किया साथ ही राजीव कॉलोनी के सैकड़ों गरीब बच्चों को फ्रूटी बिस्कुट तथा चॉकलेट भी बांटी गई इस मौके पर साहिल ने कहा कि बच्चे ईश्वर का रूप माने जाते हैं
जिनकी मुस्कान से देवता भी प्रसन्न होते हैं उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी तो हार एवं अन्य खुशी के पलों को ऐसे गरीबों के साथ ही मनाता हूं साहिल को जन्मदिन की बधाई देते हुए भाजपा नेता प्रेम किशन आर्य उप पप्पी ने कहा कि जल्दी हम सब इसी तरह अपना जन्मदिन एवं अन्य खुशी के पलों को गरीबों के बीच बनाए तो कोई भी गरीब खुशी से वंचित नहीं रहेगा इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला राजीव कॉलोनी के सभी अध्यापक और साहिल के अंय कई साथी मौजूद थे ।
0 comments: