Thursday, 31 August 2017

त्रिपाठी स्पोर्ट्स क्रिकेट मैदान पर अज़मल खान अकादमी ने रन स्टॉर अकादमी को 5 विकेट से हराया


नई दिल्ली : 31 अगस्त (National24news) नजफ़गढ़ स्थित त्रिपाठी स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू हुए पहले विष्णु स्वरूप त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हुए मैच में अज़मल खान अकादमी ने रन स्टॉर अकादमी को 5 विकेट से हरा दिया। अमित दलाल को नाबाद 67 और 3 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।

50 ओवर के इस मैच में रन स्टॉर अकादमी ने पहले खेलते हुए वैभव खंडपाल के 102 रनों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 239 रन बनाए। अज़मल खान अकादमी की ओर से अमित दलाल ने 39 रन देकर 3 और अरूण शर्मा ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इस लक्ष्य को 32 ओवर में अज़मल खान अकादमी ने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अमित के अलावा प्रवेश दहिया ने 52 और वीरेंद्र दहिया ने 48 रन की पारी खेली। रन स्टॉर अकादमी की ओर से तेजस बरोका ने 66 रन देकर 3 विकेट लिए।

Share This News

0 comments: