Thursday 31 August 2017

रावल इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का भव्य समारोह का आयोजन


 फरीदाबाद : 31 अगस्त (National24news) नंगला, सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर जर्मन शिक्षाविद सुश्री एंजेलिका होफ उपस्थित थी | कार्यक्रम का आरम्भ भावपूर्ण एकल नृत्य के द्वारा हुआ | उसके बाद नव निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया | विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को उनके पद के लिए शपथ दिलाई गई | राहुल शर्मा को स्कूल का हेड बॉय नियुक्त किया और बारहवीं की फिजा को स्कूल की हेड गर्ल के तौर पर चुना गया | उन्होनें शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद की गरिमा बनाये रखने की प्रतिज्ञा ली | मुख्य अतिथि एंजेलिका होफ ने अपने अनुभव बाटते हुए भारतीय शिक्षा व्यवस्था को एक सुदृढ़ और सबल प्रणाली बताया |
 उन्होंने जर्मन और भारत में संस्कृति के अदला - बदली के महत्व पर बल दिया | उन्होंने विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर और विद्याथियों के शैक्षणिक स्तर की भूरि – भूरि प्रशंसा की | उन्होंने स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में भ्रमण किया, विद्यार्थियों से बातचीत की और अपने अनुभवों को सांझा किया | कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण राजस्थान का घूमर नृत्य रहा | जर्मन अतिथि ने इस नृत्य में भाग लेकर आनंद प्राप्त किया | 
स्कूल के प्रो चेयरमैन श्री अनिल रावल ने जर्मन अतिथि का कार्यक्रम में रुचिपूर्वक उपस्थित होने पर सहर्ष धन्यवाद दिया | स्कूल के चेयरमैन श्री सी. बी. रावल और ने बच्चों को अथक परिश्रम और समर्पण भाव से जीवन में उन्नति की पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी |  

Share This News

0 comments: