Wednesday, 2 August 2017

आठ महीने से धरने पर बैठे हुडा सफाई कर्मचारियों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन ,4 अगस्त को भीख मांगकर करेंगे रोष प्रदर्शन


फरीदाबाद :2 अगस्त (National24news) पिछले आठ महीनो से हुड्डा विभाग के करीबसफा 160  आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी पर वापिस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों के सब्र का बाँध आज टूट गया और कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय से लेकर नीलम चौक तक मार्च निकलकर सरकार और निगम अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी हुडा सफाई कर्मचारियों ने कहा की आज तो वह अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे है यदि उन्हें जल्दी नौकरी पर वापिस नहीं लिया गया तो 4 अगस्त को भीख मांगकर प्रदर्शन करेंगे। 


नरेश शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष - नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा  अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते दिखायी दे रहे यह सभी हुड्डा विभाग के 160  आउटसोर्सिंग कर्मचारी है जिन्हे आठ महीने पहले विभाग द्वारा नौकरी से हटा दिया गया था. जिसके बाद से यह सभी कर्मचारी पिछले 93 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन आज इन कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और सभी ने अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का समर्थन और नेतृत्व कर रहे नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया की यह सभी कर्मचारी हुड्डा विभाग के सफाई कर्मचारी है जिन्हे पिछले आठ महीने से विभाग काम पर वापिस नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया की यह सभी कर्मचारी बेरोजगारी के कागार पर आ चुके है और जिनकी घर की माली हालत चरमरा गयी है. ऐसे में कई बार उन्होंने अधिकारियों से बात की वहीँ मुख्यमंत्री के मुख्यसचिव आर के खुल्लर से भी इस बारे में बात कर चुके है लेकिन अब तक नगर निगम प्रशासन इन कर्मचारियों को वापिस नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया की इन कर्मचारियों की हालत बहुत खराब हो चुकी है क्योंकि इनके घर की बिजली काट दी गयी है , बच्चो को स्कूल में फीस न भरने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया है और बीमारी होने के बाद इलाज के लिए भी इनके पास पैसे नहीं है. इसी के चलते आज इन्होने अर्धनग्न प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा की यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो चार अगस्त को सभी कर्मचारी भीख मांगकर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अब इनके पास भीख मांगने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. 
     
Share This News

0 comments: