Monday 14 August 2017

विधायक सीमा त्रिखा ने बढख़ल मैं किए 22 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन


फरीदाबाद:14 अगस्त (National24news) बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने स्वंतत्रता दिवस से पूर्व क्षेत्र वासियों को 2200000 रूपये के विकास कार्यो का तोहफा स्वयं अपने हाथो से शुभारंभ करके दिया। इन विकास कार्यो में  तीन नम्बर सी, ओ, डी ब्लाक की सडक, लगभग 1500000 रूपये की लागत से बनने वाली डिवाईडिंग रोड का शुभारंभ सहित सेंट जोन्स स्कूल सैनिक कालोनी के सामने एसजीएम नगर में  700000 रूपये की लागत से पानी के टयूबवैल का शुभारंभ कया। इस मौके पर विश्वभर भाटिया, मनोज नासवा, अमित आहूजा, अमित अरोडा, सतीश फागना, पप्पू त्रिपाठी, संजय अरोडा, हरदयाल मदान, रमन जेटली, ओमप्रकाश ढींगडा, सरदार जी आदि उपस्थित थे।

इस मोके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि जनता के सुख दुख का साथी बनने में भाजपा सदैव प्राथमिकता निभाती है और निभाती रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी इसका मैं वादा करती हूं क्योकि यह क्षेत्र मेरा परिवार है और परिवार की हर जरूरत को पूरा करना मेरा ध्येय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काम करने पर विश्वास करती है। भारतीय जनता पार्टी ने जो जो वायदे जनता से चुनावो के समय किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है और जल्द ही बढख़ल विधानसभा क्षेत्र की शान बढख़ल झील का तोहफा भी जनता को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बढख़ल क्षेत्र को सबसे अधिक सुदंर, विकसित करके जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देना ही मेरा परम कर्तव्य है और इसके लिए मैं सदैेव कृतसंकलप रहूंगी।

Share This News

0 comments: