फरीदबाद: 22जुलाई (National24news) जिला न्यायालय के अधिवक्ताओ ने आज लाॅयर्स चैम्बर्स बिल्डिंग, जिला न्यायालय, सैक्टर-12, फरीदाबाद बिजली के बिल घरेलू दर कराने के लिए अधिवक्ताओ के प्रतिनिधि मण्डल ने शत्रुजीत कपूर चैयरमेन बिजली निगम हरियाणा सरकार के नाम श्यामबीर सैनी कार्याअभियन्ता सैक्टर-15 फरीदाबाद को ज्ञापन सौपा बार काउंसिल पंजाब व हरियाणा अनुसासित व निगरानी कमैटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि जिला बार ऐसोसिएशन फरीदाबाद के वकीलों के सैक्टर-12, जिला न्यायालय फरीदाबाद में तकरीबन 1200 चैम्बर्स है। यह कि सभी अधिवक्तागण काफी समय से इस बात की मांग करते आए है कि अधिवक्ताओं के चैम्बरों में बिजली का कनैक्शन घरेलू दर पर किया जाये जबकि अभी तक अधिवक्तओं से कार्मिशियल दर पर बिजली बिल वसूल किया जा रहा है।
जिला बार एसोसिएसन के माह सचिव सतबीर शर्मा, चैयरमैन कुवर दलतप ंिसह ने कहा दिल्ली की सरकार ने अधिवक्ताओं की मांग को मानते हुए सभी अधिवक्ताओं के चैम्बरों में बिजली मीटर का बिल घरेलू दर पर देने का फैसला किया है जिससे कि दिल्ली के सभी अधिवक्तागण बहूत ही खुश है। यह कि दिल्ली सरकार ने अधिवक्ताओं को इस प्रकार सम्मान दिया है इसी प्रकार से पूरे हरियाणा प्रदेश सभी अधिवक्तागण आपसे अनुरोध करते है कि अधिवक्ताओं के चैम्बरों में बिजली बिल का भुगतान घरेलू दरों (डेमोस्टिक टैरिफ) के हिसाब से किये जाने चाहिए। यह कि यदि प्रदेश के अधिवक्ताओं की इस मांग को प्रदेश सरकार स्वीकृत करती है तो प्रदेश के सभी अधिवक्तागण प्रदेश के अभारी रहेंगे। इस मौके पर पूर्व माहसचिव अनिल पारासर, सतीश चैहान अनील तौमर, बी.डी शर्मा मुकेश शर्मा नवीन गुप्ता विजय यादव, अफाक खान, पवन कौशिक, सुरेश शर्मा, आदि मौजूद थे।
दो फोटो संलग्न है
0 comments: