Wednesday, 19 July 2017

नलिन हुडडा ने शुरू की आमजन को कांग्रेस से जोड़ने की मुहीम


फरीदबाद: 19 जुलाई (National24news) हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुडडा ने आमजन को कांग्रेस से जोड़ने की मुहिम शुरू की। नलिन हुडडा ने फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी  में कई सामाजिक लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी के अजेंडे को जन जन तक ले जाने की बात कही। नलिन हुडडा ने बताया की प्रदेश में केवल कांग्रेस ही एक ज़िम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है और लोगों की समस्याओं को पुरज़ोर तरीके से उठाने का काम कर रही है। 

नलिन हुडडा ने लोक दल और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की यह दोनों ही पार्टियां मैच फिक्सिंग का खेल रचा कर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, और ऐसे हालातों में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो प्रदेश के हर वर्ग की लड़ाई ज़मीनी स्तर पर लड़ रही है। नलिन हुडडा ने कहा की वे आने वाले समय में फरीदाबाद के ज़्यादातर गांवों और कॉलोनियों में लोगों से संपर्क करेंगे और कांग्रेस से लोगों को जोड़ने की मुहीम को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर अनुराधा  भारद्वाज, अनिल पोसवाल, आशा शर्मा, महेश (राजू), मनन दत्ता, गोकुल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Share This News

0 comments: