Saturday 22 July 2017

जीएसटी के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला :तरुण तेवतिया


फरीदबाद: 22जुलाई (National24news) केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लागू किए गए जीएसटी के विरोध में आज युवा कांग्रेस फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में पलवल के हुड्डा चौक, सेक्टर-2 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता में उत्साह देखते ही बनता था और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ऐलान करते हुए कहा कि जब तक वह इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ नहीं फैंकेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा पार्टी ने सदैव जीएसटी का विरोध किया था 

सत्ता में आने के बाद जीएसटी हर जरूरी वस्तु पर जीएसटी लगाकर यह साबित कर दिया कि उसे आम जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लगाकर उच्च घरानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है, जबकि व्यापारियों व गरीब जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से व्यापारी, उद्योगपति व दुकानदार ही परेशान नहीं बल्कि किसान पर भी जीएसटी की मार पड़ेगी और उनकी फसलों के लिए उर्वरक व खाद में 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा वहीं पहले सस्ते मिलने वाले कीटनाशकों पर 18 प्रतिशत जीएसटी किसानों को देना होगा। इसके अलावा खेती के उपयोग में आने वाले ट्रैक्टरों पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा और इनके पार्ट्स पर भी 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है, 

जिससे अब किसानों पर प्रति एकड़ खेती की लागत का खर्चा 360 रुपए तक बढ़ गया है। वहीं विभिन्न कृषि उत्पादों में प्रयोग की जाने वाली दवाईयां, पावर टिल्लर, पावर स्प्रे, पेट्रोल-इंजन, थ्रेशर, कंबाइन, हार्वेस्टर, लेजर लेवलर, पुली आदि पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी लगने से किसानों को यह उत्पाद महंगे दामों पर मिल रहे है।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है, उन्होंने कृषि में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया है, जिससे टै्रक्टर के सभी मॉडल 30 से 35 हजार रुपए महंगे हो गए है, जबकि साधन सम्पन्न लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली लगजरी गाडिय़ों पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर सरकार ने यह साबित कर दिया कि वह किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुुई है। 

श्री तेवतिया ने कहा कि चुनावों के दौरान प्रदेश की जनता से विकास के बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा सत्ता में आकर सभी वायदे भूल गई। तीन वर्ष सरकार के शासनकाल के बीच चुके है परंतु अभी तक स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं करना सरकार की नीति और नीयत को उजागर करता है। उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करें ताकि आने वाले समय में इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। इस मौके पर युवा कांगेस पृथला के अध्यक्ष वरुण तेवतिया, बंटी हुड्डा, सुरजीत सिंह, लक्ष्मण तंवर, प्रेम नंबरदार, सुरेंद्र तेवतिया, निखिल बीसला, मनवीर हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा, बबली हुड्डा, तरुण बीसला, सरफराज खान, मुश्ताक, नफीस, अरशद खान, सतेंद्र तेवतिया, अमित तंवर, बिजेंद्र आर्य, राजू तेवतिया सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: