Wednesday 19 July 2017

पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी ने लिया कावडीयों की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा


फरीदबाद: 19 जुलाई (National24news) पुलिस आयुक्त डा. हनीफ ने हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर फरीदाबाद के रास्ते अपने गतव्यों तक पहुचने वाले शिव भक्त कावडीयों के लिए लगाये गये शिविरों में सुविधाओं और सुरक्षा का जायजा लिया। आगरा और गुडगाव नहर के किनारे को स्पेशल कावडीयों के लिए आरक्षित किया गया है। ताकि उन्को आम टैªफिक से कोई परोशानी का समाना नही करना पडे। वहा पर शिव भक्तों के लिए शिविर भी लगाये गये है। श्रीमान आयुक्त ने इन शिविरों में पहुंचकर उनका निरीक्षण किया और कावड ला रहे शिव भक्त बूढे, बच्चे व औरतों से मुलाकात की व उन्का हाल चाल पूछा और कहा कि किसी को कोई परेशानी तो नही हुई है।

 पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सचेत है और कावडियों की सुविधा और सुरक्षा देने के लिए 24 घंटे तैयार है। इतना ही नही पुलिसकर्मी की कावडीयों की पोशाक में भी हर शिविर में मौजूदगी है। ताकि असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा सके व उन्के बीच में रहकर उन्की परेशनीयों को जाना जा सके। उन्होने कहा कि शिविरों या रास्ते में नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें।
Share This News

0 comments: