फरीदबाद: 24जुलाई (National24news) नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पॉलिटेक्निक में हरियाली तीज के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस एन दुग्गल व प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह ने प्रदर्शनी का शुभारंभ दीपप्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एस एन दुग्गल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहाकि आज के आधुनिक दौर में छात्राओं द्वारा हाथों से बनाई गई वस्तुएँ काबिले तारीफ है। उन्होंने कहाकि पॉलिटेक्निक में छात्राओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेकों प्रकार के कोर्स चलाए हुए है। ताकि कोर्स पूरा होने पर छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस मौके पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब नृत्य किया, इस अवसर पर छात्राओं ने हाथो पर मेहंदी लगाई। तीज के अवसर पर छात्राओ द्वारा बनाई गई पेंटिंग, फैशन डिजाईनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट,ड्रेस डिजाईनिंग,कंप्यूटर की प्रदर्शनी लगाई।
इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह ने कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है। उन्होनें कहाकि हरियाली तीज खुशियों और उमंग का त्यौहार है। इस दिन महिलाएं हाथों पर मेहँदी लगाकर सावन के गीत गाकर झूला झूलती है। प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आते है। सावन का महीना भी कई त्यौहार साथ लेकर आता है जिसमें हरियाली तीज खास है। इस अवसर पर छात्राओ ने खाने पीने के विभिन्न स्टाल भी लगाए व खाने का लुफ्त उठाया।
0 comments: