Monday, 24 July 2017

झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करें पुलिस : सुमित गौड़


 फरीदबाद: 24जुलाई (National24news) झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई व्यक्ति की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में पीडि़तों ने आज थाना सेक्टर-7 पुलिस में शिकायत पत्र सौंपकर पीडि़तों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पीडितों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, सीनियर एडवोकेट गौतम नारायण ङ्क्षसह, देव कुमार, अनूप भाटी, प्रदीप बैंसला आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। श्री गौड़ ने पीडि़तों की तरफ से पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सूरदास पार्क सेक्टर-8 निवासी पिछले दिनों 33 वर्षीय दीपक की रीढ़ की हड्डी में एक फुंसी हुई थी, जिसके  इलाज के लिए उसकी मां तारावती उसे अख्तर बिहारी नामक डाक्टर के पास ले गई, 

उसने 15 जुलाई को दीपक को इंजेक्शन लगा दिया, उसके बाद घर आने पर भी दीपक का दर्द कम न हुआ और उसे उल्टियां आने लगी व पेशाब बंद हो गया। इस पर वह डाक्टर के पास गए तो उसने वही दवाईयां देने को कहा। इसके बाद दीपक की तबीयत और बिगड गई और वह उसे दिल्ली स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने टेस्ट के बाद बताया कि उसके शरीर में गैंगरीन व सैक्टीक बुरी तरीके से फैल गया है, जिससे उनका लीवर, किडनी और लगस पर बुरा प्रभाव पड़ा है, 

जिसके चलते दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुमित गौड़ ने कहा कि दीपक की मौत के लिए सीधे तौर पर झोलाछाप डाक्टर अख्तर बिहारी जिम्मेदार है, जिसके पास न कोई डिग्री और न ही कोई मेडिकल अनुभव। झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से न केवल तीन बच्चे यतीम हो गए बल्कि एक परिवार ने अपना कमेरा बेटा भी खो दिया। श्री गौड़ ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वह पीडि़तों को न्याया दिलाते हुए दोषी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए व पीडि़तों को उचित मुआवजा भी दिया जाए। 


Share This News

0 comments: