Tuesday, 25 July 2017

अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में गहराया बिजली संकट : ललित नागर


फरीदबाद: 25जुलाई (National24news) तिगांव विधानसभा में व्याप्त बिजली की समस्याओं को लेकर आज क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कई गांवों के मौजिज लोगों के साथ बिजली विभाग के सेक्टर-23 स्थित कार्यालय में अधीक्षक अभियंता मुकेश गुप्ता से मुलाकात कर उन्हेें क्षेत्र में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान विधायक ललित नागर ने अधीक्षक अभियंता श्री    गुप्ता को बिजली की समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की किल्लत निरंतर बढ़ती जा रही है, घरों के साथ-साथ किसानों को ट्यूबवैलों पर भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और सिंचाई के अभाव में उनकी फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनंगपुर डेरी सेक्टर-37 से लेकर कौराली-चांदपुर, फैजपुर, मोठूका तक बिजली की भारी किल्लत है, कहीं ट्रांसफार्मर फूंके हुए है तो कहीं तारें जर्जर होने के कारण अक्सर फ्यूज उड़ जाता है और स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायतें करने के बाद भी कई-कई दिनों तक लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ता है। 

नागर ने बताया कि क्षेत्र में तैनात विभाग के एसडीओ व जेई छापेमारी की कार्यवाही तेजी से अंजाम दे रहे है, लेकिन बिजली समस्याओं की शिकायतें उनकी टेबलों पर धूल फांकती रहती है। विधायक ललित नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग में तैनात अधिकारी लापरवाह कार्यशैली के चलते लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते, जिसके कारण लोगों को बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता मुकेश गुप्ता से मांग करते हुए कहा कि वह उनके क्षेत्र में तैनात एसडीओ व जेईयों को बिजली शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दें और जहां-जहां बिजली के ट्रंासफार्मर व बिजली की तारें खराब हुई पड़ी है, उन्हें तुरंत बदलवाया जाए, 

जिससे कि बिजली की आपूर्ति को सुचारु हो सके। इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता मुकेश गुप्ता ने विधायक ललित नागर की सभी बिजली संबंधी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां बिजली की समस्याएं है, उन्हें जल्द दूर करवा दिया जाएगा वहीं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वह लोगों की समस्याएं जल्द दूर करवाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश देंगे। इस मौके पर श्री नागर के साथ मुख्य रुप से अमरचंद सरपंच, लाला नंबरदार, सिंगराज सूबेदार, तलराज, सतीश नेताजी, छुट्टन लाल, जगत सिंह, श्रीचंद, कमलसिंह, सतीश कपासिया, देशराज, धीरज सिंह, राजकुमार, संजू, गोपीचंद, टेकचंद, रघुवीर, सोहनवीर, जगबीर, सतबीर सिंह, रणवीर कुमार आदि मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: