फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) पाली गांव में जन्मी किरण भड़ाना ने आईएएस की परीक्षा में देशभर में 140वां रैंक हासिल करके गुर्जर समाज का मान पूरे देशभर में बढ़ा दिया है। किरण भड़ाना को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर न केवल गुर्जर समाज बल्कि पूरे फरीदाबाद जिले में हर्ष का माहौल है। इसी के चलते आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक एवं कद्दावर गुर्जर नेता ललित नागर ने नवचयनित आईएएस किरण भड़ाना के निवास पर जाकर उनकी इस उपलब्धि पर बुक्के देकर अपना आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर विधायक ललित नागर ने कहा कि किरण भड़ाना लड़कियों के लिए एक आदर्श बन गई है तथा किरण से प्रेरणा लेकर फरीदाबाद की अन्य बेटियों में भी शिक्षा की नई किरण उत्पन्न हो गई है। श्री नागर ने कहा कि गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात किरण भड़ाना फरीदाबाद की पहली बेटी होगी, जो आईएएस बनेगी। उन्होंने कहा कि किरण की मेहनत और लग्र ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
आज फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा के गुर्जर समाज के लोग किरण की उपलब्धि पर गौरवान्वित हो रहे है। विधायक ललित नागर ने किरण भड़ाना को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी वह अपने जीवन में इसी प्रकार हर लक्ष्य को पूरा करके हुए निरंतर नई बुलंदियों को छूए और समाज का नाम ऊंचा करें। मालूम हो कि फरीदाबाद के पाली गांव निवासी पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना की पुत्री है। उनके परिवार का फरीदाबाद सहित राजस्थान के गुर्जर समाज में अह्म स्थान है।
वहीं आईएएस के लिए चयनित किरण भड़ाना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उनके द्वारा की गई कडी मेहनत व माता-पिता मिले सहयोग को दिया है। उनका कहना है कि बचपन से ही उनका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना था और उनका यह सपना आज पूरा हो गया है। उन्होंने देशभर की लड़कियों से आह्वान किया कि वह भी कड़ी मेहनत व संघर्ष के बल पर ऊंचा मुकाम हासिल करके अपना व अपने परिवार का सपना साकार करें।
0 comments: