Tuesday 11 April 2017

अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया


फरीदाबाद : 11 अप्रैल(National24News.com) अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़ की छात्राओं ने आईo एमo टीo महाविद्यालय में दिनांक 05-04-2017 को आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लिया जिनमें कोलाज मेकिंग, ई पोस्टर व चित्रकला आदि अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिता शामिल थीं I

 इस प्रतियोगिता के विषय थे-‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ फरीदाबाद’ तथा ‘डिजिटल इंडिया’ I दिनांक 07-04-2017 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आईo एमo टीo महाविद्यालय में उपस्थित प्रोफ़ेसर बिजेन्दर कुमार पुनिया उप-कुलपति, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक (गेस्ट ऑफ़ ऑनर), डॉo कृष्णकांत गुप्ता (प्राचार्य, अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़), मुख्य वक्ता डॉo नसीब सिंह गिल (महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक) उपस्थित थे, तथा दिनांक 08-04-2017 को  विपुल गोयल (मिनिस्टर फॉर इंडस्ट्री एन्ड कॉमर्स) ने छात्राओं को सम्मानित किया I

इस प्रतियोगिता में निकिता व सोनिया एमo एसo सीo कम्प्यूटर साइंस, अग्रवाल महाविद्यालय ने कोलाज मेकिंग में प्रथम स्थान एवं प्रियंका एमo कॉम, अग्रवाल महाविद्यालय ने चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अंशिका व नीतू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया I

अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया व उनका हौसला बढ़ाया I इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग से श्री विनीत नागपाल व श्रीमती तरुणा भाटिया भी उपस्थित थे I

Share This News

Author:

0 comments: