Monday, 3 April 2017

जिलास्तरीय औद्योगिक क्लीयरेंस एवं ग्रीवेंसिज कमेटी की मासिक बैठक उपायुक्त समीरपाल सरों ने ली I


फरीदाबाद, 3 अप्रैल (National24News.com)  जिलास्तरीय औद्योगिक क्लीयरेंस एवं ग्रीवेंसिज कमेटी की मासिक बैठक आज यहां उपायुक्त समीरपाल सरों की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में एफएसआईए के प्रधान राजीव चावला, एफआईए की कार्यकारिणी के सदस्य एचएल भूटानी, डीएलएफ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, एमएएफ के प्रधान अजय जुनेजा व लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि रवि भूषण खत्री के अलावा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चैधरी तथा एचएसआईआईडीसी के सम्पदा प्रबन्धक विकास चैधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

उपायुक्त सरों ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में पुराने अनेक औद्योगिक सैक्टरों के अलावा अन्य औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के साथ-साथ नहरपार आईएमटी क्षेत्र में भी नए उद्योगों का विकास चल रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं सही समय पर जुटाना तथा विकास को शत-प्रतिशत रूप में पूरा करना सम्बन्धित अधिकारियों के कार्य दायित्वों में प्रमुख रूप से शामिल है। अतः जो भी शिकायतें अथवा समस्याएं बाकी रहती हैं उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए। 

अनिल चैधरी ने बैैठक में जिला के पुराने औद्योगिक सैक्टरों से सम्ब्न्धित मुद्दों के सम्बन्ध में अवगत करवाया। इनके अन्तर्गत बिजली, पानी, सड़क व सीवरेज तथा प्रदूषण प्रमाण-पत्र नवीनीकरण आदि से सम्बन्धित मुद्दे शामिल हैं। विकास चैधरी ने बताया कि आईएमटी क्षेत्र में हैपनिंग हरियाणा के अन्तर्गत ग्लोबल सम्मिट के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रमुख मौजूदगी में जो एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे वे इस क्षेत्र की बड़ी व नई 31 औद्योगिक इकाईयांे से सम्बन्धित हैं। इनमें से लगभग आधी इकाईयों के प्लाट आवंटन व अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है जबकि शेष के कार्य प्रगति पर हैं। 
  उपायुक्त समीरपाल सरों ने जिले में समूचे व समग्र औद्योगिक विकास के उद्देश्य से बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल रखकर जिला के नए औद्योगिक विकास को नई दिशा देने में अपना भरपूर सहयोग दें। बैठक में अन्य कई सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा अनेक उद्योगपति सदस्य भी उपस्थित थे। 
Share This News

Author:

0 comments: