फरीदाबाद, 4 अप्रैल (National24News.com) निगर नगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा आने वाले गर्मी के सीजन को मद्देनजर रखते हुए फरीदाबाद शहर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज अवकाश के दिन भी सेक्टर-21ए स्थित बूस्टिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में उनके साथ निगम के कार्यकारी अभियन्ता सतीश अग्रवाल, एसडीओ और जेई भी साथ थे।
अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा रैनीवैल परियोजना के तहत डाली गई लाईनों के बॉलइत्यादि का भी मुआयना किया गया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्रतिदिन बूस्टिंग स्टेशन चालू अवस्थाऔर सही अवस्था में होने के दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त आयुक्त द्वारा बूस्टिंग स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त डिस्पोजल टैंक का भी निरीक्षण किया गया और उसका सही रखरखाव औरसमय-समय पर मर मत आदि करने को भी कहा। अतिरिक्त आयुक्त द्वारा सेक्टर-21ए स्थित एक प्राइवेट सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी दौरा किया गया।
गुप्ता ने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और गर्मी के सीजन में पानी की खपत बढ़ जाती है इसलिए निगम क्षेत्र के बूस्टिंग स्टेशन चालू अवस्था और सही हालत में हो जिससे शहरवासियों को प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जा सके। उन्होंने निगम अधिकारियों और बूस्टिंग और डिस्पोजलों पर तैनात कर्मचारियों को स त आदेश देते हुए कहा कि निगम और जनहित को देखते हुए लोगों की समस्याओं पर खरें उतरे और उनकी समस्याओं का समाधान प्रतिदिन करें।
उन्होंने कहा कि निगम के एक्सईएन,एसडीओ और जेई अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले बूस्टिंग स्टेशनों का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे जहां पानी की कमी ज्यादा है वहां टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई कराएंऔर शहर में साफ सफाई, पीने के पानी की सुविधा और विकास कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट निगम कार्यालय में देंगे।
0 comments: