Monday, 3 April 2017

बिजली कर्मचारी 7 अप्रैल को सब डिवीज़न पर करेगे विरोध प्रदर्शन


फरीदाबाद, 3 अप्रैल (National24News.com) सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ न मिलने से नाराज बिजली कर्मचारी 7 अप्रैल, 2017 को सब डिविजन स्तर पर विरोध सभाएं आयोजित कर प्रदर्शन करेंगे। इन प्रदर्शनों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी, 2016 से लागू करने, माननीय सुप्रीम कोर्ट के समान काम के लिए समान वेतनमान देने के ऐतिहासिक निर्णय को डीसी रेट अनुबंध कर्मचारियों पर लागू करने, सभी पार्ट टाईम व ठेका कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने, पुलिस की तर्ज पर बिजली कर्मचारियों को 5000 रुपए प्रतिमाह जोखिम भत्ता देने, आऊटसोर्सिंग के तहत ठेकेदारों के मार्फत लगे कर्मचारियों को सीधा निगम के रोल पर रखने व बिजली निगम में खाली पड़े 30 हजार से अधिक पदों को नियमित भर्ती से भरने, वास्तविक खर्च पर आधारित कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

        यह जानकारी देते हुए ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष लाम्बा, सर्कल सचिव अशोक कुमार व रामचरण ने बताया कि इसके बावजूद निगम प्रबंधकों ने इन मांगों का समाधान नहीं किया तो 13-14 अप्रैल को भिवानी में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बिजली कर्मचारी मारूति सुजुकी प्रबंधकों द्वारा मजदूरों की मांगों की, की जा रही अनदेखी्र, नौकरी से निकाले गए मजदूरों को वापिस न लेने, जनतांत्रिक अधिकारों पर लगातार किए जा रहे हमलों के खिलाफ 5 अप्रैल को ज्वाईंट ट्रेड यूनियन कौंसिल के बैनर तले जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में भी शिरकत करेंगे। 




Share This News

Author:

0 comments: