Saturday 1 April 2017

मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में शिक्षा की स्वायत्तता पर 2 दिवसीय कॊन्फ्रेंस की हुई शुरुआत



            शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के साथ सहयोग से आयोजित की गई नैशनल कॊन्फ्रैंस


फरीदाबाद   अप्रैल I मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में शनिवार को शिक्षा का स्वायत्तता पर नैशनल कॊन्फ्रैंस का उद्घाटन किया गया। एमआरआईयू के फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से इस कॊन्फ्रैंस का आयोजन किया। कॊन्फ्रैंस में शिक्षा की स्वायत्तता विषय के अहम पहलुओं के बारे में चर्चा करने के लिए शिक्षाविद्द पद्मश्री डॊ. प्रीतम सिंह, शिक्षाविद् डॊ. मधु पूर्णिमा किश्वर, रिटाय़र्ड प्रोफेसर आलोकदीप, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॊ. संजय श्रीवास्तव व देश की जानी मानी यूनिवर्सिटियों के वाइस चांसलर मौजूद रहें।

इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि मानव रचना के फाउंडर चेयरमैन डॊ. ओपी भल्ला की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर नैशनल कॊन्फ्रैंस का आयोजन किया गया है। मानव रचना शिक्षा की स्वायत्ता पर आयोजित की जा रही इस कॊन्फ्रैंस का आयोजन कर गौरांवित महसूस हो रहे हैं। इस कॊन्फ्रैंस के माध्यम से शिक्षा को नई राह व दिशा प्राप्त होंगी अलग-अलग टेक्नीकल सैशन में शिक्षा का स्वायत्ता मुददे पर गहन मंथन किया गया। कॊन्फ्रेंस के समापन के मौके पर शनिवार को हरियाणा के राज्यपाल माननीय प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी पहुंचेंगे। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली 5 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

Share This News

Author:

0 comments: