Saturday 22 February 2020

Manav Rachna 13th Corporate Cricket : Honda Car won the Match by 93 Runs

Manav Rachna 13th Corporate Cricket : Honda Car won the Match by 93 Runs

FARIDABAD : 23 FEBRUARY  I  1st Match of the day was played between Honda Car and Adidas.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Adidas won the toss and elected to Field  first. Honda Car  Scored 235/10 runs in 20 Overs. For Honda Car team, Mr. Gaurav made 58 runs in 34 balls ( 4 Fours, 5 Sixes), Parmod made 33 runs in 21 balls (2 fours, 2 Sixes), Puneet made 31 runs in 16 balls (2 fours, 3 Sixes), Prashant Mehta made 19 runs in 7 Balls (3 Fours, 1 Six)  for his team respectively. 

For Adidas team bowling  Wasim (4-0-27-6), Shree (4-0-50-1) Subhash  (4-0-37-1) for his team  

In reply Adidas team made Only 142/7  runs in 20 Overs and Loose the Match by 93 Runs.  For Adidas team Mr. Kamal made 35 runs in 33 Balls (5 Fours, 1 Six), Jitender made 33 runs not out in 20 balls (1 Four, 4 Sixes), Narender made 27 runs in 20 balls (3 Fours, 2 Sixes), Shree made 19 runs in 16 balls ( 2 Fours, 1 Six) for his team respectively. 

For Honda Car Bowling Sonu (3-0-16-2), Vikram (3-0-12-1), Ajay Mishra (3-0-28-1) Parmod (4-0-14-1) Prashant Mehta (2-0-20-1) for his team.

Mr. Gaurav of  Honda Car team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 58 runs in 34 balls  for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

The 2nd match of the day was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.The match was played between IIFL Wealth  and NHAI.  Captain of IIFL Wealth won the toss and elected to  Field  first. NHAI Scored 169/10 runs in 19.3 Overs. For NHAI team  Mr. Parveen made 37 runs in 31 balls (3 Sixes), Ritesh made 36 runs in 18 balls (1 Four, 4 Sixes) Rohit made 33 runs in 21 balls (3 Fours, 2 Sixes) and Sandeep made 11 runs in 7 balls (2 Fours) for his team respectively.

The Successful bowlers for IIFL Wealth team were Rakesh (4-0-34-3), Vijeet (4-0-32-3), Kartik  (4-0-37-2) Avinash (4-0-31-1)  for his team .

In reply IIFL Wealth team comfortably made 171/3   runs in 16.3 Overs and Won the match by 7 Wickets. For IIFL Wealth team Mr. Chirag made 53 runs  in 43 Balls (1 Four, 5 Sixes), Ankit made 46 runs Not Out in 21 balls (3 fours, 5 Sixes) Rakesh made 39 runs Not out  in 18 balls (1 Four, 5 Sixes) and Kunal made 17 runs in 21 balls for his team respectively. 

For  NHAI Bowling Mr. Harsh (4-0-21-1), Ashok  (1-0-13-1)  for  his team 

Mr. Rakesh of  IIFL Wealth  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 39 runs Not out in 18 balls & took 3 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. 

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

फरीदाबाद, 20 फरवरी । दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक सफलता पूर्वक संपन्न 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा के 57 सदस्यीय दल ने भाग लेकर 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' के निर्देशानुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता'     में फरीदाबाद के हरियाणा के 43 खिलाडी, 5 प्रशिक्षक एवं 9 रेफ़री ने भाग लिया था. 

'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के तकनिकी समिति के सदस्य श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के 12 देशों के लगभग 1000 चुनिंदा खिलाडियों एवं अधिकारीयों ने भाग लिया. 
भारत में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता को तकनिकी दृष्टि से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए क्रोएशिया से "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के विश्व तकनिकी समिति के चेयरमैन श्री रोमियो डेसा, विश्व निर्णायक समिति के चेयरमैन एस्तोनिया से श्री यूरी लखतिकोव एवं ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन बेक को विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया था. 

श्री अग्रवाल ने बताया की आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी फरीदाबाद में इन सभी खिलाडियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अरुण सराफ, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता उपस्थित थे।

क्या है किकबॉक्सिंग:
किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट की एक आधुनिक हाइब्रिड शैली है जिसे पूर्व में फुल कांटेक्ट कराटे के नाम से जाना जाता था. कराटे की तकनीकों के साथ - साथ पश्चिमी मुक्केबाजी के आधार पर द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विकसित हुई यह आधुनिक युद्धक कला आज एक विश्व व्यापी खेल का रूप ले चूका है. मार्शल आर्ट की इस आधुनिक शैली के विस्तार एवं नियंत्रण हेतु वर्ष 1977 में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय इटली में स्थित है. वाको द्वारा इस युद्धक कला के खेल प्रारूप को कुशलता पूर्वक विकसित किया गया जिसे युवाओं ने काफी तेजी से अपनाया और परिणाम स्वरुप आज विश्व के पाँचों महाद्वीपों के लगभग सभी देशों में वाको की राष्ट्रीय इकाइयां कार्यरत है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवंबर 2018 को टोक्यो, जापान में आयोजित 'इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी' की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के दौरान वाको किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई जबकि 'इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन (आई.डब्लू.जी.ए.)', 'ओलम्पिक कौंसिल ऑफ़ एशिया (ओ.सी.ए)', 'वर्ल्ड एंटी- डोपिंग एजेंसी (वाडा)', इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फिसु)', तथा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (जी.ए.आई.एस.एफ.) जैसी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से किकबॉक्सिंग को पूर्व से ही मान्यता प्राप्त है.

भारत में किकबॉक्सिंग:
भारत में "वाको किकबॉक्सिंग" से सम्बंधित 'किकबॉक्सिंग खेल' की शरुआत वर्ष 1994 हुई और धीरे - धीरे इसने अपनी गति पकड़ी, अन्य देशों की तरह भारत में भी वाको की सम्बद्ध संस्था "वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के नाम से कार्यरत है जिसके नेतृत्व में देश के 32 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किकबॉक्सिंग की सम्बद्ध इकाइयां कार्य कर रही है. 

वर्तमान में भारत में किकबॉक्सिंग खेल को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेलों एवं विश्वविद्यालय खेलो में शामिल कर लिया गया है.

"वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" के प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पिछले दो वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल के तकनिकी स्वरूप में काफी सुधार आया है, देश के खिलाडियों ने अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतना शुरू कर दिया है यह एक अच्छा संकेत है. यदि एशिया महाद्वीप की बात की जाए तो पिछले दो वर्षों में 'भारतीय टीम' का अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं में पुरे एशिया महाद्वीप के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा पार्टिसिपेशन एवं मैडल जीते हैं. 

अब भारतीय रेफ़री भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने तकनिकी ग्रेड में और अधिक सुधार कर वाको विश्व के सामने अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं. 

इसी वर्ष से भारत में होने वाली सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में "ऑनलाइन सपोर्टडॉटा" सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलक्ट्रोनिक ऑनलाइन एंट्री / स्कोरिंग / रिजल्ट्स एवं पुरे इवेंट्स के सभी डाटा को सही तरीके से संचालित किया जा रहा है. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की भारत में किकबॉक्सिंग खेल का भविष्य काफी सुनहरा है और आने वाले समय में भारत में भी विश्व प्रतियोगिताओं का आयोजन जल्द किया जाएगा. 'खेल मंत्रालय भारत सरकार' एवं 'भारतीय ओलिंपिक संघ' जल्द ही इस खेल को मान्यता प्रदान करेगा इस हेतु लगातार हम संपर्क बनाये हुए हैं. 

Wednesday 19 February 2020

 कुलदीप साहनी बने अजरौंदा मंडल के अध्यक्ष

कुलदीप साहनी बने अजरौंदा मंडल के अध्यक्ष

फरीदाबाद, 20 फरवरी । भाजपा अजरौंदा मंडल अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति पर सरदार कुलदीप साहनी ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ तथा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। 

साहनी ने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं को पूर्ण मान-सम्मान दिया जाता है, जिसका वे प्रत्यक्ष उदाहरण है कि उन जैसे छोटे से कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आश्वासन दिया कि वे तन-मन से पार्टी की सेवा में जुटकर पार्टी को मंडल स्तर पर और आगे ले जाएंगे। साहनी ने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और वरिष्ठ पदाधिकारियों की राय लेकर फैसले होंगे। पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती दी जाएगी।

वहीं आज सरदार कुलदीप सहानी की नियुक्ति पर सेवादार टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), दिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा, विष्णु सूद, राकेश मढिय़ा, संजीव कैथ, सरदार जरमेज सिंह चौहान, सरदार प्रीतपाल सिंह चौहान, सरदार नरेंद्र सिंह कलसी, सरदार हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह साहनी, इन्द्रसिंह साहनी, मिश्र देवी, जय कत्याल, तेजिन्द्र सिंह चड्ढा, नवीन पसरिचा, सरबजीत सिंह चौहान, पंकज कपूर तथा चयन पसरिया ने हार्दिक बधाई देते मिठाई वितरित की और भाजपा नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
ओल्ड फरीदाबाद मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन शर्मा बने

ओल्ड फरीदाबाद मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन शर्मा बने

फरीदाबाद, 20 फरवरी। भाजपा ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति पर सचिन शर्मा ने आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री जी ने भी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया।

सचिन शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ तथा विधायक नरेंद्र गुप्ता समेत सभी पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा के साथ मौजूद रहे वार्ड 30 से नगर निगम पार्षद सुभाष आहुजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूर्ण मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सचिन शर्मा जैसे कर्मठ कार्यकर्ता के नेतृत्व में ओल्ड फरीदाबाद मंडल में पार्टी संगठन और मजबूत होगा। 

वहीं सचिन शर्मा ने मंत्री जी समेत सभी पार्टी नेताओं को आश्वासन दिया कि वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ पार्टी की सेवा में जुटकर पार्टी को मंडल स्तर पर और आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे तथा उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं देंगे। 

इस अवसर पर हरिकृष्ण चौहान, शंटी मल्होत्रा, सरदार प्रीतपाल चौहान, टोनी पहलवान, कृष्ण आर्य, कमल कटारिया, कृष्ण कुमार, सरबजीत सिंह चौहान, हरपाल सिंह तथा रणवीर ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।

Tuesday 18 February 2020

 डॉक्टर संदीप पानेसर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया

डॉक्टर संदीप पानेसर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया

फरीदाबाद 18 फ़रवरी  ।  फरीदाबाद के डॉक्टर संदीप पानेसर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देखकर सम्मानित किया है । डॉक्टर संदीप पानेसर चाइना में जाने वाले उस दल में शामिल थे जोकि एयर इंडिया के विमान में जाकर वहां पर कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में फंसे भारतीयों को लेकर आया था । इस दल में 3 डॉक्टर व दो नर्स  शामिल थी । इस कार्य में दल के सभी मेंबर्स को इस बीमारी को होने का खतरा था ,लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वहां फंसे हुए भारतीयों को अपने देश में लाने का सराहनीय कार्य  किया ।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में  हवनयज्ञ के साथ संपन्न हुआ  2019 शिक्षा सत्र

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवनयज्ञ के साथ संपन्न हुआ 2019 शिक्षा सत्र

फरीदाबाद 18 फ़रवरी  । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 2019 के शिक्षा सत्र के समापन पर आयोजित इस हवन यज्ञ के अवसर पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्रों को उनकी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव के साथ स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, शम्मी यादव, डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर ने बच्चों के यज्ञ में आहुति डालकर उन्हें आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रेरित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए धर्मपाल यादव ने कहा कि बोर्ड एग्जाम एक ऐसी एग्जाम हैं, जिसमे सभी घबराते हैं, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं हैं। एग्जाम का पैटर्न इतना भी कठिन नहीं होता, कि आप इस तरह से डरें। यादव ने कहा कि जिस तरह से बच्चे लोकल एग्जाम की तैयारी करते हैं, बोर्ड की एग्जाम भी वैसी ही होती हैं। 

अगर आप आत्म विश्वास के साथ अपना काम ठीक से करेंगे तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। छात्रों से बात करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने उन्हें परीक्षा के टिप दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वे शुरुवात से अलर्ट रहें। एक साथ दिमाग पर बोझ ना बनाये। एक रूटीन बनाकर, शुरुवात से उसी के अनुसार काम करें। ऐसा करने से आखरी में आपके पास पर्याप्त समय होगा, जिसमे आप रिविज़न कर पायेंगे और एक्स्ट्रा तैयारी में समय दे पायेंगे। 

दीपक यादव ने कहा कि छात्रों के लिए यह बहुत जरूरी है कि टाइम टेबल बना कर पढाई करें। अपने डाउट जरुर समय रहते क्लियर कर लें, क्यूंकि समय कम बचने पर इससे चिंता बढ़ती हैं और आत्मविश्वास में कमी आती हैं।  दीपक यादव ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया कि परीक्षा के दिनों में हमें ठीक से नींद नहीं आती और जब भी पढऩे बैठते हैं सुस्ती सी लगती हैं इससे बचने के लिए रोजाना ठीक से 6 से 7 घन्टे की नींद लें और पढ़ाई करते समय बीच-बीच में थोड़ा अंतर लें। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Monday 17 February 2020

हरियाणा 13वी स्टेट जंप रोप  ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन

हरियाणा 13वी स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन

रोहतक  17 फ़रवरी I हरियाणा जम्प रोप संघ के तत्वधान में दुहन पब्लिक  स्कूल जसिया में आयोजित 13वी  हरियाणा स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि इस कैंप में। सोनीपत रोहतक, गुड़गांव, हिसार , झज्जर आदि जिलों से इस कैंप 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ट्रेनिंग कोच तेजपाल सैनी ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी और हरियाणा टीम का चयन किया और जिसमे 8  लड़कियां व 16 लड़कों का चयन किया गया। 

जो की 16वी सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित 19 से 25 फरवरी को हिस्सा लेंगे। चयन हुए खिलाड़ी लड़कियों में तनिक्षा,  खुशी, भूमि, हिना , जिया, स्नेहा, यहिका,पूजा ,ज्योति, लड़को में गौरव राहुल ,मुकुल, समर्थ, सक्षम, लक्ष्य , परतुष, शिधार्थ ,रक्षित, विनीत , रुद्र, रोहन ,इशांत मुकुल, केशव ,हिमांशु, आदि हरियाणा  टीम कोच। रविंद्र, कुलदीप टीम मैनेजर। ज्योति धनखड़ । 

रैफरी की भूमिका निभाने वाले तेजपाल सैनी आदि इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। 19 तारीख को हरियाणा जंप रोप टीम को रवाना करने के लिए हरियाणा जंप रोप संघ के पदाधिकारी। व रोहतक से सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी  टीम को रवाना रेलवे स्टेशन रोहतक से रवाना किया जाएगा। और इस मौके पर मौजूद दुहन स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक दुहन व स्कूल के। मैनेजर संतोष मालिक  ने सभी खिलाड़ियों को किट। देकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना है। सही खेल में किसी प्रकार का हीन भावना  नहीं होना चाहिए। खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास करता है और मानसिक विकास पाकर वह खिलाड़ी व समाज का नाम नहीं अपितु देश का नाम रोशन करता है 

तो हर प्रत्येक खिलाड़ी को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर मौजूद हरियाणा जंप रोप संघ महासचिव वीर सिंह आर्य,  कुलदीप,  रविंदर। हरिओम कौशिक , तेजपाल सैनी , अमित सारथी। ज्योति धनखड़ आदि मौजूद रहे।

Sunday 16 February 2020

जीवा पब्लिक स्कूल वैल्यू एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित

जीवा पब्लिक स्कूल वैल्यू एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित

फरीदाबाद : 17 फ़रवरी I  जीवा पब्लिक स्कूल को उच्चकोटि की शिक्षा एवं नवीनतम शिक्षा प्रणाली की वजह से दो अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं शिक्षा संबंधित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वल्र्ड एजूकेशन कोनञ्चलेव की ओर से ‘क्रयूचर रेडी स्कूल अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। दिल्ली द्वारका स्थित होटल रेडीसनद्ब्रलू में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली का आपस में अदभुत समायोजन था और सभी विषय पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया। इस कार्यक्रम में उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक विषयों को शामिल किया गया। वहीं विद्यालय को एलड्रोक इंडिया  की ओर से उत्कृष्टï वैल्यू एजूकेशन के लिए भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय को यह पुरस्कार वैल्यू एजूकेशन के आधार पर दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने इन दोनों आयोजनों में भाग लिया व पुरस्कार भी ग्रहण किया। इन दोनों समारोह में जीवा पब्लिक  स्कूल के अलावा एन0 सी0 आर0 व देश के विभिन्न राज्यों के अनेक स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षाविदों ने भाग लिया। इन सभी विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत प्रयोग होने वाली तकनीकी उपकरणों व साधनों के प्रयोग के लिए व पारंपरिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए ही पुरस्कृत किया गया। जीवा पद्ब्रिलक स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय को भी इतने सारे शिक्षण संस्थानों के साथ उच्चकोटि की श्रृंखला में मनोनीत किया गया।


Monday 3 February 2020

 तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग मैं  12 देशों के 1000  खिलाडी  भाग लेंगे

तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग मैं 12 देशों के 1000 खिलाडी भाग लेंगे

फरीदाबाद 03 फ़रवरी I दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाली 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में फरीदाबाद के 25 खिलाडी, 5 प्रशिक्षक एवं 4 रेफ़री भाग लेंगे.



'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' के निर्देशानुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता'     में फरीदाबाद के 25 खिलाडी, 5 प्रशिक्षक एवं 4 रेफ़री भाग लेंगे.



फरीदाबाद जिले के खिलाडियों में ओम तेवतिया, भविष्य तोमर, सुजाता सोलंकी, रिद्धि तंवर, मेधांश सिंह, तन्मय शर्मा, रवीना शाह, निहाल सिंह रावत, स्वेता नागर, अंश मेंदीरत्ता, अमिति महाजन, ललिता, मोहित, निरल कुकरेजा, मोनल कुकरेजा, हिताली खत्री, योगिता कौशिक, हरवीन कौर, इशानी ग्रोवर, परिवेश धाकर, देव, डेलीशा बिस्वाल, गार्गी भटिआ, तत्त्व भरद्वाज, अंतरा बंसल, अमन हैं, एवं प्रशिक्षक के रूप में सचिन गुप्ता, अजय सैनी, अंजू शर्मा, भगीरथ शर्मा, योगेंदर, रेफ़री के तौर पर राजन राय, पुलकित भरद्वाज, सचिन एवं हरमनदीप कौर जाएंगे.



'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के 12 देशों के लगभग 1000 चुनिंदा खिलाडी एवं अधिकारी भाग लेंगे.

भारत में पहली बार आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को तकनिकी दृष्टि से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए क्रोएशिया से "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के विश्व तकनिकी समिति के चेयरमैन श्री रोमियो डेसा, विश्व निर्णायक समिति के चेयरमैन एस्तोनिया से श्री यूरी लखतिकोव एवं ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन बेक को विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया है.



श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाडियों को बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय अनुभव मिलेगा.



क्या है किकबॉक्सिंग:

किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट की एक आधुनिक हाइब्रिड शैली है जिसे पूर्व में फुल कांटेक्ट कराटे के नाम से जाना जाता था. कराटे की तकनीकों के साथ - साथ पश्चिमी मुक्केबाजी के आधार पर द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विकसित हुई यह आधुनिक युद्धक कला आज एक विश्व व्यापी खेल का रूप ले चूका है. मार्शल आर्ट की इस आधुनिक शैली के विस्तार एवं नियंत्रण हेतु वर्ष 1977 में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय इटली में स्थित है. वाको द्वारा इस युद्धक कला के खेल प्रारूप को कुशलता पूर्वक विकसित किया गया जिसे युवाओं ने काफी तेजी से अपनाया और परिणाम स्वरुप आज विश्व के पाँचों महाद्वीपों के लगभग सभी देशों में वाको की राष्ट्रीय इकाइयां कार्यरत है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवंबर 2018 को टोक्यो, जापान में आयोजित 'इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी' की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के दौरान वाको किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई जबकि 'इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन (आई.डब्लू.जी.ए.)', 'ओलम्पिक कौंसिल ऑफ़ एशिया (ओ.सी.ए)', 'वर्ल्ड एंटी- डोपिंग एजेंसी (वाडा)', इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फिसु)', तथा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (जी.ए.आई.एस.एफ.) जैसी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से किकबॉक्सिंग को पूर्व से ही मान्यता प्राप्त है.



भारत में किकबॉक्सिंग:

भारत में "वाको किकबॉक्सिंग" से सम्बंधित 'किकबॉक्सिंग खेल' की शरुआत वर्ष 1994 हुई और धीरे - धीरे इसने अपनी गति पकड़ी, अन्य देशों की तरह भारत में भी वाको की सम्बद्ध संस्था "वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के नाम से कार्यरत है जिसके नेतृत्व में देश के 32 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किकबॉक्सिंग की सम्बद्ध इकाइयां कार्य कर रही है.



वर्तमान में भारत में किकबॉक्सिंग खेल को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेलों एवं विश्वविद्यालय खेलो में शामिल कर लिया गया है.



"वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" के प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पिछले दो वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल के तकनिकी स्वरूप में काफी सुधार आया है, देश के खिलाडियों ने अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतना शुरू कर दिया है यह एक अच्छा संकेत है. यदि एशिया महाद्वीप की बात की जाए तो पिछले दो वर्षों में 'भारतीय टीम' का अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं में पुरे एशिया महाद्वीप 



Saturday 1 February 2020

सूरजकुंड मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा व उद्यमशीलता का स्थापित मंच : रामनाथ कोविंद

सूरजकुंड मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा व उद्यमशीलता का स्थापित मंच : रामनाथ कोविंद

सूरजकुंड (फरीदाबाद)  01 फरवरी- विश्व प्रसिद्ध फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में आज एक और इतिहास जुड़ गया जब भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफट मेले के उद्घाटन अवसर पर थीम राज्य हिमाचल प्रदेश व हरियाणा सरकार को मेले के आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों की तारीफ की।

 सूरजकुंड अन्तरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला, 2020 में पहुंचने वाले सभी 26 देशों व देश के राज्यों से आए हस्तशिल्पियों, कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि भारत त्यौहारों व मेलों का देश है। सूरकुंड का यह मेला भारत के लोगों के कला-कौशल, प्रतिभा और उद्यमशीलता के प्रदर्शन का एक स्थापित मंच बन गया है।

  राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि वर्ष 1987 में इस मेले का पहली बार आयोजन किया गया था। आज यह मेला विलुप्त हो रहे हस्तशिल्प और हथकरघा की विशेष कला-विधाओं को संरक्षित करने और बढ़ावा देने तथा कारीगरों को उनके काम को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से उचित मंच प्रदान कर रहा है। पिछले तैतीस वर्षों से निरन्तर, इस मेले में आगंतुकों और शिल्पकारों की संख्या बढ़ती गई है। इस मेले की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि यह मेला वास्तव में भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की विविधता को उपयोगी व रोचक तरीके से प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है।

  भारत की सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि भारत त्योहारों और मेलों का देश है। इस मेले में शिल्पकारों और हथकरघा कारीगरों के अलावा विविध अंचलों के पहनावों, लोक-कलाओं, लोक-व्यंजनों, लोक-संगीत और लोक-नृत्यों का भी संगम होता है। उन्होंने कहा कि इस मेले में भारत के गांवों की खुशबू और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा के विविध रंग, यहां आने वालों को हमेशा आकर्षित करते रहेंगे।

राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि हर वर्ष के मेले में भारत का कोई एक राज्य थीम स्टेट और कोई एक देश ‘पार्टनर नेशन’ होता है। किसी एक राज्य को थीम बना कर उसकी कला, संस्कृति, सामाजिक परिवेश और परंपराओं को यहां प्रदर्शित किया जाता है। इस वर्ष हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट और उज्बेकिस्तान ‘पार्टनर नेशन’ है। इस मेले में देवभूमि हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कला को विशेष रुप से दर्शाया जा रहा है।

वहीं पाटर्नर देश उज्बेकिस्तान के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भौगोलिक सीमा नहीं मिलती लेकिन हमारे बीच दिलों के रिश्ते हमेशा से रहे हैं और आशा है कि भविष्य में भी यह और अधिक सुदृढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला भारत व उज्बेकिस्तान के लोगों के बीच संस्कृति, कला एवं कृषि के क्षेत्र में मजबूत साझेदारी प्रस्तुत करेगा। 

 थीम राज्य हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के सूरजकुंड मेले को पर्यटकों को आकर्षित करने का मंच बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इन त्योहारों और मेलों ने देश और विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया है। भारत के सभी त्योहार और मेले हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पारंपरिक उल्लास के प्रतीक तो हैं ही, इनका हमारी अर्थव्यवस्था से भी गहरा सम्बन्ध है। कयोंकि ऐसे मेलों में शिल्पकारों और बुनकरों की उत्साही भागीदारी को देखकर साधारण शिल्पकारों और कारीगरों को भी अपने हुनर की वास्तविक पहचान और कीमत मिल पाती है। यह मेला उन्हें अपने उत्पादों को सीधे ग्राहकों को प्रदर्शित करने और बेचने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस मेले ने भारत की विभिन्न लुभावनी शिल्प परंपराओं को विलुप्त होने से भी बचाया है। अनेक शिल्पकारों, कारीगरों और बुनकरों के लिए यह मेला वर्ष भर की उनकी आय का प्रमुख स्रोत होता है।

मेले की विशेषता बताते हुए राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि यह मेला कई मायनों में अलग है। परांपरागत झोपड़ीनुमा दुकान ग्रामीण भारत को दर्शाती है। वहीं ग्राहकों द्वारा किया जा रहा डिजिटल पेमेंट नये भारत की एक तस्वीर प्रस्तुत करता है। उन्होंने मेला के मोबाइल एप्लिकेशन, अन्य डिजिटल प्लेटफार्म और ऑनलाइन टिकटिंग सुविधाओं की व्यवस्था की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती मना रहे है। देश और दुनिया में उनके अमूल्य विचारों को पहुंचाने का यह एक स्वर्णिम अवसर है। सूरजकुण्ड मेला को देखने लाखों लोग आयेंगे। स्वच्छता, खादी-उत्पादों और हथकरघा से बनी वस्तुओं के प्रसार के लिए हम गांधी जी के संदेश को इस मेले में आसानी से लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले आर्थिक आत्मनिर्भरता में भी योगदान देते हैं। हम सबको देश के शिल्पकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं पर गर्व करना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि मैने कल संसद के बजट सत्र के शुभारंभ पर दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘उज्ज्वल कल के लिए लोकल’ का मूल मंत्र हमें अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में दिए गए अपने इस आग्रह को मैं पुन: दोहराता हूं कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि को और सभी राज्य सरकारों द्वारा ‘उज्ज्वल कल के लिए लोकल’ को एक आंदोलन में परिवर्तित किया जाए। स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर हम सभी अपने क्षेत्र के शिल्पकारों तथा लघु उद्यमियों की बहुत बड़ी मदद दे सकते हैं।

   राष्ट्रपति ने स्कूली बच्चों की मेले में नि:शुल्क प्रवेश की दी गई सुविधा के लिए मेला प्राधिकरण के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और युवा इस मेले को देख