Friday 14 December 2018

जर्जर हो चुकी स्कूल के इमारत की 50 साल बाद ली प्रशासन ने सुध

जर्जर हो चुकी स्कूल के इमारत की 50 साल बाद ली प्रशासन ने सुध

फरीदाबाद ( 14 दिसम्बर ) हरियाणा प्रदेश में अब तक 22 जिले हैं तो वहीं अब बल्लभगढ़ को भी जिले का दर्जा देने के लिए बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने बीड़ा उठा लिया है विधायक ने कहा कि जब 15 लाख की आबादी वाले शहर जिले बन सकते हैं तो बल्लभगढ़ में करीब 23 लाख की आबादी है और जिसे भविष्य में जिला बनाया जाएगा विधायक ने कहा कि जिस शहर में आने वाले एक साल  में सभी सुविधाएं जो 1 जिले के अंदर होनी चाहिए वह पूरी हो जाएंगी तो फिर ऐसे शहर को जिला बनाने में क्या अड़चन हो सकती है मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह पर बोल रहे थे


 बल्लभगढ़ के अहीर वाड़ा स्थित बहुमंजिला राजकीय प्राथमिक पाठशाला का है जिसका पर्दा खींचकर स्थानीय भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा उद्घाटन कर रहे हैं। यह राजकीय प्राथमिक पाठशाला है तो 50 साल से भी अधिक पुराना स्कूल लेकिन भवन जर्जर होने के कारण भाजपा सरकार में इसे पुनर्निर्माण की मंजूरी मिल गई। इसके अलावा भाजपा विधायक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी, शिव कॉलोनी और एक अन्य जगह पर भी 69 लाख से  अधिक कीमत के  विकास कार्यों का उद्घाटन किया। अब पुनर्निर्माण होने के बाद यह स्कूल कुछ दिनों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को समर्पित किया जाना है। इसके निर्माण के दौरान बच्चों को 2 किलोमीटर दूर तक स्कूल मैं पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था। 

लेकिन एक दो दिन बाद स्कूल के बच्चे पढ़ाई करने के लिए यहीं पर आएंगे। विधायक की मानें तो यह राज्य की है प्राथमिक पाठशाला का निर्माण मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तब किया था जब स्कूल में गहरा पानी भर जाया करता था। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से स्कूल के निर्माण की मंजूरी लेकर ने केवल इसे बनवाया बल्कि जरूरत से अधिक इसमें निर्माण कार्य करवाया। उनकी मानें तो शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सरकार और उनका विशेष ध्यान है। विधायक नहीं है अभी कहां की इस भवन का निर्माण करने वाले अधिकारियों की अनियमितताओं की ना केवल जांच की जाएगी बल्कि इस भवन में इस्तेमाल की गई सामग्री का सैंपल भरवा कर जांच भी करवाई जाएगी। इस मौके पर शिक्षा विभाग की डीपीसी अनीता शर्मा पार्षद दीपक यादव के अलावा भाजपा कार्यकर्ता व स्कूली अध्यापक मौजूद रहे

 स्टूडेंट का कहना है कि स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं और उन्हें अब अपने घर के नजदीक पढ़ने का मौका मिलेगा उन्हें नए भवन के बन जाने से खुशी है


Thursday 13 December 2018

डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को  287 रन से हराया

डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 287 रन से हराया

फरीदाबाद ( 14 दिसम्बर ) रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 77.2 ओवर में 10 विकेट पर  335 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने  86 रन  , अनुभव आहूजा ने 76 रन ,दीपांश कुमार ने 28 रन और धीरू सिंह ने 27 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और गेंदबाजी करते हुए मोहमद सैफ ने 9 ओवर मैं 40 रन देकर 3 विकेट , योगंश ने 3 विकेट और फरीद खान ने 2 विकेट , सक्षम श्रीवास्तव ने 1 विकेट ली । 

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए  26 .4 ओवर में 10  विकेट पर 48 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहमद सैफ ने 18 रन बनाए ,  योगंश ने 7 रन और फरीद खान ने भी 7 रन बनाए और डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल दत्ता  और क्रिशन डागर ने 3 -3 विकेट ली , कपिल राजपूत ने 2 विकेट और कुलदीप ठाकुर ने 1 विकेट ली ।

डेयरडेविल्स एक्स क्रिकेट क्लब के खिलाडी कप्तान उदित मोहन को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
भाजपा छोड़कर आए पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया भी जननायक जनता पार्टी मैं शामिल

भाजपा छोड़कर आए पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया भी जननायक जनता पार्टी मैं शामिल

फरीदाबाद ( 14 दिसम्बर ) जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द भारद्वाज ने युवा सांसद दुष्यंत चौटाला जी से मिलकर उन्हें जींद रैली की सफलता के लिए बधाई दी I इस अवसर पर अरविन्द भारद्वाज जी के साथ भाजपा छोड़कर आये पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया भी थे I इस अवसर पर युवा सांसद दुष्यंत चौटाला जी ने फरीदाबाद से भारी भीड़ के साथ जींद रैली पहुंचे कार्यकर्ताओं की हौंसला आफजाई की और बताया की आने वाले समय में हरियाणा की जनता भी तेलंगाना और मिजोरम की तरह कांग्रेस और भाजपा को छोड़ कर जननायक जनता पार्टी की सरकार बनाएगी I क्योंकि जननायक जनता पार्टी ही आज हरियाणा में एक ऐसी पार्टी है जो की हरियाणा में एक पारदर्शी और विकासशील शासन दे सकती है 

इस मुलाकात के बाद जननायक जनता पार्टी नेता अरविन्द भारद्वाज ने पृथला के साहुपुरा स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि दुष्यंत जी के विचारों और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर आज फरीदाबाद में भी लोग बहुत बड़ी संख्या में जननायक जनता पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और जल्दी ही भाजपा के पार्षद रहे कुलदीप तेवतिया जी की तरह ही भाजपा और कांग्रेस के भी मजबूत जनाधार वाले नेता जननायक जनता पार्टी से जुड़ेंगे I और भाजपा के और भी कई पार्षद हमारे संपर्क में है और दुष्यंत चौटाला जी के साथ आने वाले सभी नेताओं को जननायक जनता पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा I और हम सभी कार्यकर्ता जल्दी ही दुष्यंत जी के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगो को पार्टी से जोड़ेंगे ताकि हरियाणा में आने वाली सरकार जननायक जनता पार्टी की बने I 

इस अवसर पर मुख्य रूप से इनसो जिला अध्यक्ष रवि शर्मा,रविंदर पराशर, प्रदीप चौधरी, सुनील अत्री, राजकुमार भारद्वाज, बालकुमार तेवतिया, धीरज चौधरी, सुबोध कुमार, अनिल भाटी थे I 
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में विधायक ललित नागर की रही अह्म भूमिका

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में विधायक ललित नागर की रही अह्म भूमिका

फरीदाबाद ( 13 दिसम्बर ) मध्यप्रदेश, राजस्थान चुनाव की राजनैतिक तपिश फरीदाबाद में भी दिखाई दे रही है। फरीदाबाद के एकमात्र कांग्रेसी विधायक ललित नागर के निवास पर भी मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की जीत की धमक साफ सुनाई दे रही है। मध्यप्रदेश चुनाव में तिगांव के विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर उम्मीदवारों को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पार्टी हाईकमान द्वारा इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक ललित नागर ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए मुरैना में सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया था कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री बनाने में मुरैना जिला अपनी अह्म भूमिका निभाएगा। भाजपा व दूसरी पार्टियों ने इसके बाद मुरैना जिले पर विशेष ध्यान केंद्रित कर दिया और किसी हालत में मुरैना जिले को भाजपामय बनाने के लिए पूरी पार्टी को मुरैना में झोंक दिया। यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं मुरैना पहुंचकर रोड शो के माध्यम से कांग्रेस को हराने का आह्वान किया था वहीं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां पहुंच ताबडतोड रैलियों के माध्यम से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया था 

वहीं बसपा सुप्रीमो व उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी मुरैना पहुंचकर भाजपा और कांग्रेस को नकारकर बसपा को चुनने का आह्वान किया था, जिसके बाद विधायक ललित नागर का राजनैतिक भविष्य दांव पर लगा था क्योंकि 2013 विधानसभा चुनाव में इस जिले में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं थी। अब चुनाव परिणाम आने के बाद मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय पताका लहराने से विधायक ललित नागर का राजनैतिक कद तो बढ़ा ही है, साथ ही उन्हें बूथ मैनेजमेंट का जमीनी स्तर का नेता भी कांग्रेस आला कमान की नजरों में साबित करने का काम किया है और जिस तरह से आज मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम आए है, उससे साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने में मुरैना जिले की छह सीट अह्म भूमिका निभाएगी, जिसके बाद विधायक ललित नागर के निवास और कार्यालय पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं नवनिर्वाचित सभी छह विधायकों ने भी अपने जिले के पर्यवेक्षक रहे ललित नागर का भी दिल से आभार व्यक्त किया है। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनावों में मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस विधायक नहीं बन पाए थे और सभी सीटों पर कांग्रेस को पराजय का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इन सभी छह सीटों पर क्लीन स्वीप करके कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर मध्यप्रदेश में मुरैना की अलग पहचान कायम की है। 

यहां यह भी विदित है कि चुनाव घोषित होने के बाद कांग्रेस आला कमान ने तिगांव के विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की छह सीटों सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। नियुक्ति के उपरांत विधायक ललित नागर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग बैठकें कर जहां मजबूत प्रत्याशियों का चयन करवाने में अह्म भूमिका निभाई वहीं बूथ मैनेजमेंट के तहत युवा, महिला, सेवादल, एनएसयूआई आदि सभी इकाईयों को एकता के सूत्र में पिरोकर उन्हें प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार अभियान में लगाने का काम किया, इसके बाद एक-एक दिन में 12 से अधिक सभाओं के माध्यम से शिवराज सरकार की कथनी और करनी के अंतर को समझाते हुए माहौल को पूरी तरह से कांग्रेसमय करने का काम किया। इसी का परिणाम था कि पूरे मुरैना जिले की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने भारी मतों के अंतर से अपने विरोधियों को हार का मुंह दिखाने का काम किया। 

यहां यह भी गौरतलब है कि मुरैना जिले पर पूरे मध्यप्रदेश की नजर थी, जिसको लेकर भाजपा व दूसरी पार्टियों ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं को भेज किलेबंदी की थी, लेकिन विधायक ललित नागर की चाणक्यी सोच के तहत राजनैतिक बाणों से भाजपाई जाल को काट कांग्रेस को विजयी दिलाने में अपनी अह्म भूमिका निभाई। जहां मध्यप्रदेश में विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के लिए बड़ी विजय पताका लहराने का काम किया है वहीं राजस्थान में उन्होंने टोंक विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई जिम्मेवारी को पूरा करते हुए वहां से उम्मीदवार रहे सचिन पायलट के लिए भी जी जान लगाया। यहां गुर्जर मतदाता भारी संख्या में है, ऐसे में ललित नागर का वहां जाना कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित होता दिखाई दिया क्योंकि इस सीट से सचिन पायलट ने करीब 55 हजार वोटों से जीत हासिल की है। 

क्या कहते है ललित नागर
विधायक ललित नागर का कहना है कि उन्होंने जमीनी स्तर से उठकर राजनीति का ककहारा सीखा है तथा उनके रोम-रोम में कांग्रेस पार्टी बसी है, पार्टी ने जब-जब भी जो जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उन्हेंं बखूबी निभाया है, ऐसे में मुरैना जिला की छह विधानसभा सीट उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ी थी क्योकि पूर्व के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। उन्होंने जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस की विजय के बाद मुरैना जिला सहित मध्यप्रदेश व राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सीधे तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की कार्यकुशलता की जीत है और इस जीत ने यह तय कर दिया कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। 

Wednesday 12 December 2018

क्षेत्रीय जनता को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य - महेश गिरी

क्षेत्रीय जनता को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य - महेश गिरी

नई दिल्ली 13 दिसम्बर । पूर्वी दिल्ली सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री भाजपा महेश गिरी द्वारा आज से कृष्णा नगर विधानसभा से गिरी चैपाल का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया। चैपाल में क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिक, आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी तथा क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।

’गिरी चैपाल’ में मुख्य रूप से सभी महत्त्वपूर्ण विभाग जैसे पी.डब्लू.डी., बी.एस.ई.एस., नगर निगम, डी.डी.ए., यातायात पुलिस, दिल्ली पुलिस, डी.यू.एस.आई.बी., दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली परिवहन निगम, एवं दिल्ली सिचांई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि संबंधित अघिकारी मौजूद थे। 

गिरी चौपाल में सांसद महेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व क्षेत्र में अब तक 45 गिरी चौपाल का आयोजन किया जा चुका है। जनता की मांग पर आज से पुनः क्षेत्रीय जनता को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु पुनः 'गिरी चौपाल’ का आयोजन प्रत्येक विधानसभा में क्रमानुसार प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को कोंडली विधानसभा मे गिरी चौपल का आयोजन होगा। सांसद ने कहा कि ‘गिरी चौपाल’ का लक्ष्य  है जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का प्रत्यक्ष निराकरण। 

चैपाल में आये सभी लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं की सांसद के सम्मुख रखा। सांसद गिरी ने तत्काल की चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये।  

गिरी चैपाल में सर्वश्री रामकिशोर शर्मा भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष, निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, संदीप कपूर, नीमा भगत तथा अन्य पदाधिकारी  जय गोपाल वर्मा, हरविंदर सिंह, कमल बुद्धिराजा, रणवीर कुमार (हैप्पी), राम जेटली, पवन कुंद्रा, अमित शर्मा, इंदरमल गुप्ता, विनय गुप्ता, महेन्द्र भटेजा,सुशील श्रीवास्तव, विनोद कुमार, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेश साहनी, सौम्या गुप्ता, तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूली पाठ्यक्रम घटाकर आधा करने का प्रस्तावः प्रकाश जावड़ेकर

स्कूली पाठ्यक्रम घटाकर आधा करने का प्रस्तावः प्रकाश जावड़ेकर

NEW DELHI  ( 13 दिसम्बर ) केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचाने और प्रतिभा पोषण तथा प्रोत्साहन देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। श्री जावड़ेकर आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल भवन में एक रंगारंग कार्यक्रम में ‘कला उत्सव’ का उद्घाटन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी 8वीं कक्षा से आगे पढ़ाई की बोझ से इतना दबे हुए है कि उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिभा विकास करने के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से स्कूली पाठ्यक्रम को घटाकर आधा करने का प्रस्ताव है।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि हमारे स्कूलों के 26 करोड़ तथा कॉलेजों के 4 करोड़ विद्यार्थी हमारी संपत्ति और भविष्य हैं। उन्होंने कार्यक्रम में देश की अनेकता में एकता दिखाते हुए प्रस्तुत नृत्य और गायन कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद के निदेशक प्रो. ऋषिकेश सेनापति ने कहा कि यह कला उत्सव का चौथा संस्करण है। यह राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली बच्चों की कला प्रतिभा दिखाने की अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।

गायन, वाद्य संगीत, नृत्य तथा पेंटिंग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कर्नाटक को छोड़कर सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के 370 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। इसमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन तथा नवोदय विद्यालय समिति की टीमें भी भाग ले रही हैं।

कला उत्सव राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2015 में स्कूली बच्चों की कला प्रतिभा के प्रोत्साहन के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी।
दवाओं की ऑनलाइन बिक्री : मनसुख मंडाविया रसायन एव उर्वरक राज्य मंत्री

दवाओं की ऑनलाइन बिक्री : मनसुख मंडाविया रसायन एव उर्वरक राज्य मंत्री

NEW DELHI  ( 13 दिसम्बर ) केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन तथा रसायन एव उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख एल.मंडाविया ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि दवाओँ की ऑनलाइन बिक्री के लिए पृथक दिशा-निर्देश के संबंध में कहा कि औषधि और प्रसाधन नियम, 1945 में औषधियों की बिक्री, भंडारण और विपणन के प्रावधान है।

श्री मंडाविया ने कहा कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने ई-फॉरमेसी के माध्यम से दवाओं की बिक्री भंडारण और विपणन के नियमन के लिए औषधि व प्रसाधन नियम में संशोधन के लिए मसौदा प्रकाशित किया है।

मसौदे के अनुसार ई-फॉरमेसी पोर्टल में दवा विक्रेता के नाम, पंजीयन संख्या और फॉरमेसी परिषद से संबंधित विभिन्न ब्यौरे की जानकारी दी जाएगी।
डॉ सरिता से मिलकर संतान उत्पति ना होने से मायूस लोगों में नज़र आई आशा की किरण

डॉ सरिता से मिलकर संतान उत्पति ना होने से मायूस लोगों में नज़र आई आशा की किरण

फरीदाबाद ( 12 दिसम्बर )   विवाह के वर्षों बाद भी जिन दम्पतियों की संतान नहीं हो पा रही है , डॉ सरिता से मिलकर उन्हें संतान उत्पति की किरण नज़र आने लगी है। ऐसे मायूस लोगों के चेहरों पर आशा दिखाई दे रही है। रिवाइव आई वी ऍफ़ केयर में ऐसे दम्पतियों के लिए लगाए गए दो दिवसीय शिविर में आये ऐसे सैंकड़ों विवाहित जोड़ों ने बच्चे न होने की परेशांनियाँ डॉक्टर सरिता व उनकी टीम के समक्ष रखी और डॉ सरिता ने उन्हें बताया की टेस्ट ट्यूब बेबी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे अधिकतर मामलों में सफलता मिलती है। ऐसे अनेक दम्पति हैं जिन्हे इस प्रक्रिया से लाभ हुआ है और उन्हें संतान प्राप्ति हुई है। डॉ सरिता ने शिविर में आये दम्पतियों को बताया की टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रक्रिया से होने वाले लगभग ज़यादातर बच्चे तथा माताएं स्वस्थ होते हैं। 

पांच नंबर में खुले इस आई वी ऍफ़ केंद्र के प्रांगण में लगे प्रथम  शिविर में ऐसे अनेक दम्पतियों ने भाग लिया , जिनके विवाह को कई वर्ष हो चुके हैं लेकिन उनकी संतान नहीं हो पा रही , जिसकी वजह से वह मायूस से होने लगे हैं।  कई पति -पत्नियों ने डॉ सरिता को बताय कि वह इस दौरान कई डॉक्टरों के पास जा जा कर थक चुके हैं , लेकिन उन्हें कहीं से भी कोई सुखद परिणाम नहीं मिला। डॉ सरिता ने उन्हें विश्वास दिलाया और बताया कि आई वी ऍफ़ की प्रक्रिया से अधिकतर केसों में ऐसे मायूस हो चुके लोगों को भी स्वस्थ संतान की प्राप्ति हुई है। डॉ  सरिता  ने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से भी अधिक से नॉएडा में ऐसा ही केंद्र चला रही हैं , और वहां आने वाले  अब तक सैंकड़ों दम्पति ऐसे हैं जिनको संतान की प्राप्ति हुई है।  डॉ सरिता से मिलकर शिविर में आये लोगों को उम्मीद की किरण नज़र आने लगी है। 
आल इण्डिया कॉंग्रेस मैं प्रोफेशनल देंगे लोकसभा चुनाव मैं सबसे बड़ा योगदान : सौरभ शर्मा

आल इण्डिया कॉंग्रेस मैं प्रोफेशनल देंगे लोकसभा चुनाव मैं सबसे बड़ा योगदान : सौरभ शर्मा

फरीदाबाद ( 12 दिसम्बर ) आल इण्डिया प्रोफेशनल कॉंग्रेस फरीदाबाद चैप्टर के जिला अध्यक्ष डाक्टर सौरभ शर्मा ने बताया की राहुल गाँधी ने देश के सभी प्रोफेशनल से सुझाव मांगे हैं देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने वाले सुझाव को वो आने वाले लोकसभा के चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करेंगे 

डॉक्टर सौरभ ने बताया की राहुल गाँधी ने एक खास मकसद से आल इण्डिया प्रोफेशनल  कॉंग्रेस का गठन किया हैं जिसके चैयरमैंन शशि थरूर हैं उन्होंने बताया की मोदी की गलत नीतियों का सबसे बुरा असर देश के डॉक्टर , आई टी प्रोफेशनल, इंजिनियर, सी ऐ , जैसे अन्य प्रोफेशनल पर पड़ा है इस चुनाव में सभी प्रोफेशनल ने एक जुट होकर मोदी को हराया है उन्होंने कहा की कॉंग्रेस देश कि पहली पार्टी हैं जिसने प्रोफेशनल को अपनी पार्टी में स्थान दिया हैं और उनके सुझाव को लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करना चाहते हैं 

राहुल गाँधी एक वर्ष पहले कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और उन्होंने ने एक वर्ष में अपनी कड़ी मेहनत से राजस्थान में तो सरकार बनाई ही साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे उन राज्यों से भी बीजेपी को उखाड़ फेंका जहाँ पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार थी राहुल गाँधी ने कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी नई जान फूंक दी हैं राहुल गाँधी की नीति सभी को साथ लेकर चलने की नीति है वो झूठ और फरेब की राजनीति नहीं करते और मजदुर ,किसान , युवा , प्रोफेशनल सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में आल इण्डिया प्रोफेशन कॉंग्रेस विशेष तौर  पर अपनी भूमिका निभाएगी जिससे देश में काँग्रेस की सरकार  आसानी से बन जाएगी
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद 12 दिसंबर। रांची (झारखण्ड) के खेलगांव में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स -२०१८ आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा विधि यादव ने रिकर्व राउण्ड (टीम इवेंट) में गोल्ड पर निशाना साध कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उक्त विचार प्रकट करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विधि की सफलता पूरे समाज की बेटियों की सफलता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि यदि बेटियों को समान अवसर मिलें तो वे सफलता के हर शिखर को छू सकती हैं। श्री यादव विधि के गोल्ड जीतकर वापिस लौटने के अवसर पर आयोजित स ाान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। 

इस अवसर पर विधि के लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को भी स मानित किया गया। इस अवसर पर बात करते हुए विधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच और स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता बिना इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग के संभव नहीं थी। गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 प्रतियोगिता में  25 से ज्यादा राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि से पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के अनेक छात्र नेशनल लेवल पर स्वर्ण और अन्य पदक जीत चुके हैं जिसमें आर्ची यादव का सिलेक्शन तो प्रदेश की ओलंपिक टीम के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा संचालित क्रिकेट, कबड्डी एवं ताइक्वांडो अकादमी में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश नागर ने भी विधि को स मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में मु य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, श ाी यादव, अकादमी डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिल कुलविंदर कौर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।