Wednesday 26 December 2018

गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन से प्रभात फेरी का आयोजन

गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन से प्रभात फेरी का आयोजन

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर।  गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकोशोत्सव से पूर्व गुरूद्वारा सुखमनी भवन सैक्टर 16 फरीदाबाद से प्रभात फेरी का आयोजन प्रात: किया गया जिसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। प्रभारत फेरी में मुख्य रूप से गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर,  सचिव अवतार सिंह पसरीचा, स. नरेन्द्र सिंह साहनी, जीवन छाबडा, दिनेश छाबडा, स. इन्द्र सिह साहनी, शरणजीत कौर, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मीन चडडा, नीरूू अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, अरूण वालिया, बलबीर कौर, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा सहित समाजसेवी टैकचंद नन्द्राजोग, कुलदीप साहनी, तजेन्द्र सिंह चड्डा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, सरबजीत सिंह चौहान, राजीव खेेडा सहित महिलाओं, पुरूषों, युवाओं व बच्चो ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रभात फेरी में उपस्थित संगत को परमजीत सिह व साथीगण ने शब्द कीर्तन से विभोर किया और कहाकि गुरू गोबिन्द सिंह सच्चाई, ईमानदारी की मिसाल थे और उन्होंने सदैव सच्चाई पर चलने का संदेश जन जन को दिया और अगर हम सभी सच्चाई, ईमानदारी से किसी कार्य को करेंगे तो अवश्य ही एक सफल व्यक्ति बन सकते है। 

इस अवसर पर गुरूद्वारा के प्रधान कैप्टन चरणजीत सिंह जौहर व सचिव अवतार सिंह पसरीचा ने भी संयुक्त रूप से संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू की अरदास करने से सभी के दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को दूसरों की मदद करनी चाहिए और सेवाभाव से हर कार्य को करना चाहिए।

इस मौके पर टेकचंद नन्द्राजोग व स. कुलदीप साहनी ने भी संयुक्त रूप से कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे जीवन को सफलता व उन्नति मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में अवश्य ही प्रभु भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए और प्रात: हम सभी को इस तरह की प्रभातफेरी में हिस्सा लेकर अपने तन, मन को स्वस्थ रखने का भी काफी अच्छा अवसर मिलता है। इस प्रभु भक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योकि प्रभु की भक्ति में वो शक्ति है जो कि हमारे सभी दुख दर्द दूर कर देती है। 


पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल ; राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से मैच जीता

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। पूर्व मंत्री स्व0 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी तथा राॅयल चैलेंजर जीवन नगर की टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी ने 20 ओवर में 72 रन बनाएं। राॅयल चैलेंजर जीवन नगर ने 127 रन से फरीदाबाद हीरोज डबुआ कालोनी को हराकर जीत हासिल की। पूर्व मंत्री के सुपुत्र मुनेष शर्मा ने  मैन आॅफ द मैच का खिताब दीपक खन्ना को देकर सम्मानित किया और टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर  हरवीर मावी और जाहिद खान की भी प्रषंसा की।

इस मौके पर मुनेष शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में रविवार को 23 दिसंबर 2018 से इस टूर्नामेंट का उदघाटन मंत्री जी पत्नी श्रीमति माया शर्मा द्वारा किया गया जो कि 3 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी से आई 32 टीमों हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2019 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट  में नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से  एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। 

प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवा दिया गया है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे।  सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अंपायर का फैसला अन्तिम व मान्य होगा। ने इस मौके पर कन्हैया लाल वशिष्ठ, मदनलाल शर्मा, सुरेश पंड़ित जी, सुरेन्द्र अहलावत,, राजन कौशिाक, गोविन्द ठाकुर, दयाचंद मास्टर जी, रामरेखा यादव, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, कपिल डाबर, संदीप शर्मा, वरूण पंडित, राजीव चैहान, राहुल भारद्वाज, तेजपाल शर्मा, उमेश कुंडु, राजेश नागर, बीरू मवई, किशन कटारिया, रमेश छोकर, सीताराम अवतार सिंह, पंकज शर्मा, मोनू अरोड़ा, मोहित डंग, जीतू कौशिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
जीवा स्कूल की पी0 टी0 एम0 में रचनात्मक पाठ्ïयक्रम का प्रदर्शन

जीवा स्कूल की पी0 टी0 एम0 में रचनात्मक पाठ्ïयक्रम का प्रदर्शन

फरीदाबाद 26 दिसंबर।  जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों की सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य किया जाता है। विद्यालय में प्रतिमाह पाठ्ïयक्रम का विशेष प्रारूप तैयार किया जाता है जिसे छात्र विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से पूर्ण करते हैं। इसी प्रकार छात्र पाठ्ïयक्रम को रचनात्मक एवं रोचक विधि द्वारा सीखते हैं। प्रतिमाह विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर नौवीं तक के छात्रों के लिए ‘जीवाकुल’ का आयोजन किया जाता है। इसमें छात्र स्वयं अलग-अलग पाठ्ïयक्रम के विषयों का चुनाव करते हैं एवं विषय के अनुरूप कुछ अति विशेष रचनात्मक व कठिन विषय को अति सरल ढंग से प्रस्तुत करते हें। विशेषकर छात्र विज्ञान के अनेक कठिन विषयों को इसी प्रकार से सीखते व समझते हैं तथा तदुपरांत बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत भी करते हैं।


इसी श्रृंखला में शनिवार को भी विद्यालय के पी0 टी0 एम0 के दौरान छात्रों ने विज्ञान क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को दर्शाया। छात्रों ने अनेक उपयोगी प्रोजेक्ट स्वयं बनाये एवं उनका प्रदर्शन भी किया। वहीं छात्रों ने अंग्रेज़ी भाषा का भी वर्किंग मॉडल तैयार किया जो अपने आप में अद्ïभुत था। 

अभिभावक अपने बच्चों द्वारा निर्मित इन प्रोजेक्टस को देखकर अति प्रसन्न हुए। वहीं छात्रों ने भाषा का सुंदर प्रयोग किया और लाईब्रेरी एक्टिविटी के माध्यम से सुंदर, रोचक एवं ज्ञानवर्धक कहानियों को स्वयं निर्माण किया। उन्हें बड़े ही निराले तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के आर्ट एड क्राफ्ट की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। प्राईमरी की भी तीन गतिविधियों को दर्शाया गया जिसमें टीचिंग टूल्स, क्लास एक्टिविटि एवं लर्निंग एक्सपीरियंस को दर्शाया गया। इसके अलावा विद्यालय के खेलकूद की उपलब्धियों को भी इस दौरान दर्शाया गया व एम्पावरिंग लाइफ थ्रू साईंस (स्पेस) के द्वारा की कई गतिविधियों को दिखाया गया जिसमें रॉकेट लॉचिंग एंड टेलिस्कॉप प्रमुख रहे। अभिभावकों ने छात्रों द्वारा निर्मित सभी प्रोजेक्टस की सराहना की। 

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया व बच्चों के इन अद्ïभुत प्रयासों व कल्पनाओं की बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी उपस्थित थी।


पलवल क्षेत्र मैं विकास की लहर : विपुल गोयल

पलवल क्षेत्र मैं विकास की लहर : विपुल गोयल

पलवल, 26 दिसंबर। हरियाणा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पलवल क्षेत्र के विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। जब विकास की बात आती है तो पलवल जिले में भी प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाता है। श्री विपुल गोयल पलवल विश्राम गृह में ग्राम पंचायतों के सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक टेकचंद शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत भी मौजूद थे।

  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास को गति प्रदान की जा रही है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जब विकास की बात की जाती है तो पलवल जिले का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। पलवल जिले के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाएगी। युवाओं के हाथों  में हुनर आने के बाद उन्हें नौकरियों में अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में नई आईटीआई बनाने तथा पुरानी आईटीआई को अपडेट करने का काम सरकार ने किया है। ताकि पलवल जिले का विकास हो सके। श्री गोयल ने कहा कि पलवल में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एलिवेटिड पुल बनाया जा रहा है। इसके अलावा पलवल जिले को केएमपी व केजीपी की सौगात दी गई है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में केएमपी का निर्माण कार्य बंद पड़ा था लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही यह कार्य अपने हाथों में लेते हुए विकास कार्य को गति प्रदान की और केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि केएमपी पर पांच नए शहर बसाने के लिए भाजपा सरकार पहल कर रही है। ये शहर 50-50 हेक्टेयर भूमि में बसाए जाएगें जिनमें सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध होगी। पलवल जिले में भाजपा का विधायक नहीं होने के बावजूद भी विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोडी गई है। पूर्व सरकारों में इतना विकास नहीं हुआ जितना वर्तमान सरकार के चार सालों के कार्यकाल में हो गया है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आगामी 30 दिसंबर को सेक्टर-12 में विकास रैली आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल होगें। विकास रैली फरीदाबाद-पलवल  क्षेत्र के विकास को नए आयाम देगी।

इस अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, भाजपा महामंत्री पवन अग्रवाल, जयसिंह चौहान सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला का उद्घाटन किया

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला का उद्घाटन किया

फरीदाबाद 26 दिसंबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लगभग 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए। उन्होंने आज महावतपुर से बसंतपुर जाने वाले लगभग 14 किलोमीटर वह 23 फुट चौड़ी सडक़ का शिलान्यास किया यह सडक़ आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी और उस पर लगभग 13 करोड रुपए का खर्चा आएगा। इस सडक़ के बनने से  लालपुर, किडावली, ददसिया,  बसंतपुर आदि गांवों को  फायदा मिलेगा। इसी कड़ी में बादशाहपुर से लालपुर जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सडक़ जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आज बुढय़िा नाला की आरडी 14000 पर पुल का उद्घाटन किया। जिस पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आई है इस पुल की मांग बहुत पुरानी थी जिससे माननीय केंद्रीय मंत्री ने अपने अथक प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से पुल बनाने की घोषणा 17 अप्रैल 2016 को करवाई  थी। 

यह पुल गांव नचौली से महावतपुर को जोड़ता है इसके लोकार्पण से गांव नचौली, महावतपुर, भसकोला,  लालपुर, भूपानी, राजपुर कला, जसाना आदि गांवों को लाभ होगा। यह  पुल दो लाइन का बनकर तैयार हुआ है ।उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे  हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लगभग ढाई किलो मीटर गवर्मेंट कॉलेज  नचौली से महावतपुर को जाने वाले रोड का उद्घाटन किया। तथा डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 18 फुट कच्चे रास्ते को पक्का करवाने का शिलान्यास किया। यह कार्य आगामी 30 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री  ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार जनता के बीच में जाकर अपने विकास कार्य व एक-एक पाई का हिसाब जनता को देगी।  उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, सडक़ों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, जगत पार्षद, अजय बैसला, कैप्टन ओम प्रकाश भाटी, धर्मवीर सरपंच, रविंद्र त्यागी, पहलाद, रविंद्र नागर, सतपाल नागर, भगत सिंह, रिंकू सरपंच, राजबीर नागर सरपंच, महिपाल आर्य सरपंच, मास्टर सतबीर नागर, बलजीत नागर, सतपाल नागर, राकेश नागर, सुधीर नागर, रामेश्वर, डीआर नागर, भान सिंह सरपंच, कैप्टन ईश्वर, धर्मे सरपंच, राम सिंह नंबरदार, विशेष सरपंच, सुभाष चौहान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tuesday 25 December 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास

फरीदाबाद, 25 दिसंबर I पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल वाजपेयी की जयंती पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के टाउन पार्क में बनने वाली अटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया जो अगले 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। अटल लाइब्रेरी की लागत 1 करोड़ 85 लाख रूपये होगी और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की सभी रचनाओं के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी किताबें और ग्रंथ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह लाइब्रेरी हरियाणा की जनता और हरियाणा की सरकार की तरफ से अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसा व्यक्तित्व राजनीति में और कोई नहीं देखने को मिला है।  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन दर्शन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा है क्योंकि उन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ हमेशा राजनीति की और सत्ता के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। 

विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है और हरियाणा सरकार ने भी अंत्योदय सरल केंद्र प्रदेश भर में खोलकर वाजपेई के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक प्रयास किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के आखरी छोर तक पहुंच सके।  विपुल गोयल ने कहा कि टाउन पार्क में बनने वाली यह लाइब्रेरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी होगी । इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल, विजय शर्मा, वासुदेव अरोड़ा एनके गर्ग, नवल किशोर शर्मा, चौधरी चांद सिंह, वजीर सिंह डागर, वीके शास्त्री, प्रकाशवीर नागर, कुलदीप जय सिंह, सुरेंद्र बबली, राकेश गर्ग अखिलेश और सुरजीत अधाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास की लहर : कृष्ण पाल गुर्जर

देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास की लहर : कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद 25 दिसंबर । देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने हाथों में ली है तब से सभी तरफ विकास कार्यों की झड़ी सी लगी हुई है यह वक्तव्य स्थानीय सेक्टर 31 कम्युनिटी सेंटर में दिव्यांग जनों के लिए लगाए गए शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विभाग के मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांग जन भाई बहनों के लिए काफी कदम उठाए हैं ।इसी के तहत आज सेक्टर 31 फरीदाबाद के कम्युनिटी सेंटर में दिव्यांग जनों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, इंडियन ऑयल, एलिम्को व जिला रेडक्रॉस की तरफ से दिव्यांग जनों को मोटरइज ट्राई  साइकिल  , चश्मे, वैशाखी, कानों की मशीन, व्हील चेयर व बुजुर्गों को दाढ़, दांत निशुल्क वितरित किए गए।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है उन्होंने कहा कि पूरे देश में आयुष्यमान,उज्जवला, स्टार्टअप इंडिया जैसी काफी योजनाएं समाज के गरीब व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि दिव्यांग जनों को सशक्त व स्वावलंबी बनाना  है।उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को दया की जरूरत नहीं बल्कि प्यार से की गई हमदर्दी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का एक मुख्य अंग है वह हर क्षेत्र में अपने कीर्तिमान स्थापित कर गई हैं पिछले यूपीएससी में एक दिव्यांग ने 90 परसेंट अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पैरा ओलंपिक में भी 4 पदक लाकर दिव्यांगों ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है

 तब से दिव्यांगों के लिए बजट घटने की बजाय बढ़ रहा है इससे स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए संवेदनशील है उन्होंने बताया कि 2014 से फरीदाबाद में यह तीसरा कैंप है और पूरे देश में 325 लोकसभा क्षेत्रों में साढे सात हजार कैंप लग चुके हैं जिसमें लगभग 9 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने इन कैंपो का फायदा उठाया है ।उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आर एंड डी सेंटर फरीदाबाद के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आज लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह किया गया है। उन्होंने इस मौके पर बताया कि जो साइकिल अब तक इंग्लैंड में बनती थी वह अब कानपुर में बनती है।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने वयोश्री योजना लागू की थी जिसमें 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को निशुल्क चश्मा, छड़ी, दाढ़ दांत दिए जाते हैं। आज इस शिविर में 200 मोटरइज ट्राई साइकिल और लगभग ढाई सौ अन्य उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में दिव्यांग जनों की अनदेखी की जाती थी।

 इस अवसर पर उनके साथ इंडियन ऑयल के निदेशक एस एस वी रामा कुमार, गंगा शंकर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, भाजपा के युवा कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ,लोकसभा निगरानी के चेयरमैन ओमप्रकाश रक्ष वाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीना पांडे, अखिल बोर्ड की सदस्या सीमा गुप्ता ,नगराधीश बली ना के अलावा एलिम्को व इंडियन ऑयल के अन्य अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

फरीदाबाद, 25 दिसंबर।बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है 'माँÓ। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मदर्स मीट का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाला ने कहा कि माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। इसलिए सभी बच्चों की माताओं को भी आज के युग में सक्रिय रहना चाहिए। 

सुमनबाला ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शादियों के लिए पैसा जोडऩे और खर्च करने की बजाय उसे शिक्षा पर खर्च करें ताकि बच्चे इसी शिक्षा के प्रकाश से अपना जीवन रोशन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंची बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा ने माताओं को समझाया और प्रोत्साहित किया कि उन्हें आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा और करियर की तरफ ध्यान देना चाहिए। वे सिर्फ अपने आपको बच्चों के लालन-पालन तक ही सीमित न रखें। बच्चों का करियर भी उनकी ही जिम्मेदारी है। श्रीमती अनीता ने कहा कि बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढऩे के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बचपन में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश व दिया गया ज्ञान, बच्चे के जीवन पर अमिट छाप तो छोड़ता है। बचपन में दिया गया ज्ञान ही संपूर्ण जीवन उसका मार्गदर्शन करता है। इसलिए माताओं को सक्रिय रूप से बच्चों के करियर आदि की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकें। 

अनीता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्कूल और माताएं मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के द्वारा यह मदर्स मीट का आयोजन किया गया है ताकि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की माताओं में आत्मविश्वास बढ़ सके और वे आगे बढ़ कर अपने बच्चों की शिक्षा और करियर से जुड़े विषयों को गंभीरता से लें और बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उनका प्रयास रहेगा की आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहें ताकि एक जागरुकता का माहौल तैयार किया जा सके, जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मदर्स एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसे सभी ने इंज्वाय किया। 

बच्चों के लिए झूलों का भी खास इंतजाम रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची मदर्स के लिए सेमीनार आदि का आयोजन किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, विक्रम सिंह एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Monday 24 December 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया।  

बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। 

उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिसिपल ज्योति चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Saturday 22 December 2018

गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा, जहां पर महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया : मनोहरलाल मुख्यमंत्री

गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा, जहां पर महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया : मनोहरलाल मुख्यमंत्री

फरीदाबाद, 22 दिसंबर।मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद के विकास को और गति देने के लिए जल्द ही फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) का गठन किया जाएगा। इसके लिए बिल तैयार कर लिया गया है, जिसे विधानसभा के अगले सत्र में रखा जाएगा। गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा, जहां पर महानगर विकास प्राधिकरण  (एफएमडीए) का गठन किया गया है। 

    मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने यह घोषणा शनिवार को स्थानीय हुडा कन्वेंशन सेंटर में प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि एफएमडीए का गठन मास्टर प्लान-2031 के अनुसार किया जाएगा। अब विकास से संबंधित अनेक ऐसे कार्य हैं, जो विभिन्न विभागों के माध्यम से चंडीगढ़ मुख्यालय से स्वीकृत के बाद ही हो पाते हैं। एफएमडीए के गठन के बाद यह सभी कार्य स्थानीय स्तर पर नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के समन्वयक से संभव हो पाएंगे। इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे तथा स्थानीय सांसद व विधायक, नगर निगम के प्रतिनिधि और अधिकारी सदस्य समिति में शामिल होंगे। इसी प्रकार फरीदाबाद के विकास कार्यों के लिए सीएलयू की शक्ति भी एफएमडीए के पास होंगी तथा विकास कार्यों के लिए लाइसेंस बनाने की अनुशंसा करने का अधिकार भी एफएमडीए के पास होगा। एफएमडीए के तहत शहरी निवासी सलाहकार परिषद भी बनाई जाएगी, जिसमें 12 से 15 सदस्य होंगे, जिसमें वर्कर्स एसोसिएशन, व्यापारी व अन्य सर्विसिज के लोगों को शामिल किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि एफएमडीए के तहत जिला फरीदाबाद के लिए मार्च 2018 के  मास्टर प्लान- 2031 के तहत जो क्षेत्र शामिल किया गया है, वही क्षेत्र इसके दायरे में आएगा। एफएमडीए का सभी प्रकार का कार्य पारदर्शी करने के लिए इसकी कार्यप्रणाली पेपरलैस होगी। शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के साथ तालमेल बनाकर यातायात प्रबंधन की सारी व्यवस्थाएं एफएमडीए के तहत की जाएंगी। शहरी बस सेवा को भी इसके तहत शुरू किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी पर्यावरण प्रबंधन का कार्य भी इसी के तहत किया जाएगा। एफएमडीए की अपनी जो भी आमदन होगी, उसी के तहत ढांचागत विकास से संबंधित विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसी वर्ष एक्ट पास होते ही इसकी विधिवत संरचना बना दी जाएगी। उम्मीद है कि अगले तीन महीन के अंदर-अंदर एफएमडीए अपने कार्य शुरू कर देगा। 

  मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रैनीवल योजना के तहत 300 करोड़ रुपए की खर्च की जा रही है। वर्तमान सरकार ने चार साल के दौरान हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य फरीदाबाद में करवाए हैं

   मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद ऐतिहासिक औद्योगिक नगरी होती थी, परंतु पिछली सरकारों की अनदेखा के चलते पिछले दो दशक से फरीदाबाद इस क्षेत्र में पिछड़ गया है। अब वर्तमान सरकार का प्रसास है कि इस औद्यागिक नगरी को फिर से विकास की पटरी पर ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले 4 वर्षों में फरीदाबाद के लिए विकास के लिए अनेक कार्य करवाए हैं। उनमें फरीदाबाद को अलग से कमीशनरी का दर्जा देना, बडख़ल को उपमंडल बनाना, दो सब तहसीलें बनाना शामिल है। इसके साथ ही जिला पलवल में विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करवाया जा रहा है। 

म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है, जिसमें फरीदाबाद जिला भी शामिल है। इसी प्रकारबदरपुर से मुजेसर तक फिर मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो का विस्तार भी करवाया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में सरकार ने अलग से पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया है। आगरा कैनाल पर 8 पुलों का निर्माण करवाया गया है तथा 115 करोड़ रुपए की लागत से राजा नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा। फरीदाबाद को नोएडा के साथ जोडऩे के लिए मंझावली पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 400 करोड रुपए की लागत आएगी। 

  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता वर्तमान सरकार के कार्यकाल से खुश है। अभी हाल ही में हुए पांच नगर निगमों के मेयर व पार्षदों के चुनाव में जनता ने सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में पिछले 4 साल में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाए है तथा पिछड़े क्षेत्रों पर भी अधिक ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भय व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का काम भी पिछले 4 सालों में किया गया है। हर काम को पारदर्शी तरीके से करके सरकार ने भ्रष्टाचार पर काबू पाने पाने का प्रयास किया है तथा आज प्रदेश में भ्रष्टïाचार में काफी कमी आई है। अभी मंत्रीमंडल की बैठक मे निर्णय लिया गया है 

कर्मचारियों व अधिकारियों में से जो भी एचसीएस बनने का इच्छुक है, उसे एचपीएससी के माध्यम परीक्षा पास करनी होगी। पहले यह काम सीधा सिफारिशों के आधार पर किया जाता था। भविष्य में अधिकारी व कर्मचारी मेरिट के आधार पर ही एचसीएस बन पाएंगे। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने क लिए सरकार ने एनजीटी की हिदायतों के अनुसार अनेक कार्य किए है। उद्योगों व ईट-भट्ïठा पर नई तकनीक का इस्तेमाल जरूरी किया गया है। निर्माण कार्य में भी नई तकनीक इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई हैं। इसी वर्ष स्कूली बच्चों द्वारा 25 लाख पौधे लगाने का कार्य किया गया तथा उसे उसके रखरखाव के लिए 50 रुपए प्रति छमाही प्रदान किए जा रहे हैं। इसी प्रकार  शहर की स्वच्छता के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य शुरू किया गया है तथा बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया गया है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल, विधायक मूल चन्द शर्मा, टेक चन्द शर्मा व नगेन्द्र भड़ाना, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधर