Tuesday, 4 July 2017

भाजपा नेताओं ने सुनी सेक्टर 10 जे ब्लॉक में जनता की समस्याएं,ओपन जिम का किया उद्घाटन

भाजपा नेताओं ने सुनी सेक्टर 10 जे ब्लॉक में जनता की समस्याएं,ओपन जिम का किया उद्घाटन

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)सेक्टर 10 के जे ब्लॉक में भाजपा नेता अमन गोयल और स्थानीय पार्षद धनेष अदलक्खा ने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर लोगों ने सेक्टर के साथ लगी झुग्गियों से हो रहे प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया। साथ ही पार्क में नए ट्रैक के निर्माण की मांग रखी । इसके अलावा लोगों ने सीवर की सफाई ,मीठे पानी की व्यवस्था और जल निकासी के उचित प्रबंध की मांग रखी। इस मौके पर भाजपा नेता अमन गोयल ने दयानंद पार्क में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। अमन गोयल ने कहा कि सभी पार्कों में ओपन जिम और सौंदर्यकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होने दयानंद पार्क में मेंटेनेन्स के लिए स्थानीय निवासियों की जमकर तारीफ की । 

उन्होने कहा कि पार्कों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए जनभागेदारी बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में बिजली,पानी,सड़क,सीवर की समस्या के दीर्घकालीन समाधान के लिए कहीं कार्य चल रहा है तो कहीं प्रक्रिया में है। उन्होने लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी जीते,सेक्टर 10 की मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा ,मंडल अध्यक्ष बीएन पांडे,बीजेपी नेता विष्णु गुप्ता,सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के प्रधान महेंद्र बैंसला,सचिव तेज सिंह सैनी,बीपी जैन,रामफल चहल,संजय मंगला,प्रदीप गुप्ता,एडवोकेट पीके मितल औरभाजयुमो के जिला सचिव ठाकुर मौजूद रहे।

 भाजपा सरकार में भाईचारे को बिगाड़ रही है साम्प्रदायिक ताकतें : अशोक तंवर

भाजपा सरकार में भाईचारे को बिगाड़ रही है साम्प्रदायिक ताकतें : अशोक तंवर

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर व अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन खुर्शीद सैय्यद ने आज गांव खंदावली पहुंचकर रेल सफर के दौरान हुई जुनैद की हत्या पर उसके परिवारजनों को सांत्वना दी।  पीडि़तों का दुख बांटते हुए उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है और सरकार को चाहिए कि इस हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देकर पीडि़तों को न्याय दिलाना चाहिए। इस दौरान डा. अशोक तंवर, खुर्शीद सैय्यद एवं सादिक अली सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने पीडि़त परिवार को 51 हजार रूपए की राशि आर्थिक सहायतार्थ के रुप में भेंट की। डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है परंतु जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से समाज में जात-पात व धर्म के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है और षडयंत्र के तहत समाज में भाईचारा बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था इस कद्र लचर हो चुकी है कि अपराधियों व असामाजिक तत्व बिना किसी डर के समाज के माहौल को बिगाडऩे में लगे हुए है इसलिए आज हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों से मिलकर लडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हत्याकांड के 14 दिन बीतने के बावजूद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तार न होना प्रदेश में कानून व्यवस्था कलई खोलता है, पुलिस इस मामले में खानापूर्ति करने के लिए निर्दाेष लोगों को तंग करना बंद करें और असली गुनहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का काम करे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन खुर्शीद सैय्यद ने भी इस घटना को इंसानियत के लिहाज से गलत करार देते हुए उपस्थित समाज के लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेगी। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, राजकुमार तेवतिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सत्यवीर डागर, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी,  एस.एल. शर्मा, महेंद्र शर्मा, परमजीत सिंह गुलाटी, ज्ञानचंद आहुजा, ललित भड़ाना, नरेश गोदारा, सत्यनारायण सिंह, मोहम्मद बिलाल, गजेंद्र सिंह, राजेश तेवतिया, नेत्रपाल अधाना, मेहताब खान, संजय सैफी, अमन अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, संजय भारद्वाज, नवीन शर्मा, मोनू ढिल्लो, रशीद खान, ललित शर्मा, प्रिंस मल्होत्रा, इरशाद कुरैशी, इंद्र दलाल, संतराम मेघवाल, डा. साहिल, राजीव लाम्बा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

सौरव पंडित द्वारा परमीश वर्मा को दिया तोहफा ऑडियो सॉग टॉप पर

सौरव पंडित द्वारा परमीश वर्मा को दिया तोहफा ऑडियो सॉग टॉप पर

 फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)पजाबी कलाकार व निर्देशक परमीश वर्मा के जन्मदिन पर 3 जुलाई को तोहफा देने वाला वायदा हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के उभरते रैपस्टार सौरव पंडित ने पूरा कर दिया। पंडित ने पत्रकरों से बातचीत में कहा था कि वो 3 जुलाई को परमीश के लिये चौकाने  वाला जन्मदिन उपहार देंगे, जो कि उन्होंने 3 जुलाई समय 7 बजे ऑडियो सॉग साईड पर परमीश वर्मा के लिये लिखा और गाया हुआ गाना ट्वीट ,वांगू यार साडा फेमस हो गया, अपलोड करके दे दिया है, जो कि कुछ ही घंटों में ऑडियो सॉग साईड का टॉप सांग बन गया है इतना ही यूट्यूब पर भी मात्र 24 घंटों में इस गाने को लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। पंडित के फैन कम स्पोटर की गाना सुनने के बाद इसी गाने की विडियो की चाहत बढ गई है, लोग चाहते हैं कि अब सौरव पंडित इस ऑडियो सॉग को परमिश वर्मा के साथ विडियो में तब्दील कर दे। पंडित ने बताया है कि इस गाने को आप रिस्की जट, डीजे सावन और डीजे पंजाब के साथ -साथ ऑडियो सॉग की सभी साईडों पर सुन सकते हैं इतना ही नहीं इस गाने को आप यूट्यूब पर भी सुन सकते हैं।

बता दें कि सौरव पंडित ने पजाबी कलाकार व निर्देशक परमीश वर्मा और अपने फैंस कम समर्थकों को परमीश वर्मा के जन्मदिन पर खास तोहफा देने की घोषणा की थी इसी तोहफे का इंतजार लोग बडी ही बेसर्बी से कर रहे थे। जिनका इंतजार 3 जुलाई को गाना सुनने के बाद खत्म तो हो गया मगर विडियो की चाहत बढ गई। फैंस कम स्पोटरों की चाहत पूरी करने के लिये अब सौरव पंडित ने ऑडिया सांग ट्वीट बांगू यार साडा फेमस हो गया को विडियो में तब्दील करने का मन बना लिया है। बता दें कि पंडित ने ये गाना स्वयं लिखा और गाया है। इस गाने को पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर डी सी बॉस ने अपने म्यूजिक से नवाजा है।

सौरव ने बताया कि वो अब अपने नए गाने-ठुमके झुमके और रॉयल पंडित में दिखाई देंगे। जिनकी ऑडियो बनकर तैयार हो गई है जल्द ही विडियो का काम खत्म कर दर्शकों के लिये जुलाई में रिलीज़ कर दिया जायेगा।
बाटा टूल मार्किट के दुकानदारों ने किया केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत

बाटा टूल मार्किट के दुकानदारों ने किया केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)बाटा टूल मार्किट के दुकानदारों ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का बाटा मार्किट में पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मार्किट में अपने प्रिय नेता चौ. कृष्णपाल गुर्जर के आने की खश्ुाी में दुकानदारों ने पूरी मार्किट को गुब्बारों और भाजपा के झड़ो और लडिय़ों से सजाया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला,पार्षद अजय बैंसला,युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा, मार्किट के प्रधान ईश दूरेजा,उप्रपधान मोईनूददीन,सतीश कपूर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मार्किट के दुकानदारों ने चौ. कृष्णपाल गुर्जर को मार्किट का दौरा कराया और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है लोगों को वो सभी मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसके वो हकदार है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र की जुगलबन्दी ने देश और प्रदेश को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया है जिसका नतीजा यह है कि आज सभी लोग खुशहाल जिन्दगी व्यतीत कर रहे है। उन्होनें कहा कि में आपके कारण ही इस मुकाम तक पहुंचा हुं अगर आपका आर्शीवाद नहीं मिलता तो जैसे पहले जिन्दगी चल रही थी वैसे ही जिन्दगी चलती रहती। आपने हमें चुनकर भेजा अपने हितों की सुरक्षा के लिए ताकि आप पर कोई विपदा आए तो आपको यह तसल्ली होगी की ऊपर आपके लोग बैठे है। 

आपके साथ इंसाफ करेगें नांईसाफी नहीं होने देगें। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आप लोगों ने मुझपर और मेरी पार्टी पर जो विश्वास किया है उसे वो कभी टूटने नहीं देगें। उन्होनें कहा कि इस मार्किट की वजह से आपके परिवार का पालन पोषण हो रहा है,आपके बच्चे पढ़ रहे है। आपको कोई चिंता नहीं करनी, कोई समस्या अगर आएगी तो मिल बैठकर उसे शांतिपूर्वक सुलझा लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में कानून का राज है रातों रात कोई आपको उजाड़ नहीं सकता। सरकार और सरकार के अधिकारी कोई एसेा काम नहीं करेगें जो जनभावनाओं के खिलाफ हो। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में धर्म,जाति और भाषा का कोई विवाद नहीं है सभी इसमें मिलजुलकर खुशी खुशी रह रहे है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हम अगर अच्छा काम करेगें तो आप कहोगें अच्छा काम किया है,अगर हम बुरा काम करेगें तो पहले जैसो की तरह आप हमें भी चलता कर दोगे। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन्द्र की कुर्सी पर विराजमान होते ही कहा था कि ना खाऊगां और ना ही खाने दूगां और पूरे 5 वर्ष के बाद जब आपके पास दोबारा आऊगां तो एक -एक पल और एक-एक पाई का हिसाब दूंगा। इसलिए पूरी की पूरी भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। 
चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने मार्किट के दुकानदारों द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि उनके घर के दरवाज उनके लिए 24 घण्टे खुले है। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है चुनाव से पेहले भाजपा ने जो वायदे जनता से किए थे उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान ईश दूरेजा,उप्रपधान मोईनूददीन, सलमान कुरैशी,सतीश कपूर,पारूल खत्री, दीपक,रिन्कू,बंटी,सोनू दुआ,नाजिम,मुल्कराज दुआ,उमर,राकेश भल्ला,मिश्रा जी,भगवान दास,अमित तनेजा,इरशाद,योगेश कपूर,शालू,गगन,पप्पू,धनंजय पांडे,दुष्यंत भाटिया,वि क्की, अमित तनेजा,कुलदीप सिंह,राजेश खत्री,भाई अलीम, रवि दुआ,साकिर भाई ,शंकर पाल शर्मा,रामसिंह ,रोहतास,चरण सिंह,खेम सिंह,बलबीर,यादराम,दीपचन्द,मुंशीराम,राकेश,चन्द्रपाल,राजेश ,कृष्णा,रमेश,गफ्फार,सत्तार सहित कई लोग उपस्थित थे।
 आगरा कनाल नहर पर उार प्रदेश सिचाई विभाग की जमीन पर गांव बडोली के निवासियो के लिए पक्का रास्ता बनवाने की मांग :  शिवदतत वशिष्ठ एडवोकेट

आगरा कनाल नहर पर उार प्रदेश सिचाई विभाग की जमीन पर गांव बडोली के निवासियो के लिए पक्का रास्ता बनवाने की मांग : शिवदतत वशिष्ठ एडवोकेट

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)आगरा कनाल नहर पर उार प्रदेश सिचाई विभाग का नियंत्रण है आगरा कनाल के साथ साथ लगती सारी जमीन उार प्रदेश सरकार की है गांव बडौली निवासी शिवदतत वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य गांव वासियो ने एक मांग पत्र जिला उपायुक्त के नाम ए$डी$सी$ जितेन्द्र दहीया को सौपा, गांव बडौली में आने के लिए नहर से गांव तक 100 मीटर कच्चा रास्ता पडता है यह रास्ता कईघ्सालो पुराना है जिसे सभी ग्रामवासी निकले के लिए इस्तेमाल करते है। बरसात के दिनो में इस रास्ते पर तकरीबन तीन चार फुट पानी उपस्थित हो जाता है जिसकी वजह से बडा हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है छोटे बच्चे बारीश के वक्त इसमें से नही निकल सकते सभी ग्रामवासी इस कच्चे रास्ते से बहुत परेशान है। इस पर कंकरीट का रास्ता बनाने से पहले उार प्रदेश सिचाई विभाग से इजाजत लेनी जरूरी है। 

इसलिए ग्राम पंचायत आप से निवेदन करती है कि आप उार प्रदेश सिचाई विभाग से इस पर पक्का रास्ता बनवाने की इजाजद दिलवाईघ्जाए।घ्ग्राम पंचायत अपने खर्चे पर पक्का रास्ता बनवाने के लिए तैयार है। इस रास्ते से रोजाना कई हजार ग्रामवासियो का आना जाना है। बारिश के समय में तो इस रास्ते से गाडी अन्य वाहनो से निकलना बहुत ही मुशकिल हो जाता है। इस मौके पर धर्मपाल खटाना, ब्रहमदत्त, विजय कुमार, नेहपाल सिंह, बलजीत प्रदीप, नरेन्द्र बीरपाल लीले राम दिनेश नरेश, अनूप आदि ग्रामवासी मौजूद थे। दो फोटो संलग्र है।



 भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामकेवल से मिलने पहुचे पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामकेवल से मिलने पहुचे पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)अंतराष्टीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा आज दोपहर निगम मुख्यालय पर चल रहे फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करने और पिछले दस दिल से निगम के भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए विशेष जांच दल का गठन करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल का कुशलेक्षम पूछने अनशन स्थल पर आए।  उन्होंने अनशनकारी बाबा सहित भ्रष्टाचार विरोधी मंच के वरूण श्योकेंद व रतन लाल रोहिल्ला और मौके पर उपस्थित लोगों से बात करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का स्वागत किया और कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को दूर करने के मुद्दे पर ही चुन कर के आई है, 

अतः ऐसे आंदोलन के साथ खड़े होने में उसे कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने मंच के द्वारा घोटालांे से सम्बन्धित दस्तावेजों का अध्ययन करने के बात आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से बात करेंगे।  इस अवसर उनके साथ अन्य के इलावा पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी व समाज सेवी संजय भाटिया भी थे।  नगर निगम कार्यालय कर्मचारी यूनियन के महासचिव दशरथ रेढ़ू, समाज सेवी आकाश हंस, हर्ष बिश्नोई, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जसवंत पंवार, हरीदत्त, प्रबोध चंद शंगारी आदि ने क्रिकेट जगत में देश का नाम रोशन करने वाले शर्मा का फूलमालाओं से स्वागत किया।  मंच संचालन मंच के कार्यकर्ता दीपक मलिक ने किया।

              इधर अभिभावक एकता मंच हरियाणा की जिला ईकाई ने भी बाबा रामकेवल के आमरण अनशन का समर्थन करते हुए सरकार से निगम के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जल्दी से जल्दी जांच करवाने की मांग की है, जिससे कि अनशनकारी बाबा के जीवन को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे। मंच के जिला प्रधान शिवकुमार जोशी ने अभिभावक एकता मंच की ओर से सदैव इस आंदोलन के साथ सहयोग करने का आश्वासन भ्रष्टाचार विरोधी मंच को दिया है।  जन कल्याण एकता मंच बल्लभगढ़ ने भी एक प्रस्ताव पारित कर इस आंदोलन का समर्थन करते हुए आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का एलान किया है।  मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार बंसल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।  बैठक में अन्य के इलावा राजबीर लाम्बा, विनोद कुमार, डा. एस.एस. गौड़, अनिल कुमार गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Monday, 3 July 2017

वाटर लॉगिंग को लेकर मेयर का एक्शन, अधिकारियो और कर्मचारियों की जमकर खिचाई !

वाटर लॉगिंग को लेकर मेयर का एक्शन, अधिकारियो और कर्मचारियों की जमकर खिचाई !

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला आयी एक्शन में. दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण फरीदाबाद में जलभराव की स्तिथि होने की वजह से शहर के सेक्टरों समेत तमाम इलाके जलमग्न हो गए पानी की निकासी न होने के चलते लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते नगर निगम की मेटर ने नगर निगम के निजी डीजल फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा जहाँ निगम की  तमाम जेसीबी गाड़ियां पिछले तीन दिनों से कड़ी हुई थी और कर्मचारी और ड्राइवर आराम फरमाते पाए गए. इस पर मेयर ने निगम कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी और कहा की जनता जलभराव से परेशान है और वह आराम फरमा रहे है उन्होंने जीसीबी ऑपरेटरों को चेतावनी दी की सुधर जाओ नहीं तो अगली बार उन्हें सस्पेंड किया जाएगा । कर्मचारियों का एक ही बहाना था की नगर निगम के डीजल फिलिंग स्टेशन में पिछले तीन दिनों से फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आ रही थी जिसके चलते वह गाड़ियों में डीजल नहीं भरवा पाए.  इस पर मेयर ने चेतावनी देकर बिजली निगम को फोन कर फाल्ट को तुरंत ठीक करवा दिया और कर्मचारियों को तुरंत प्रभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी करने के लिए भेज दिया।  

 दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के नीलाम - अजरौंदा चौक स्थित नगर निगम के निजी डीजल फिलिंग स्टेशन का है जहाँ नगर निगम की तमाम जीसीबी मशीने बिजली नहीं होने के बहाने के कारण पिछले तीन दिनों से खड़ी हुई है और कर्मचारी आराम फरमा रहे है. लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के तमाम इलाके जलमग्न होने के कारण लोगो में जलनिकासी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की निकासी के लिए जब मेयर ने उन इलाको में जेसीबी मशीने भेजने को कहा तो पता चला की नगर निगम के डीजल फिलिंग स्टेशन में पिछले तीन दिनों से फाल्ट की वजह से बिजली नहीं आ रही थी जिसके चलते कर्मचारी और ड्राइवर गाड़ियों में डीजल नहीं होने का बहाना बनाकर आराम फरमा रहे है लेकिन किसी ने मामूली बिजली के फाल्ट को ठीक करवाने की जेहमत नहीं समझी। इस पर  नगर निगम की मेयर मौके पर पहुंची और कर्मचारियों और ड्राइवरों की जमकर खिचाई करते हुए कहा की एक तरफ जलनिकासी को लेकर शहर के लोग परेशान है वहीँ पिछले तीन दिनों से बहाना बनाकर कर्मचारी आराम फरमा रहे है. उन्होंने कहा की काम चोर कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो सरकार को बदनाम करने पर तुले है. उन्होंने चेतावनी दी की वह सुधर जाए नहीं तो अगली बार उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसी दौरान मेयर ने बिजली बोर्ड में फोन करके फाल्ट को ठीक करवाया और कर्मचारियों को कहा की वह अब डीजल भरवाकर जलभराव वाले क्षेत्रों में जाकर पानी की निकासी के काम में लग जाए. 

 मेयर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए ---

 मेयर ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की नगर निगम की तमाम जीसीबी मशीने यहाँ पर करीब दो-तीन दिन से डीजल फिलिंग स्टेशन में बिजली नहीं होने के कारण डीजल नहीं भरवा पाए.लेकिन बिजली के फाल्ट को ठीक नहीं करवा पाने का कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए.  वहीं उन्होंने बताया की उन्होंने सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने दोबारा किसी भी कर्मचारी को लापरवाही करते देखा तो उसको सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । वहीँ उन्होंने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों को अपना नंबर भी दिया है ताकि उन्हें किसी किस्म की दिक्कत हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते है.  ताकि किसी भी कारण से जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी भी लापरवाही को माफ़ नहीं किया जाएगा । 

आयुक्त सोनल गोयल ने जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

आयुक्त सोनल गोयल ने जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने एस0के0 अग्रवाल, कार्यकारी अभियन्ता, श्री श्याम सिंह, स्वास्थय अधिकारी व श्री विजय ढाका कार्यकारी अभियन्ता के साथ फरीदाबाद के जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था के बारे बढ़खल विधानसभा क्षेत्र व एन0आई0टी0 विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण किया।

      बारिष के मौसम की वजह से आयुक्त महोदया ने अजरौन्दा चैक, एन.एच.ओल्ड फरीदाबाद चैक, एन.एच पी.सी चैक, अण्डर पास ओल्ड फरीदबाद चैक, सैक्टर-21 डिस्पोजल, सैक्टर 15ए0 व 16ए0, नाला दयाल नगर, सूरज कुण्ड रोड़, प्याली चैक ,डबुआ कालोनी चैक व डिस्पौजल व नीलम चैक से होते हुए डबुआ ट्रांसफर स्टेषन, 60 फुट और एयरफोर्स नाला, साहेना रोड डिस्पोजल, संत नगर, सैन्ट्रल ग्रीन नाला, मुल्ला होट से मस्जिद चैक नालापर पानी की निकासी व सफाई का निरीक्षण किया।

      निरीक्षण के दौरान अजरौंदा व ओल्ड फरीदाबाद चैक व ओल्ड फरीदाबाद अण्डर पास चैक पर पानी की निकासी सही पाई गई, अण्डर पासएन.एच.पी.सी चैक में पानी पाया गया जिसको निकालने के लिये आयुक्त महोदया ने हुड्डा विभाग से अनुरोध किया कि वह इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे, ताकि फरीदाबाद की जनता को होने वाली दिक्कतो का सामना न करना पड़े। सैक्टर 15ए0 व 16ए0 में भी बरसात का पानी पाया गया जिसको तुरन्त प्रभाव से निकालने के लिये सम्बन्धित कार्यकारी अभियन्ता को आदेष दे दिया गया। निरीक्षण के दौरान डिस्पोजलों के मोटर चालू हालत में पाये गये, फिर भी आयुक्त महोदया ने सभी कार्यकारी अभियन्ताओं को यह आदेष दिये कि इन मोटरो को हमेषा चलाये रखे व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरन्त सही कराये, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजाद पायी जा सके।

आयुक्त महोदय ने जल भरवा की समस्या के साथ-साथ अजरौदा चैक, ओल्ड फरीदाबाद अन्डर पास होते हुए सैक्टर-21, ए, बी0 सी0  डी0, डबुआ कालानी, प्याली चैक, डबुआ ट्रान्सफर स्टेषन, सूरजकून्ड रोड, नीलम चैक इत्यादि की सफाई व्यवस्था का भी दौरा किया, जिसमे कई जगह कर्मचारी कार्य करते मिले, कई जगह साफ मिले व कुछ जगह कूड़े पाये गये जिसके लिये आयुक्त महोदया ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम सिंह को यह निर्देष दिये कि जॅहा-जॅहा कूड़ा इकट्ठा हो रहा है उसको 2 दिन के अन्दर-अन्दर साफ करें तथा यह सुनिष्चित करे कि भविष्य में यह समस्याा दुबारा न हो और सफाई कर्मचारी नियमित रुप कार्य करे तथा कूड़ा समय-समय से साफ होता रहे, ताकि बरसात के मौसम में इससे होने वाली बिमारियों से बचा जा सके।
सभी जन मूलभूत सुविधाए देने के लिए गंभीरता से प्रयासरत :सीमा त्रिखा

सभी जन मूलभूत सुविधाए देने के लिए गंभीरता से प्रयासरत :सीमा त्रिखा

फरीदाबाद :3जुलाई(National24news) मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन वाली प्रदेश सरकार आमजन को सभी जन मूलभूत सुविधाएं देने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है और इस क्रम में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने फतेहपुर चंदीला में 18 लाख रुपये के सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहे। 

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ऐसे ओजस्वी एवं कुशल नेतृत्व के स्वामी है, जिन्होंने प्रदेश को विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वाह किया है जिसकी आज चारों ओर मुक्तकंठ से प्रशंसा हो रही है आज हरियाणा प्रदेश अनेको क्षत्रों में अग्रणीय होकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में विकास कार्यों को तेजी से कराए जाने और सभी जनमूलभूत सुविधाएं को आमजन को समय रहते उपलब्ध कराए जाने बारे ठोस पग उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास का आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है

 जिसके अंतर्गत विकास ऐसी अनूठी एवम महत्वपूर्ण  योजनाएं क्रियांवित की जा रही है जिसे हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि जल्द ही सभी लंबित विकास कार्य भी अपने रिकॉर्ड समय में पूरा हो जाएंगे सीमा त्रिखा ने कहा कि उनके स्वयं का भी प्रयास रहता है कि वह अपने से जुड़े क्षेत्र की सभी जन मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से करा कर बडख़ल को एक नया स्वरुप प्रदान कर सके इसी क्रम में आज स्थानीय क्षेत्र वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक भवन की शुरुआत की गई है उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास ही नहीं अपितु उम्मीद भी है कि जल्द ही सभी विकास कार्यो को पूरा करा दिया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र वासियों द्वारा उनके द्वारा क्षेत्र में कराया जा रहे विकास कार्यों के प्रति आभार प्रकट कर उनका भव्य स्वागत किया।

1800000 रुपए की लागत से तैयार होने वाले कम्युनिटी सेंटर का शुभारंभ आज बडख़ल की विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा द्वारा किया गया यह कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 21 बी फतेहपुर चंदीला में किया गया। इस मौके पर पार्षद सतीश चंदीला, मंडल अध्यक्ष कर्मवीर बैंसला, हरदयाल मदान, विशाल सचदेवा रमन जेटली, संजीव ग्रोवर उपस्थित रहे।

भारत सरकार, द्वारा  पुरे भारत मैं चलेगा आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’ : डा0 हनीफ कुरैषी  पुलिस आयुक्त

भारत सरकार, द्वारा पुरे भारत मैं चलेगा आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’ : डा0 हनीफ कुरैषी पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) गृह मन्त्रालय, भारत सरकार, द्वारा 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक ’’आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’’ अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लावारिस/गुमषुद्वा बच्चों को ढुढकर, उनके माता-पिता का पता लगाकर बाल कल्याण समिति ;ठब्ब्द्ध के माध्यम से उनके माता-पिता के हवाले किया जाता है।

     इस अभियान को सफल बनाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद, डा0 हनीफ कुरैषी ने आज फरीदाबाद जिले के सभी अधिकारियों की मिटिंग ली। मिटिंग में श्री राजेष चेची, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध, फरीदाबाद को ’’आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’’ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा श्री अषोक आर.आई फरीदाबाद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अभियान के दौरान विषेश प्रयास करके अधिक से अधिक लावारिष/गुमषुद्वा बच्चों को ढुढकर उनके माता-पिता के हवाले करने के निर्देष दिये है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के लिए सभी पुलिस उपायुक्त अपने अधिकार क्षेत्र में थाना स्तर पर दो-दो कर्मचारियों की टीम बनाकर अपने स्तर पर आॅपरेषन को सफल बनाएगें तथा उन्होने बताया कि अच्छा प्रदर्षन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

अपीलः- यदि किसी व्यक्ति को कोई भी लावारिष/गुमषुद्वा बच्चा मिले तो इसकी सूचना, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध श्री राजेष चेची, नोडल अधिकारी, ’’आॅपरेषन मुस्कान प्प्प्’’ के मोबाईल न0 9582200116 व निरीक्षक अषोक कुमार, आर.आई, फरीदाबाद सहायक नोडल अधिकारी के मोबाईल न0 8130000845 पर सूचित करें, या फिर नजदीकी थाना में जाकर इस बारे सूचना दे सकते है।