Sunday, 25 June 2017

नंगला मंडल में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

नंगला मंडल में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद :25 जून(national24news) प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का आयोजन नंगला मंडल उपाध्यक्ष रमेश धीमान के कार्यलय पर किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी ने की जिसमें मुख्य अतिथि फरीदाबाद मेयर सुमन बाला उपस्थित थी और मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी ने मेयर सुमन बाला का फूलो का बुके देकर स्वागत किया और मेयर सुमन  बाला ने कहा कि बुके की जगह बुक दो भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है इसलिए हमें सभी सदस्यों को भाई चारा बनाकर रखना चाहिए एक वर्ष विस्तारक राष्ट्रीय दहिया जी उपस्थित हुए जिसमे मंडल महामंत्री झम्मन लाल,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू सिंह महामंत्री अंजनी ठाकुर ,राजेश लखेरा किसान मोर्चा अध्यक्ष मेहर चंद हरसाना ,भाजपा युवा मोर्चा नंगला मंडल महामंत्री व राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी जिला संयोजक राकेश धीमान,मीडिया प्रभारी विनोद सिंघल उत्तराखंड प्रकोष्ट अध्यक्ष रोशन रावत व वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश राम जी ,धर्मबीर कौशिक व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए


राजेश खटाना ने लगाया निशुल्क कानूनी सहयता शिविर

राजेश खटाना ने लगाया निशुल्क कानूनी सहयता शिविर


फरीदाबाद 25 जून(National24news): आज यूथ कांग्रेस के अधिकार कार्यक्रम के तहत ओल्ड फरीदाबाद संत नगर स्थित जिला यूथ कांग्रेस के महासचिव ,टीम अधिकार हरियाणा के सदस्य राजेश खटाना अधिवक्ता के नेतृत्व में एक निशुल्क कानूनी साहयता शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर अधिवक्ता सागर शर्मा ,रोहित ,अभिषेक चौधरी ने भी कानूनी शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर राजेश खटाना ने बताया कि अधिकार कार्यक्रम के तहत सीताराम लम्बा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

 जिसके तहत आज हरियाणा के फरीदाबाद जिले में निशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो को निशुल्क कानूनी केसों से सम्बंधित जानकारी दी गई तथा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया गया। इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने निशुल्क कानूनी सहायता व जानकारी प्राप्त की। राजेश खटाना ने बताया कि वह यूथ कांग्रेस के अधिकार के तहत गरीब लोगों के केसों की निशुल्क पैहरवी करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूथ कांग्रेस के अधिकार के तहत मुफ्त में कानूनी साहयता मिल सके। उन्होंने बताया कि इस यूथ कांग्रेस की और से यह हरियाणा के हर क्षेत्र में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अच्छी व प्रथम पहल है। इस के लिए वह सांसद दीपेंदर सिंह  हुड्डा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केशव चंद यादव ,राष्ट्रीय सचिव सीताराम लंाबा ,हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कुंडू ,प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबु मंगला ,सचिव भरत टोंगर ,जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की इस पहल का स्वागत करते है कि उनकी सोच और नीति से काफी लोगो को लाभ मिलेगा।

 फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम

फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम

फरीदाबाद 25 जून(National24news) हरियाणा राज्य सरकार के आदेश पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी की देखरेख में फरीदाबाद पुलिस, रोटरी क्लब, रेजिडेंस वेलफेयर, क्यू.आर.जी. अस्पताल, रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भागीदार में आज दिनांक 25.06.17 को टाऊन पार्क सैक्टर 12 खेल परिसर के सामने फरीदबाद में सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की तरफ से श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी, भूपेन्द्र सिहं डी.सी.पी. सैन्ट्रल, श्री आत्मा राम ए.सी.पी. सैन्ट्रल व राजदीप प्रबंधक थाना सैन्ट्रल व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे व इस मौके पर देवेन्द्र सिहं रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन, व अन्य समाजिक संगठनों के सदस्य व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम राहगिरी में योग, डांस, बांक्सिंग, नाटक, साईकिलिंग व जादू का शो भी दिखाया गया जो बच्चों व महिलाओं मे ज्यादा लोकप्रिय हुआ। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान टैªफिक ताऊ फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात नियमों बारे जागरूक किया और रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन के सदस्यों द्वारा अपने हाथों में फ्लैक्स बोर्ड लेकर ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया व लोगो ने फलैक्स बोर्ड से अरावली को बचाने के लिए जागरूक किया।

           श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम अगले महीने की दूसरे शनिवार को मनाया जाऐगा। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के आदेश पर शुरू किया गया है इसमें लोगो को स्वास्थ्य, सड़क के नियमों जैसी बातों को लेकर जागरूक किया जायेगा।
फरीदाबाद पुलिस ने रात्री चैकिंग के दौरान 3160 व्हीकल चैक किये, 497 के काटे चालान :आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी

फरीदाबाद पुलिस ने रात्री चैकिंग के दौरान 3160 व्हीकल चैक किये, 497 के काटे चालान :आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी

फरीदाबाद 25 जून(National24news) पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने दिनांक 24/25.06.2017 की रात्री को विशेष चैकिग अभियान चलाया गया। जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त ने स्वयं भी गस्त व नाके चैक किये। डयूटी पर तैनात सभी थाना प्रबंधक, चौकी ईन्चार्ज व क्राईम ब्रांच को सभी वाहनों की चैकिगं के अलावा अपराधी किस्म के लोगो कि गतिविधियों पर ध्यान रखने के आदेश दिये हुए थें।

जिस पर थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच ने चैकिंग के दौरान 3160 व्हीकल चैक किये जिन लोगो के पास लाईसैंस नही था या फिर आर.सी नही थी, बिना हेलमेट व लापरवाही से व्हीकल चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 497 चालान काटे गए व 38 गाडी इंपाउड की गई। पब्लिक पलेस पर दारू पीते हुए व अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगो के खिलाफ व अन्य मामलों में एफ.आई.आर भी दर्ज की गई। इसके अलावा 224 पब्लिक पलेस भी चैक किये गये।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कल रात रात्री चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान पूरे शहर में नाका बंदी की गई थी नाका बंदी के दौरान विभिन्न मामलों में 31 केश दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे 143 शराब की बोतल, एक पिस्तौल व 40,360 रू0 बरामद किये।

स्मार्ट सिटी तभी बनेगी जब युवाओं को मिलेगा रोजगार-विपुल गोयल

स्मार्ट सिटी तभी बनेगी जब युवाओं को मिलेगा रोजगार-विपुल गोयल

फरीदाबाद 25 जून(National24news) स्किल डेवलेपमेंट और मॉडर्न आईटीआई के जरिए हरियाणा में युवाओं की ऐसी पौध तैयार की जाएगी जिससे कंपनियां खुद कैंपस सिलेक्शन के लिए सामने आएंगी और रोजगार सृजन में हरियाणा सबसे आगे होगा। ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय में युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए व्यक्त किए। हाल ही मे 28 और 29 मई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगाए गए रोजगार मेले में 2050 युवाओं ने आवेदन दिए जिनमें से 551 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चयन हुआ है,जिनमें से 461 युवाओं को उद्योग मंत्री ने औद्योगिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 

विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी 28 कंपनियों का आभार व्यक्त करते हुए रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए आईटीआई प्रबंधन की भी तारीफ की । उन्होने कहा कि ऐसे रोजगार मेले लगातार आयोजित करते रहेंगे और 2 जुलाई को पृथला में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के साथ मॉडर्न आईटीआई के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब युवाओं के पास रोजगार होगा। उन्होने कहा कि कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए ड्राइवर स्किल प्रोग्राम भी शुरू किया गया है। 

साथ ही उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर हरियाणा में आगे भी रोजगार सृजन के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कागजी काबिलियत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा के दौर में काम बोलता है। उन्होने कहा कि हरियाणा जल्द ही स्किल डेवलेपमेंट में नंबर एक पायदान पर होगा। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,पार्षद सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,छत्रपाल,जिला पार्षद शेर मोहम्मद,उद्योगपति जेपी मल्होत्रा,अजय जुनेजा,अरूण बजाज,राजीव चावला,रवि वासुदेवा,एचएल भुटानी ,एचएसआईडीसी के संपदा प्रबंधक विकास चौधरी,जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी ,एडिशनल डायरेक्टर इंडस्ट्रीज विनोद कौशिक,आईटीआई के प्रिंसीपल गजेंद्र सिंह,महिला आईटीआई की प्रिंसिपल सोनिया तक्षक के अलावा आकाश श्रीवास्तव,सौरभ वैद्य,अशोक शर्मा,वीरभान शर्मा,विजय शर्मा,सुरेंद्र शर्मा समेत आईटीआई के शिक्षक और कई संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।  

भाटिया सेवक समाज व क्यूआरजी अस्पताल ने लगाया निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प

भाटिया सेवक समाज व क्यूआरजी अस्पताल ने लगाया निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प

फरीदाबाद 25 जून(National24news)भाटिया सेवक समाज (रजि) एवं क्यूआरजी सेन्ट्रल अस्पताल एण्ड रिसर्च सैन्टर के तत्वाधान में भाटिया सेवक समाज 2डी ब्लाक एनआईटी फरीदाबाद में विशाल निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि इस तरह के शिविर समय समय पर आयोजित होने से आर्थिंक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक होते है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह इन शिविरो का अधिक से अधिक लाभ उठाये। 

श्री भाटिया ने कहा कि समाज का मुख्य ध्येय समाजसेवा है और समाज समय समय पर इस तरह के कार्यो को करके समाजहित में अपनी अलग पहचान बना रहा है। श्री भाटिया ने बताया कि आज इस शिविर में क्यूआरजी अस्पताल के डाक्टरो की टीम ने अपनी पूरी सेवा दी है जिसके लिए समाज की तरफ से मैं उनका आभार जताता हूं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में क्यूआरजी के हैड श्री आर.पी.मिश्रा का विशेष सहयोग रहा है। इस मौके पर डा. गजेन्द्र गोयल, डा. दानिश जमाल, डा. सचिन मनोचा, डा. शाह जाफर ने आये हुए लोगों की जांच की और उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये। उन्होंने बताया कि इस शिविरि में ब्लड प्रैशर, आरबीएस, ईसीजी, बीएमआई व पीएफटी जैसी बीमारियों का निरीक्षण किया गया और जिसको यह बीमारियों पायी गयी उन्हें परामर्श एवं दवाईयों भी लिखी गयी ताकि वह समय रहते इन बीमारियों से बचाव कर सके। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 114 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस मौके पर तारा नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच भी की गयी। 

श्री भाटिया ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में समाज के महासचिव बी.डी.भाटिया, अस्पताल इंचार्ज सुधीर भाटिया, रमेश दुआ, लोचन भाटिया, कवल भाटिया, राधेश्याम भाटिया, संतोक सिंह, राजीव भाटिया सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है। 

इस हैल्थ चैकअप कैम्प अजयनाथ, एम.एल.अरोडा प्रधान शक्ति सेवा दल,  जगमोहन बब्बू, संजय शर्मा, बन्नूवाल वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


मुनियों के आने से सोनीपत की धरती को मिलेगा विशेष लाभ: मंत्री कविता जैन

मुनियों के आने से सोनीपत की धरती को मिलेगा विशेष लाभ: मंत्री कविता जैन

सोनीपत, 25 जून(National24news) शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि जैन मुनियों के आने से निश्चित तौर पर सोनीपत की धरती और यहां के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। संतों का आगमन सदैव लाभकारी होता है। संतों ने हमेशा ही समाज को सही दिशा दिखाई है, जिनकी शिक्षाओं का अनुसरण कल्याण के द्वार खोलता है। 

    स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन रविवार को  गुड़ मंडी स्थित जैन स्थानक में चातुर्मास आयोजन के अंतर्गत पधारे जैन मुनियों का आर्शीवाद लेने पहुंची। मंत्री जैन ने राकेश मुनि सहित सभी जैन मुनियों को नमन करते हुए कहा कि मुनियों के चरण पडऩे से उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। भारत ऋषि-मुनियों की धरती रहा है, जिन्होंने सदैव मानव जाति का कल्याण किया है। 

    महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अपने जन्म स्थान को स्मरण करते हुए कहा कि वे ऐसे परिवार में जन्मी हैं जिसमें संतों को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसे में वे संतों के प्रति बचपन से ही विशेष आस्था रखती है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यह समय की मांग है। हमारे समाज में बेटियों को बेटों के समान अधिकार नहीं मिल पाते। बेटियों को घर से बाहर निकालकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। 

    मंत्री कविता जैन ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब उसकी बेटियों की स्थिति अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि समाज के साथ-साथ देश-प्रदेश की उन्नति के लिए भी आवश्यक है कि समान रूप से बेटियों को उन्नति पथ पर बढ़ाया जाये। आज बेटियों को सामाजिक स्तर के साथ राजनीतिक तथा आर्थिक तौर पर भी मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को सक्षम बनाना होगा। तभी प्रधानमंत्री मोदी का स्वप्र साकार होगा, जिन्होंने एक मजबूत राष्ट्र का सपना देखा है। 

    इस मौके पर जैन मुनि राकेश मुनि सहित अन्य मुनियों ने मंत्री कविता जैन सहित अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर एसके जैन, जयकंवार जैन, जगदीशप्रसाद जैन, पवन, वकील जैन, अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 
एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने 15 वर्षीय बच्ची के पेट से निकाला 7 किलो का ट्यूमर

एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने 15 वर्षीय बच्ची के पेट से निकाला 7 किलो का ट्यूमर

 फरीदाबाद 25 जून(National24news) ङ्गवालियर निवासी १५ वर्षीय कीर्ति दबदला हुआ नाम) 10वीं कक्षा की छात्रा है। अचानक एक दिन उसका उभरा पेट देखकर मां को कुछ अजीब लगा, लेकिन बेटी की परिक्षाओं के चलते वे उसे किसी डॉक्टर के पास नहीं लेकर गए। इस दौरान बच्ची का पेट एक गर्भवती महिला के पेट की तरह दिनोंदिन बढ़ता जा रहा था। जैसे ही कीर्ति के एङ्गजाम खत्म हुए, कीर्ति को पास ही के सरकारी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया और पेट में गांठ बताकर दूसरे अस्पताल में जाने के लिए कहा गया। वहां से वे दिल्ली स्थित अस्पताल आए जहां उन्हें बताया गया कि बच्ची के पेट में जो गांठ है वो कैंसर की गांठ है और इस गांठ को निकालने के साथ ही उसकी बच्चादानी निकाल दी जाएगी। यह सुनकर कीर्ति के परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्हें अपनी लापरवाही के कारण होने वाली देरी पर भी पछतावा होने लगा पर उन्होंने ऐसे में भी अपना साहस नहीं छोड़ा और अपनी बेटी को लेकर फरीदाबाद के एशियन अस्पताल पहुंचे।

एशियन अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के डॉ. थान सिंह तोमर ने कीर्ति की पुरानी रिपोर्ट देखी और सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची के पेट के अंदर 30 सेटीमीटर बडी गांठ है जो बांये अंडाशय में विकसित हो रही है। कीर्ति दबदला हुआ नाम)का पेट एक गर्भवती महिला के पेट की तरह निरंतर बढ़ता जा रहा था, लेकिन पेट में किसी प्रकार का दर्द व अन्य परेशानी नहीं थी। हमने बच्ची की जांच कराई तो हमे पता चला कि उसके पेट में बहुत बड़ी गांठ है। इस विशाल गाँठ से पेट के लिवर, आंत आदि सभी अंग काफी समय से वजन से दबे हुए थे और बच्चेदानी से चिपके होने की अवस्था में स्थायी रूप से निसंतानता होने का खतरा भी हो सकता था। इस स्थिति को देखते हुए हमने बच्ची की पेट की सर्जरी करने की सलाह दी। परिजनों से स्वीकृति मिलने के बाद बच्ची की सर्जरी की गई। 
डॉ. विकास जैन ने बताया कि ३ घंटे की सर्जरी के माध्यम से 7 किलो की गांठ निकाली गई। कीर्ति दबदला हुआ नाम)कम उम्र के कारण  यह एक जटिल सर्जरी थी। इस ऑपरेशन के दौरान दूसरे अंडाशय और बच्चेदानी को बिना कोई नुकसान 30 सेंटीमीटर से भी बड़ी गांठ से निजात दिलाई। बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ्य है और भविष्य में वो एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेगी।

Saturday, 24 June 2017

 ट्रेन मर्डर मामले में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

ट्रेन मर्डर मामले में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

 फरीदाबाद 24 जून(National24news)  ईएमयू में हुई चाकू बाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत और तीन अन्य के जख्मी होने के मामलें में जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शेष अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपी का नाम और उससे बरामद हथियार व अन्य सामान के बारे में फिलहाल पुलिस ने कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने इतना अवश्य कहा कि ट्रैन में झगड़ा पहले सीट को लेकर हुआ था, लेकिन एक सम्प्रदाय के लोगों द्वारा कुछ कहने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाएं भडक गई। मामलें में पुलिस की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी उन्होने कही है। इस हादसे से सचेत होने के बाद अधीक्षक का कहना है कि अब वो ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करवायेंगे। 

 युवक परसों रात मथुरा-दिल्ली लोकल शटल में हुई चाकूबाजी और हत्या का मुख्य आरोपी है, जिसे जीआरपी पुलिस ने पलवल से गिरफ्तार किया है| हालाँकि पुलिस ने आरोपी की पहचान नहीं बताई है, लेकिन पुलिस का यह भी कहना है सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद इनकी पहचान बताई जाएगी| रेलवे के एसपी कमलदीप गोयल की मानें तो बीफ जैसा यह कोई मामला नहीं है| इस मामले को कुछ लोग सम्प्रदायीकता का रंग देने में लगे हैं| दरअसल यह सारा मामला सीट को लेकर था| सीट को लेकर पहले कहासुनी हुई और बाद में यह झगड़ा बढ़ गया| कमलदीप ने यह माना की हां लोकल ट्रेनों में कुछ लोगों की गुंडागर्दी रहती है, जिसे जीआरपी गंभीरता से ले रही है| जल्द लोकल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जाएंगे| 

आरोपी की मानें तो इस ट्रैन हादसे में वह दोषी नहीं है उसने कहा जब यह झगड़ा हुआ तो वह नशे में था | 

  भाजपा ने सदैव किया लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम : दीपेंद्र हुड्डा

भाजपा ने सदैव किया लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम : दीपेंद्र हुड्डा

फरीदाबाद 24 जून(National24news)  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा धर्म व जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने सदैव जाति-पाति व धर्म से ऊपर उठाकर सर्व समाज को समानता से मान-सम्मान दिया है। भाजपा की तुष्टीकरण की नीति के चलते ही आज देश में साम्प्रदायिक ताकतों ने अपने पैर मजबूती से जमा लिए है इसलिए रमजान के पवित्र अवसर पर हम सभी को नेकी करने का संकल्प लेना चाहिए और हिन्दू-मुस्लिम को बांटने वाली साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए।

 श्री हुड्डा आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा पल्ला-सेहतपुर रोड स्थित तरुण गार्डन में आयोजित एक विशाल रोजा इफ्तार दावत में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत करके सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान की मुबारकबाद दी। रोजा इफ्तार दावत में जहां क्षेत्र के रोजेदार मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर अपने रोजे खोले वहीं उनकी सेवा के लिए श्री नागर द्वारा आमंत्रित किए गए तिगांव क्षेत्र के कौने-कौने से आए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हिन्दू भाईयों ने एकजुट होकर अपने हाथों से मुस्लिमों की सेवा करके एकता व प्यार का अनूठा परिचय दिया। 

इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक ललित नागर ने कार्यक्रम में मौजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 28 मस्जिदों के मौलाना व सदर सहित सभी मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मानपूर्वक टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद हुड्डा ने अपने संबोधन में रोजेदारों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष तिगांव में आयोजित होने वाली यह रोजा इफ्तार दावत सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल है, इसके लिए वह आपके विधायक ललित नागर को बधाई देते है क्योंकि इस आयोजनों से क्षेत्र में सामाजिक समरसता की भावना उत्पन्न होती है। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक ललित नागर ने कार्यक्रम में मौजूद रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान का माह बहुत ही पवित्र होता है, रमजान में रोजा रखने से जायरीनों के अंदर धर्म की राह पर चलने का जज्बा प्राप्त होता है और मानवता व समाज की सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है। श्री नागर ने कहा कि रोजा इफ्तार हिन्दू-मुस्लिम को एक-दूसरे के करीब लाता है और जब कई बिरादरी-समाज के लोग एकत्रित होते है 

उससे भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। रोजा इफ्तार पार्टी में भारी संख्या में आए सभी मुस्लिम भाईयों का आभार जताते हुए श्री नागर ने कहा कि उन्हें आज बड़ी खुशी हुई है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम व हिन्दू भाई उनके आमंत्रण पर एक साथ इकट़्ठे हुए है और उम्मीद करते है कि भविष्य में यह भाईचारा और मजबूत होकर एक नई मिसाल कायम करेगा। इस मौके पर मौलाना अब्दुल मजीद व मौलाना इम्तियाज साहब ने संयुक्त रुप कहा कि रमजान का मुबारक महीना हम सबको नेकियां कमाने का मौका देता है। हमें सच्चे इंसान बनकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। रोजा इफ्तार के आयोजन के लिए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक विधायक ललित नागर को मुबारकबाद दी। 

 कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, नीरज शर्मा, राजेद्र भामला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया, वरुण तेवतिया, सैय्यद रिजवान आजमी, जगन डागर, गुलशन बगगा, अनीशपाल, राजेश आर्य, राजेश खटाना, एडवोकेट विकास वर्मा नंबरदार, बिजेंद्र पाल मावी, मौलाना इस्लामुद्दीन, मौलाना अब्दुल कलाम अशरफी, मौलाना फतेह मोहम्मद, मौलाना मजबूर रहमान, मौलाना इम्तियाज, मौलाना मुमताज अहमद, मौलाना साजिद, शाकिब अनवर, वसीम मिर्जा साहब, आजाद सिद्दकी साहब, हाजी इरफान खान, मौलाना सलालुद्दीन, अब्दुल मजीद, मौलाना साजिद साहब, मौलाना मुमताज अहमद साहब, मौलाना कारी मुबारक हुसैन साहब, कांग्रेसी नेता युद्धवीर झा, सूरजपाल उर्फ भूरा, हरीसिंह नंबरदार, रामजीलाल, बाबूलाल रवि, अशोक रावल, महेश नागर, रविन्द्र वशिष्ठ, वसीम मिर्जा, सुनील भाटी चेयरमैन, यशपाल मेम्बर, ललिता प्रधान, रमजान सरपंच, अखिलेश शर्मा, मनोज नागर सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।