Wednesday, 7 June 2017

2 माह से 80 साल तक किसी भी उम्र में हो सकता है ब्रेन ट्यूमर: डॉ.मुकेश पांडे

2 माह से 80 साल तक किसी भी उम्र में हो सकता है ब्रेन ट्यूमर: डॉ.मुकेश पांडे

फरीदाबाद :7 जून (National24news)  बे्रन ट्यूमर कैंसर का एक प्रकार है। जो मस्तिष्क के अंदर होता है। इसके होने का कोई खास कारण नहीं है, जोकि जीवनशैली से जुड़ा हो। ब्रेन ट्यूमर का नाम सुनते ही मरीज और उसके परिजनों को एक सदमा सा लग जाता है। शरीर के किसी भी भाग के ट्यूमर की तरह जब मस्तिष्क की कोशिकाओं का विकास अनियंत्रित होता है तो वह ट्यूमर का आकार ले लेता है। ब्रेन ट्यूमर 2 माह के बच्चे से लेकर 80 साल तक किसी भी उम्र में हो सकता है। 

एशियन अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. मुकेश पांडे का कहना है कि उन्होंने अपने 10 वर्षों के करियर में न केवल देशी बल्कि विदेशी मरीजों जिनमें 4 माह से 80 साल तक के ब्रेन ट्यूमर के मरीजों की सफल सर्जरी की है। डॉ. ने बताया कि कि उनके पास ओपीडी में आने वाले ब्रेन से संबंधित 70 प्रतिशत मरीज सिरदर्द की समस्या लेकर आते हैं। इनमें ज्यादातर मरीजों को ट्यूमर की शिकायत नहीं होती है। डॉ. पांडे ने बताया कि महीने में करीब 15-20  सर्जरी की जाती हैं इनमें से २०-३० प्रतिशत मरीज कैंसर जैसे ट्यूमूर के होते हैं। 70 प्रतिशत मरीज बिना कैंसर वाले ब्रेन ट्यूमर से संबंधित होते हैं।

बचपन और बुढ़ापे में होने वाले ब्र्रेन ट्यूमर कैंसर किस्म के होते हैं और 20 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले ब्रेन ट्यूमर अमूमन बिना कैंसर वाले ट्यूमर होते हैं। उनका कहना है कि ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की सफलता इस पर निर्भर करती है कि ब्रेन ट्यूमर का किस स्टेज पर पहचाना है। शुरूआती स्टेज में इसका सफल उपचार संभव होता है। 

डॉ. मुकेश पांडे का कहना है कि सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होते और अधिकतर ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क के बाहर नहीं फैलते। ब्रेन ट्यूमर के लक्षण उसके आकार और उसके स्थान पर निर्भर करता है। इसका समय रहते इलाज हो जाए तो लाभदायक होता है। ब्रेन ट्यूमर की कोई खास निशानी नहीं होती है।

बहुत तेज सिर दर्द होना खास तौर पर दर्द के साथ नींद खुलना
झुकते  समय सिर में दर्द होना 
दौरे की शिकायत, सिर में दर्द के साथ उल्टी होना
शरीर के किसी भाग में कमजोरी आ जाना
आंख की रोशनी कम हो जाना या धुंधला दिखाई देना
सुनने की शक्ति कम होना
 चेहरे में तिरछापन आना
बेहोशी आ जाना 

ये कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जिनसे ब्रेन ट्यूमर का शक होता है, लेकिन ये लक्षण अन्य तकलीफों में भी हो सकते हैं। इसलिए इन लक्षणों के चलते न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन से जांच करानी चाहिए। ताकि समय रहते सीटी स्कैन और एमआरआई के माध्यम से इलाज शुरू किया जा सके। ब्रेन ट्यूमर का इलाज अधिकतर ऑपरेशन के द्वारा किया जाता है। इनमें से बहुत से ट्यूमर दूरबीन और नाक के रास्ते से भी निकाले जा सकते हैं।  ऑपरेशन के बाद ट्यूमर की जांच की जाती है और उसे एक से चार तक ग्रेडिंग में बांटा जाता है। जांच से ब्रेन ट्यूमर के आगे का इलाज रेडियो थेरेपी और कीमोथेरेपी से किया जाता है। समय रहते इलाज मिलने से बहुत से मरीजों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन दिया जा सकता है। 
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फरीदाबाद में वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फरीदाबाद में वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन


फरीदाबाद :7 जून (National24news) नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि हरियाण सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे के लिए नगर निगम के वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन कर दिया गया है तथा टीम द्वारा 1 जून से सर्वे का काम शुरू हो चुका है। सर्वे का कार्य मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी द्वारा किया जा रहा है जो नगर निगम के सभी वार्डों में निर्धारित स्थानों पर अपनी टीम द्वारा लोगों से फार्म प्राप्त कर मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है और फार्म प्राप्त करने के बाद उपरांत आॅनलाईन भरे जाएंगे। सर्वे का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगा।  
     
      निगमायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर लोगों को किसी प्रकार की कोई परेषानी होती हैं तो वह अपने क्षेत्र के पार्षद से सम्पर्क कर उन्हें जानकारी देकर समस्या का समाधान करवा सकते है।  उन्होंने बताया कि 1 जून से दिनांक 15 जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे के लिए एक टीम फरीदाबाद नगर निगम कमरा नंबर-63 सिटी प्रोजेक्ट आफिसर कार्यालय में भी बैठी है जो व्यक्ति निर्धारित अवधि के दौरान फार्म जमा नहीं करवा पाया वह नगर निगम कार्यालय में अपने फार्म जमा करवा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी की प्रोजेक्ट हैड अकाक्षा-8901119988 तथा सर्वेयर उमाषंकर-9958706727 के नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
     
      सोनल गोयल ने बताया कि 40 वार्डों के वार्ड वाईज स्थान निर्धारित किये गये है जहाॅ पर एजेसी द्वारा टीम को बैठना है तथा लोगों से फार्म प्राप्त कर आॅनलाईन किये जाने नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी ने वार्ड नंबर-1,2 के वार्ड कार्यालय (हेल्प डेस्क) सेक्टर-25 बूस्टिंग वाटर सप्लाई, वार्ड नंबर-3-4 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-23 बूस्टिंग वाटर सप्लाई तथा  वार्ड नंबर-5-6-7 के वार्ड कार्यालय सारन चैक, वार्ड नंबर-8-9-10 के वार्ड कार्यालय डबुआ पाली रोड, वार्ड नंबर-11-12 के वार्ड कार्यालय तिकोना पार्क, वार्ड नंबर-13 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-7, नियर सत्या पैलेस सिनेमा, वार्ड नंबर-14 के वार्ड कार्यालय एनएच-5 नर्सरी बाग के साथ-साथ वार्ड नंबर-15-16-17 के वार्ड कार्यालय मैट्रो रोड नियर आडिटोरियम, वार्ड नंबर-18-19-20-21 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-21ए, वार्ड नंबर-22 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-37 वाटर वर्कर्स तथा वार्ड-23-24-25 के वार्ड कार्यालय सूर्या नगर में टीम का गठन किया है जहां के क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म पूरे ब्यौरो सहित जमा करवा सकते है और पूरी जानकारी ले सकते है।
           
इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर-26-27-28-29 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-28 अपोजिट मार्किट तथा वार्ड-30-31-32 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-16 नियर वूमैन हाॅस्टल के पास जाकर भी टीम द्वारा उक्त योजना के फार्म जमा करवा सकते है। इसके अलावा वार्ड नंबर-33-34 के क्षेत्रवासी वार्ड कार्यालय सेक्टर-7 नियर सत्य पैलेस सिनेमा और वार्ड-35-36-37 के क्षेत्रवासी वार्ड कार्यालय सेक्टर-3 वाटर सप्लाई बूस्टिंग पर जाकर एजेन्सी की टीम से सपंर्क कर सकते है। वार्ड नंबर-38-39 और 40 के वार्ड कार्यालय दषहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ में मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी ने टीम का गठन किया हुआ है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोग इसका लाभ उठा सकते है।

Tuesday, 6 June 2017

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय न्यास ने समावेशी भारत अभियान शुरू किया

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय न्यास ने समावेशी भारत अभियान शुरू किया

 नई दिल्ली : 6 जून (National24news) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय न्यास ने प्रमुख साझीदारों के सहयोग से एक सम्मेलन का आयोजन किया। समावेशी भारत पहल : एक समावेशी भारत की दिशा में  सम्मेलन का विषय था “बौद्धिक और विकास संबंधी अपंगता के लिए समावेशी भारत पहल ”। राष्ट्रीय न्यास का समावेशी भारत अभियान विशेष रूप से बौद्धिक और विकास संबंधी दिव्यांगों के लिए है। इसका उद्देश्य ऐसे लोगों को मुख्यधारा में शामिल कराना और सामाजिक जीवन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं शिक्षा, रोजगार और समुदाय के प्रति दृष्टिकोण बदलाव लाना है।

      इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चन्द गहलोत ने किया। इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताब रूडी, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल, नीति आयोग के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेन्ट कॉर्डिनेटर अफानासीव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव एन.एस. कांग, राष्ट्रीय न्यास के अध्यक्ष कमलेश पाण्डे, राष्ट्रीय न्यास के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मुकेश जैन और सामाजिक न्याय और अधिकारिता के मंत्रालय के कई अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर समावेशी भारत पहल पर एक दृष्टिपत्र जारी किया गया और राष्ट्रीय न्यास और उसके सहयोगियों के बीच समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। 

      अपने उद्घाटन भाषण में श्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि हमारा देश सदैव “वसुधैव कटुम्बकम” में विश्वास करता आया है और दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। श्री गहलोत ने कहा कि दिव्यांगजनों को सटीक मार्गदर्शन की आवश्यकता है और राष्ट्रीय न्यास दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय न्यास की सभी दस योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय दिव्यांगजन वित्त विकास निगम के माध्यम से दिव्यांगजनों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देता है और उऩ्हें निर्भर बनाता है । अब दिव्यांगजनों को देश और विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है। दिव्यांगजनों को देशभर में शिविरों के जरिए उपचार और आवश्यक उपकरण उपचार प्रदान किए जा रहे हैं। उनके मंत्रालय ने देशभर में पांच हजार तीन सौ शिविरों का आयोजन किया है जिसमे पांच सौ करोड़ रूपए उपचार और मददगार उपकरण वितरण पर खर्च हुए हैं।

      इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री विजय गोयल ने कहा कि पिछले ओलंपिक खेलों में दिव्यांगजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय ने आगामी ओलंपिक में खेलने वाले सभी दिव्यांगजनों सहित भविष्य के खिलाड़ियों के लिए एक पोर्टल शुरू किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिव्यांगजनों की प्रतिभा को तराशने के लिए उनका मंत्रालय हर संभव मदद करेगा।

      श्री राजीव प्रताब रूडी ने कहा कि दिव्यांगों विशेषरूप से सक्षम व्यक्ति है और उनकी प्रतिभा को कौशल विकास के जरिए निखारा जा सकता है और उनका मंत्रालय इस संबंध में हर संभव सहयोग करेगा।

      नीति आयोग के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि दिव्यांगजन प्रतिभाशाली है और उनमें विशेष योग्याताएं है। इनके समेकित विकास के लिए कई नए कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांगजनों की क्षमताओं को निखरने देना चाहिए ।

      समावेशी भारत पहल दिव्यांगजनों को सामाजिक तानेबाने में अधिकारों का  संरक्षण, बौद्धिक और विकास संबंधी दिव्यांगजनों की सक्रिय भागादारी और समान अवसर देने का एक प्रयास है। समेकित भारत अभियान के तहत तीन मुख्य बिन्दुओं पर ध्यान दिया जा रहा है जोकि समेकित शिक्षा, समेकित रोजगार और समेकित सामुदायिक जीवन हैं।

      समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि विद्यालयों और कॉलेजों को दिव्यांगजनों के लिए समेकित बनाया जा सके। सरकारियों और निजी संस्थानों से जुड़ी संस्थाएं शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत ढांचे को उपयोगी और समेकित बनाने के लिए सभी जरूरी साधन, उपयोगी उपकरण, जरूरी सूचना और सामाजिक सहयोग प्रदान करेगी।

      अभियान के तहत औद्योगिक, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की दो हजार संस्थाएं वर्तमान वित्त वर्ष में दिव्यांगजनों के समेकित रोजगार के लिए जागरूकता फैलाएगीं। समेकित सामुदायिक जीवन के प्रयास को तभी सफल बनाया जा सकता है जब दिव्यांगजन, उनके परिवार और सीविल सोसाइटी संस्थाएं और राज्य सरकार के बीच आपस में सामंजस्य होता है। समेकित भारत अभियान की शुरूआत दिव्यांगजनों के प्रति आमजनों के बीच जागरूकता फैलाना और लोगों को उनके प्रति संवेदनशील बनाने के लिए हुई थी।

      राष्ट्रीय न्यास सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का सांविधिक निकाए है। इसकी स्थापना 1999 के 44वें अधिनियम के तहत स्वलीनता, प्रमस्तिष्क पक्षाघात, मंद और बहुदिव्यांगजनों के कल्याण के लिए की गई थी। राष्ट्रीय न्यास की परिकल्पना का आधार दिव्यांगजनों और उनके परिवारों की क्षमता विकास, समान अवसर प्रदान करना,  अधिकारों की प्राप्ति, दिव्यांगजनों के लिए बेहतर माहौल और समेकित समाज का निर्माण था।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास हेतु “स्किल्स फोर लाइफ, सेव अ लाइफ” अभियान की शुरूआत की

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास हेतु “स्किल्स फोर लाइफ, सेव अ लाइफ” अभियान की शुरूआत की

नई दिल्ली : 6 जून (National24news) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास हेतु स्किल फोर लाइफ, सेव अ लाइफ अभियान की शुरूआत की । इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि भारत जन-सांख्यकीय लाभ की स्थिति में है क्योंकि भारत की 65 फीसदी से अधिक आबादी 35 वर्ष की आयु से नीचे है। सरकार ने इस स्थिति में युवाओं को जरूरी कौशल देकर सतत और समेकित विकास की मजबूत आधारशिला रखना सुनिश्चित किया है। “स्किल्स फोर लाइफ, सेव अ लाइफ” अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में प्रशिक्षित लोगों की गुणवत्ता और संख्या को बढ़ाना है। इस अभियान तहत कई पाठ्यक्रमों को शुरू करने की योजना है। जिसके तहत हैल्थ केयर के क्षेत्र में अलग-अलग योग्यताओं वाले लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा साथ ही आम लोगों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सी.के. मिश्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन की भारत में प्रतिनिधि डॉ. हेंक बेकेडम भी इस अवसर पर मौजूद थे। 

समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि युवाओं के कुशल होने से उन्हें शीघ्र रोजगार मिलता है और इससे देश समृद्ध होगा। श्री नड्डा ने कहा कि इससे युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीदों वास्तविक नौकरियों की उपलब्धता के बीच अंतर कम होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कुशलता से देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती और प्रत्येक क्षेत्र में प्रशिक्षित कुशल मानव संसधान की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर कम होता है। देश में स्वास्थय के क्षेत्र में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यापक संभावनाएं है। ऐसी पाठ्यक्रमों के शुरू होने से स्वास्थ्य क्षेत्र को पर्याप्त प्रशिक्षित कर्मी मिल सकेंगे। 

श्री नड्डा ने बताया कि सभी कोर्सों का पाठ्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान और अखिल भारतीय आर्युविज्ञान नई दिल्ली में तैयार किया है। 
भारत स्वच्छ के प्रयोग से ऊर्जा परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध –हर्षवर्धन

भारत स्वच्छ के प्रयोग से ऊर्जा परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध –हर्षवर्धन


नई दिल्ली : 6 जून (National24news)भारत स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग से अपने देश के ऊर्जा परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात केन्द्रीय विज्ञान और तकनीकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने बीजिंग में “मिशन इनोवेशन चेलेंज ऑन स्मार्ट ग्रिड” सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कही । श्री हर्षवर्धन ने सम्मेलन में भाग ले रहे सभी देशों को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए बधाई दी। 

 डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में स्वच्छ ऊर्जा के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को बढ़ावा मिला है। फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की उपस्थिति में नवम्बर 2015 में अंतरराष्ट्रीय सौर-गठबंधन की शुरूआत की (आईएसए) सौर-ऊर्जा के क्षेत्र में समृद्ध देशों के बीच आपसी सहयोग बढावा देने के लिए इस मंच की शुरूआत हुई। आईएसए में 31 देश शामिल हो चुके हैं।

भारत उम तीन देशों में शामिल है जिसने मिशन इऩोवेशन की शुरूआत में योगदान दिया। यूरोपियन यूनियन सहित मिशऩ इनोवेशन के सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी है।
 पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने की संध्या नाकाबंदी की सरप्राईज चैकिंग

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने की संध्या नाकाबंदी की सरप्राईज चैकिंग

फरीदाबाद :6 जून (National24news) शाम को पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने एन.आई.टी. व सैन्ट्रल जोन में ईवनिंग नाकाबंदी की सरप्राईज चैकिग की। जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त ने स्वयं सैन्ट्रल व एन.आई.टी. जोन में नाका चैक किये। डयूटी पर तैनात सभी थाना प्रबंधक, चौकी ईन्चार्ज को सभी वाहनों की चैकिगं के अलावा अपराधी किस्म के लोगो कि गतिविधियों पर ध्यान रखने के आदेश दिये गये व नाका प्रभारीयों को उचित तरीके से नाका लगाने के दिशा निर्देश दिय। जिनके थाना क्षेत्र में नाकाबंदी निर्देश अनुसार नही मिले उन्हे सख्त हिदायत दी गई। प्रत्येेक नाका पर 6/7 पुलिस कर्मी हाजिर मिले।

           पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह सरप्राईज चैकिंग थी ताकि नाकाबंदी की कमियों का पता लग सके। हर महीने 1/2 सरप्राईज चैकिंग की जायेंगी। क्योकि कुछ अपराधिक तत्व शाम के समय अपराध की फिराक में होते है उसके लिए सडकों पर पुलिस की उपस्थिति होनी जरूरी है।


 नगर निगम सदन की बैठक के मीटिंग हॉल तक जबरन घुसे लोग - समस्याओं को लेकर जमकर की नारेबाजी

नगर निगम सदन की बैठक के मीटिंग हॉल तक जबरन घुसे लोग - समस्याओं को लेकर जमकर की नारेबाजी

फरीदाबाद :6 जून (National24news)  एक तरफ जहाँ नगर निगम सदन की बैठक में विकासकार्यो और समस्याओं को लेकर पार्षद  निगम अधिकारियों को घेरते नज़र आये वहीँ समस्याओं से ग्रस्त वार्ड 5 के लोग जबरन नगर निगम के मीटिंग हॉल के गेट तक जा पहुचे और अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी । यह सभी लोग वार्ड 5 से आये थे ।

जो अपना गुस्सा अपने वार्ड की पार्षद ललिता यादव पर उतार रहे थे । प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से सीवर और नालियों के ओवर फ्लो की समस्या से परेशान चल रहे है लेकिन आज तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ । मजबूरन उन्हें ताप्ती गर्मी में चलकर यहाँ आना पड़ा । महिलाओं का कहना था कि गंदे पानी की निकासी न होने के चलते उनका जनजीवन नरकीय बन चुका है । इसलिए मजबूर होकर उन्हें सदन की बैठक में आकर हंगामा करना पड़ा ।

स्थानीय महिलाये वार्ड नंबर 5 लोगो की नारेबाजी को देखते हुए वार्ड 5 की पार्षद ललिता यादव को मीटिंग छोड़कर बाहर आना पड़ा । जहाँ उन्होंने लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगो ने उनकी एक ना सुनी

एम्बियंस --- पार्षद ललिता यादव - वार्ड 5
ब्लड बैंक मे रक्त एकत्रित करने के लिए  रैडक्रास ने लगाया शिविर

ब्लड बैंक मे रक्त एकत्रित करने के लिए रैडक्रास ने लगाया शिविर


फरीदाबाद :6 जून (National24news) आने वाली भयानक गर्मी मे ब्लड बैंक मे रक्त की कमी ना हो इस बात को ध्यान मे रखते हुये आज जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने रैडक्रास भवन मे रक्तदान षिविर का आयोजन किया। षिविर में डा सविता यादव, रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया, कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण विषेष रुप से उपस्थित थे। इस षिविर मे 55 युनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्षन भाटिया ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया ने षिविर में रक्तदान कर रहें युवकों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नही है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है। 

हगांमेदार रही फरीदाबाद निगम की दूसरी सदन की बैठक

हगांमेदार रही फरीदाबाद निगम की दूसरी सदन की बैठक


फरीदाबाद :6 जून (National24news)  फरीदाबाद नगर निगम सदन की दूसरी बैठक आज निगम सभागार में हगामेंदार रही। बैठक में फरीदाबाद के 40 बार्डों के 40 पार्षद मौजूद रहे है, जो कि नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल, निगम महापौर सुमन बाला औ वरिष्ठ महापौर देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 93 एजेंडों पर जमकर चर्चा हुई जिसमें अहम मुद्दा शहर की सफाई व्यवस्था का रहा है जिसको लेकर विपक्षी और सत्ताधारी पार्षदों का एकमत दिखाई दिया, 

सभी ने मिलकर आवाज उठाते हुए कहा कि वो सोच में है कि फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी की दौड में 88वीं रैंक आखिर कैसे आ गई क्योंकि जमीनी स्तर पर शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चर्मराई हुई है। इसके लिये सदन में फेंसला लिया गया है कि निगम सफाई कर्मचारी अगर अब धरना प्रदर्शन करेंगे तो उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जायेगी और किसी भी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जायेगा। फरीदाबाद में नगर निगम सदन बनने के बाद आज दूसरी बैठक निगम सभागार में आयोजित की गई, जो पूरी तरह हंगामेदार रही, 

फरीदाबाद के 40 बार्डों के 40 पार्षद अपने बार्डो की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवाज उठाते हुए दिखे, बता दें कि इन 40 पार्षदों में लगभग एक तिहाई पार्षद तो सत्ताधारी पार्टी के है जो कि विपक्षियों की अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिये आवाज उठा रहे हैं। बैठक में मुख्यरूप से 93 एजेंडों पर चर्चा हुई। बैठक नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल, निगम महापौर सुमन बाला औ वरिष्ठ महापौर देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।  पार्षदों की माने तो वो सदन की दूसरी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं

 मगर मुद्दे पहली बार और दूसरी बैठक के  एक ही हैं, जमीनी स्तर पर उनके बार्डों में कोई कार्य नहीं हो रहा है, साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो तो हैरान है कि फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी की दौड में 88वां स्थान कैसे आ गया, क्योंकि पूरा शहर गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है, चारो ओर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चर्मराई हुई है, उन्हें लगता है कि 88वीें रैंक अधिकारियों द्वारा बनाई गई फर्जी रैंक है। 

 प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद में लगी पहली स्वच्छ भारत मशीन

प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद में लगी पहली स्वच्छ भारत मशीन

फरीदाबाद :6 जून (National24news)  प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए फरीदाबाद के सेक्टर 15 की मार्केट में हरी भरी धरा फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत मशीन लगाई गई जिसका उद्घाटन उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने किया। प्लास्टिक की बोतलों और थैलियों को रिसायकल करने के लिए फरीदाबाद में ये पहली स्वच्छ भारत मशीन है। इस मौके पर विपुल गोयल ने हरी भरी धरा फाउंडेशन के काम की तारीफ करते हुए कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है ऐसे में ऐसी मशीनें प्लास्टिक से निजात दिलाने में बड़ी मदद कर सकती हैं। 

उन्होने लोगों से प्लास्टिक को बाहर फेंकने की बजाए इस मशीन का इस्तेमाल करने की अपील की। फरीदाबाद में जल्द ही 2 स्वच्छ भारत मशीन और भी लगाई जाएंगी। विपुल गोयल ने इस मौके पर खुद भी मशीन के अंदर प्लास्टिक की बोतल डालकर इसका जायजा लिया । वहीं हरी भरी धरा फाउंडेशन के सीईओ अनिल बाली ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए उनकी संस्था का मकसद है कि प्लास्टिक से होने वाली गंदगी की रोकथाम की जाए। उन्होने कहा कि प्लास्टिक की स्वच्छ भारत मशीन के इस्तेमाल से प्लास्टिक की गंदगी कम होगी जिससे सीवर सिस्टम में रूकावट कम होगी,प्लास्टिक खाने से पशुओं की मौत नहीं होगी,नदी,नाले,नहर प्लास्टिक मुक्त हो जाएंगे और कार्बन उत्सर्जन भी कम हो जाएगा। 

उन्होने कहा कि उनकी फाउंडेशन का देश की 100 स्मार्ट सिटी में 10 हजार स्वच्छ भारत मशीन लगाने का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि सीएसआर के तहत कई उद्योगपति इस अभियान में उनके भागेदार बन रहे हैं और सरकार और जनभागेदारी के साथ उनकी फाउंडेशन प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने को दृढ संकल्प है। उन्होने कहा कि मशीन के माध्यम से होने वाले विज्ञापन का एक हिस्सा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान पर भी खर्च किया जाएगा। उन्होने कहा कि जनहित की इस योजना को लोकलुभावन बनाने के लिए मार्केट के व्यापारियों की मदद से डिस्काउंट कूपन की भी योजना इसमें शामिल है। इस मौके पर मनमोहन गर्ग,भाजपा नेता राजेश नागर,अमित चोपड़ा,चांद चोपड़ा,संजय बत्रा,सुभाष गुप्ता,प्रियंका गर्ग ,हरपाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।