Tuesday 6 June 2017

नगर निगम सदन की बैठक के मीटिंग हॉल तक जबरन घुसे लोग - समस्याओं को लेकर जमकर की नारेबाजी


फरीदाबाद :6 जून (National24news)  एक तरफ जहाँ नगर निगम सदन की बैठक में विकासकार्यो और समस्याओं को लेकर पार्षद  निगम अधिकारियों को घेरते नज़र आये वहीँ समस्याओं से ग्रस्त वार्ड 5 के लोग जबरन नगर निगम के मीटिंग हॉल के गेट तक जा पहुचे और अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी । यह सभी लोग वार्ड 5 से आये थे ।

जो अपना गुस्सा अपने वार्ड की पार्षद ललिता यादव पर उतार रहे थे । प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से सीवर और नालियों के ओवर फ्लो की समस्या से परेशान चल रहे है लेकिन आज तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ । मजबूरन उन्हें ताप्ती गर्मी में चलकर यहाँ आना पड़ा । महिलाओं का कहना था कि गंदे पानी की निकासी न होने के चलते उनका जनजीवन नरकीय बन चुका है । इसलिए मजबूर होकर उन्हें सदन की बैठक में आकर हंगामा करना पड़ा ।

स्थानीय महिलाये वार्ड नंबर 5 लोगो की नारेबाजी को देखते हुए वार्ड 5 की पार्षद ललिता यादव को मीटिंग छोड़कर बाहर आना पड़ा । जहाँ उन्होंने लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगो ने उनकी एक ना सुनी

एम्बियंस --- पार्षद ललिता यादव - वार्ड 5
Share This News

0 comments: