Tuesday, 6 June 2017

ब्लड बैंक मे रक्त एकत्रित करने के लिए रैडक्रास ने लगाया शिविर



फरीदाबाद :6 जून (National24news) आने वाली भयानक गर्मी मे ब्लड बैंक मे रक्त की कमी ना हो इस बात को ध्यान मे रखते हुये आज जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने रैडक्रास भवन मे रक्तदान षिविर का आयोजन किया। षिविर में डा सविता यादव, रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया, कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण विषेष रुप से उपस्थित थे। इस षिविर मे 55 युनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्षन भाटिया ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया ने षिविर में रक्तदान कर रहें युवकों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नही है। युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है। 

Share This News

0 comments: